Haryana

Haryana Election: BJP सरकार ने किया सौतेला व्यवहार: Hooda

Haryana Congress चुनाव 2024 राजनीति
Spread the love

Haryana में Congress के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि BJP सरकार ने सौतेला व्यवहार किया है।

Haryana Election: हरियाणा में कांग्रेस के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा (Bhupendra Hooda) ने विधानसभा चुनाव को लेकर सोनीपत की 3 विधानसभा क्षेत्रों में 11 जनसभाओं (Public Meetings) को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने सोनीपत (Sonipat) की जनता को अपना न समझते हुए उनके साथ सौतेला व्यवहार किया है। बीजेपी पार्टी के दस सालों के शासन के दौरान विकास कार्य ठप हो गए। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि जब प्रदेश में में कांग्रेस (Congress) की सरकार थी, तो सोनीपत जिला और पूरा राज्य विकास कार्यों में आगे बढ़ा था। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Haryana Election: Congress का मेनिफेस्टो जारी, कई बड़े वादें, पढ़िए खबर

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

कांग्रेस के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा (Bhupendra Hooda) ने कहा कि कांग्रेस की सरकार के दौरान सोनीपत में मेडिकल कॉलेज, महिला विश्वविद्यालय, राजीव गांधी शिक्षा नगर, राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी उद्यमिता और प्रबंधन संस्थान और चौधरी छोटूराम सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज जैसे संस्थानों की स्थापना की गई थी।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस (Congress) की सरकार के दौरान राज्य में उद्योगों ने गति पकड़ी थी और हजारों लोगों को नौकरी का मौका मिला था। बीजेपी ने सोनीपत की जनता से वोट तो लिए, लेकिन 10 सालों में उनके लिए कोई विकास कार्य नहीं किया।

नेता भूपेंद्र हुड्डा (Bhupendra Hooda) ने बीजेपी को निशाना बनाते हुए कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में मंजूर हुई रेल कोच फैक्ट्री को भी बीजेपी की सरकार ने रद्द कर दिया था। इस जनसभा के दौरान सोनीपत के सांसद सतपाल ब्रह्मचारी (Satpal Brahmachari) भी उनके साथ मौजूद थे। जनसभा को संबोधित करते हुए ब्रह्मचारी ने कहा कि अगर हरियाणा को फिर से नंबर वन बनाना है, तो कांग्रेस के हर उम्मीदवार को जिताकर कांग्रेस की सरकार बनाएं।

ये भी पढ़ेः Haryana Election: 90 सीटों के लिए 1031 उम्मीदवार मैदान में

झूठे वादों पर बनी बीजेपी की सरकार: नेता हुड्डा

पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा (Bhupendra Hooda) ने कहा कि बीजेपी झूठे वादों पर अपनी सरकार चला रही है। बीजेपी साल 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का झूठ बोलकर सत्ता में आई थी, लेकिन आय दोगुनी करना तो दूर की बात, बल्कि किसानों की लागत दोगुनी कर दी गई। कृषि उपकरणों पर भी टैक्स लगा दिया गया।

उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी सरकार के तानाशाही रवैये के कारण किसान आंदोलन में 750 किसान शहीद हो गए। हरियाणा उनके शहादतों को कभी नहीं भूलेगा और चुनाव में बीजेपी को सत्ता से बाहर करने का काम करेगा।