Haryana Election: हरियाणा के विधानसभा चुनाव (Haryana Election) में नामांकन का दौर खत्म हो चुका है। बीजेपी-कांग्रेस (BJP-Congress) और आम आदमी पार्टी (AAP) सहित अन्य राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल कर दिए हैं और चुनाव प्रचार में जुट गए है। कुरूक्षेत्र जिले की लाडवा सीट (Ladwa Seat) से चुनाव लड़े रहे भाजपा प्रत्याशी नायब सिंह सैनी (BJP candidate Naib Singh Saini) के पास कितनी संपत्ति है और उन्होंने क्या पढ़ाई की है? आईए जानते हैं।
हरियाणा विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के हलफनामे के मुताबिक, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Chief Minister Naib Singh Saini) के पास 1,75,000 कैश (Cash) है, जबकि उनकी पत्नी सुमन सैनी (Suman Saini) के पास 1,40,000 रुपए कैश (Cash) है।
ये भी पढ़ेंः Haryana: सैनी ने 52 दिन पहले क्यों भंग की Haryana Assembly?
नारायणगढ़ के केनरा बैंक (Canara Bank) में नायब सैनी (Naib Saini) के अकाउंट में 13,69,535 रुपए, दूसरे बैंक अकाउंट में 12,33,008, कुरुक्षेत्र के बैंक अकाउंट में 82,363, अंबाला नारायणगढ़ के PNB अकाउंट में 1,30,370, पार्लियामेंट हाउस ब्रांच, SBI दिल्ली में 7,274 और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI), करनाल में उनके बैंक अकाउंट में 18,016 रुपए हैं। नायब सिंह सैनी के PPF अकाउंट में 8,85,592 रुपए हैं। सुमन सैनी के नाम जो चार बैंक अकाउंट हैं, उनमें क्रमशः 79,253, 2,657, 8,302 और 5000 रुपए हैं।
हलफनामे के मुताबिक, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Chief Minister Naib Singh Saini) के पास दो इनोवा (Innova) और एक क्वालिस (Qualis) गाड़ी है। जिसकी कीमत क्रमशः 17 लाख, 2.5 लाख और 50 हजार रुपए है। हालांकि, उनकी पत्नी के पास कोई वाहन नहीं है। सीएम नायब सैनी (CM Naib Saini) के पास 30 ग्राम सोने के जेवरात हैं। जिनकी कीमत 2 लाख है। सुमन सैनी के पास 100 ग्राम सोने की ज्वैलरी हैं और इसकी कुल कीमत 6.50 लाख रुपए है।
मुख्यमंत्री सैनी के पास अंबाला जिले के नारायणगढ़ के गांव मिर्जापुर माजरा में 2 एकड़ 1 कैनाल जमीन है। जिसकी कीमत 65 लाख रुपए है, जबकि उनकी पत्नी के पास कोई जमीन नहीं है। दोनों के पास ही कोई कॉमर्शियल बिल्डिंग (Commercial Building) नहीं है। सीएम सैनी के पास नारायणगढ़ के गांव मिर्जापुर माजरा में मकान है और पंचकूला के सेक्टर 4 में भी मकान है। गांव का मकान 5420 स्क्वायर फीट में और पंचकूला का मकान 300 स्क्वायर मीटर में है। सुमन सैनी के पास 6 मरला, 5 मरला और 5 मरले के तीन प्लॉट हैं। सीएम सैनी के पास 63,83,136 रुपए और उनकी पत्नी के पास 8,85,214 रुपए की चल संपत्ति है।
ये भी पढ़ेंः Haryana Election: AAP से नहीं बनी बात, तो Congress ने इस पार्टी से मिलाया हाथ!
हलफनामे के मुताबिक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने साल 2010 में मेरठ की चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी (Chaudhary Charan Singh University) से LLB की डिग्री ली है।