Gmail का आ गया नया फीचर, अब रिप्लाई करने में नहीं लगेगा समय
Gmail: जीमेल के यूजर्स के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि जीमेल (Gmail) का एक नया और बेहतरीन फीचर आ गया है, जो आपके लंबे ईमेल्स (Emails) का जवाब चुटकियों में देगा और यूजर का लंबा ईमेल टाइप करने की जरूरत भी नहीं होगी। आपको बता दें कि जीमेल ऐप में जेमिनी (Gemini) को एक नया फीचर मिल रहा है, जो यूजर्स को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की सहायता से ईमेल का तुरंत रिप्लाई देने की अनुमति देगा। इस फीचर का नाम कॉन्टेक्स्टुअल स्मार्ट रिप्लाई है। इस फीचर यूजर्स को डिटेल्स रिप्लाई के साथ ईमेल (Email) का जवाब देने की अनुमति देता है। बता दें कि AI ईमेल के कंटेंट को प्रोसेस करता है और कंटेंट के मुताबिक उसका डिटेल रिप्लाई तैयार करता।
ये भी पढ़ेंः ध्यान दीजिये..1 October से बदलने जा रहे ये 6 नियम
कंपनी ने एंड्रॉयड (Android) और आईओएस (iOS) दोनों ही यूजर्स के लिए इस फीचर को रोलआउट करना शुरू कर दिया है। साल 2017 में कंपनी ने स्मार्ट रिप्लाई फीचर को पहली बार पेश किया गया था, लेकिन यह केवल एक शॉर्ट वन-लाइनर रिस्पॉन्स जनरेट करता था। अब कंपनी इसका अपग्रेड वर्जन लेकर आई है। नया फीचर केवल गूगल वर्कस्पेस यूजर्स के लिए ही मौजूद है, और फ्री यूजर्स इसे नहीं देख पाएंगे।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
ईमेल का रिप्लाई करने में समय लगता है,खासकर अगर किसी को रोजाना बहुत सारे ईमेल मिलते हों। गूगल ने सबसे पहले 2017 में स्मार्ट रिप्लाई के साथ इस समस्या को हल कर लिया था, जिसमें मशीन लर्निंग का प्रयोग करके ईमेल के जवाब के तीन ऑप्शन दिखाए गए थे। हालांकि, ये शॉर्ट वन-लाइन वाले रिस्पॉन्स थे, जिनमें अक्सर कोई महत्वपूर्ण जानकारी नहीं होती थी और कई बार यूजर को अलग से जानकारी जोड़ना पड़ता था।
ये भी पढे़ं- Traffic Challan: ज़्यादा चालान वालों की ज़्यादा कटेगी जेब..जानिए कैसे?
गूगल ने एक ब्लॉग पोस्ट (Blog Post) में कॉन्टेक्स्टुअल स्मार्ट रिप्लाई फीचर के बारे में बताया है, जो 2017 में आए स्मार्ट रिप्लाई फीचर का अपग्रेड है। यह गूगल के जेमिनी AI मॉडल का प्रयोग करके कॉन्टेक्स्टुअल रिप्लाई तैयार करता है, जिसे यूजर ईमेल पेज पर जाने के बाद देख सकेंगे। साल 2017 में शुरू किए गए स्मार्ट रिप्लाई की तुलना में, कॉन्टेक्स्टुअल स्मार्ट रिप्लाई फीचर यूजर्स को जेमिनी की सहायता से डिटेल रिस्पॉन्स जनरेट करने में सहायता करता है। जेमिनी ईमेल का एनालिसिस करता है और स्मार्ट रिप्लाई के सुझाव देता है। यूजर को स्क्रीन के निचले भाग में कई रिप्लाई सजेशन मिलेंगे। यूजर को टाइटल और कंटेंट के पहले कुछ शब्द दिखाई देंगे।
एक बार चुने जाने के बाद, AI ईमेल का पूरा रिप्लाई तैयार करेगा जिसमें कई पैराग्राफ होगें और इसमें वह सारी जानकारी होगी जो सेंडर चाह रहा है। फिर इस मैसेज में ज्यादा जानकारी जोड़ने के लिए इसे एडिट भी कर सकेंगे या इसे वैसे ही भेजा जा सकता है।
अभी यह फीचर केवल अंग्रेजी भाषा में ही सपोर्ट करता है। अगर आप भी इस फीचर को यूज करना चाहते हैं, तो इसके लिए भुगतान करना होगा। यह फीचर वर्तमान में गूगल वर्कस्पेस यूजर्स के लिए जेमिनी बिजनेस, एंटरप्राइज, एजुकेशन या एजुकेशन प्रीमियम एड-ऑन के साथ शुरू किया जा रहा है। यह फीचर गूगल वन एआई प्रीमियम सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स के लिए भी उपलब्ध होगा। यह एक ऐप बेस्ड फीचर है और एंड्रॉयड और आईओएस दोनों पर उपलब्ध है।