Punjab

Punjab: पंचायती चुनाव की तारीख आई सामने, जानिए कब होगा चुनाव

पंजाब
Spread the love

पंजाब में पंचायती चुनावों की तारीखों का ऐलान हो गया है।

Punjab News: पंजाब में पंचायती चुनावों (Panchayat Elections) की तारीखों का ऐलान हो गया है। ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग (Panchayat Department) ने अधिसूचना जारी कर इसकी मंजूरी दे दी है। यह चुनाव अक्टूबर (October) में होंगे। जल्द ही राज्य चुनाव आयोग चुनाव का पूरा शेड्यूल जारी करेगा। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: FHANA के 600 करोड़ के बकाये का दावा झूठा: डॉ बलबीर सिंह

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

सरकारी सूत्रों की मानें तो यह चुनाव 14 अक्टूबर से लेकर 20 अक्टूबर के बीच में होंगे। ग्रामीण विकास और पंचायत विभाग की तरफ से गत दिनों पंचायत चुनाव के लिए फाइल मुख्यमंत्री के पास भेजी थी। जिसे सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Maan) की तरफ से हरी झंडी दे दी गई है।

राज्य सरकार के कानूनी और वैधानिक मामलों के विभाग के प्रमुख सचिव ने 16 सितंबर को इस बारे में नोटिफिकेशन जारी कर दिया था। वहीं, अब ग्रामीण विकास विभाग की तरफ से प्रक्रिया शुरू किए जाने से साफ हो गया कि चुनाव 20 अक्तूबर से पहले होंगे।

ये भी पढ़ेः पंजाब के इस शहर में BMW का बनेगा स्पेयर पार्ट्स, CM Mann ने दी जानकारी

बता दें कि 150 पंचायत समितियों (Panchayat Committees) और 23 जिला परिषदों के चुनाव बाद में होंगे, जबकि लुधियाना, जालंधर, अमृतसर, पटियाला और फगवाड़ा नगर निगमों के चुनाव सबसे अंत में होंगे। विधानसभा ने हाल ही में राज्य सरकार को पंजाब पंचायत चुनाव नियमों और पंजाब पंचायती राज अधिनियम में संशोधन करने की मंजूरी दी है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी व्यक्ति पार्टी के चुनाव चिह्न पर चुनाव नहीं लड़ सके और सरकार को वार्डों के आरक्षण के लिए रोस्टर बदलने का अधिकार भी दिया जा सके। राज्यपाल ने पहले ही इन संशोधनों को मंजूरी दे दी है।