CM Bhajanlal Sharma ने किया ऐलान, बोले ला रहे हैं वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट पॉलिसी
Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने बड़ा ऐलान कर दिया है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि राजस्थान सरकार प्रदेश के सभी जिलो को एक्सपोर्ट हब (Export Hub) बनाने की दिशा में काम कर रही है। इसके लिए हम वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (One District One Product) पॉलिसी पर तेजी से काम कर रहे हैं। साथ ही एक्सपोर्ट प्रमोशन पॉलिसी भी सरकार लाएगी। इससे प्रदेश के प्रोडक्ट ज्यादा से ज्यादा एक्सपोर्ट होंगे। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा महिंद्रा वर्ल्ड सिटी (Mahindra World City) में विप्रो चेयरमैन अजीम प्रेमजी की मौजूदगी में हाइड्रोलिक प्लांट के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। बता दें कि विप्रो ने राजस्थान सरकार के साथ हुए एमओयू के तहत उत्तर भारत का पहला हाइड्रोलिक प्लांट जयपुर में स्थापित किया है।
ये भी पढे़ंः CM Mohan Yadav का मदरसों को चेतावनी, बोले- ये किया तो रद्द होगी मान्यता
सीएम भजन लाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने इस दौरान कहा कि हम उद्योग नीति 2024 लेकर आए हैं। इससे प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा निवेश होगा और रोजगार के अवसर बढ़े। वहीं, लॉजिस्टिक इको सिस्टम को विकसित करने और सप्लाई चैन विकसित करने के लिए हम राजस्थान वेयर हाउस और लॉजिस्टिक्स पॉलिसी भी लाने वाले हैं।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
उद्योगों को किसी प्रकार की कोई कमी नहीं होने देंगे-सीएम भजन लाल
सीएम शर्मा ने आगे बताया कि प्रदेश में औद्योगिक इकाइयों को पॉवर सप्लाई की कोई कमी न हो। इसके इसके लिए हमने ऊर्जा क्षेत्र में 2 लाख 24 हजार करोड़ के समझौते किए हैं। उद्योगों की उनकी मांग के अनुरूप बिजली, पानी और जमीन भी मिलेगी।
मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि पहले भी आपको लोग ऐसा कहते रहे होंगे, लेकिन किसी ने किया नहीं। हमारा काम सिंगल विंडो के आधार पर होगा। हमने राजस्थान में पहले से ही निवेश के क्षेत्र चिह्नित किए हैं। कौनसा क्षेत्र किस बिजनेस के लिए उपयुक्त होगा, वहां कौनसा प्लांट लगाने से निवेशक और स्थानीय लोगों को लाभ होगा। इसको भी हमनें सुनिश्चित कर लिया है।
सीएम ने कहा कि हम अपनी सरकार के पहले ही साल में राजस्थान में निवेश को बढ़ावा देने के लिए 9 से 11 दिसंबर तक जयपुर में राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट आयोजित करने जा रहे हैं। मैं उसके लिए आप सभी को और आपके मित्रों को जो उद्योग के क्षेत्र में राजस्थान में काम करना चाहते हैं। उन सभी को राजस्थान में आमंत्रित करता हूं।
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: उत्तराखंड में दंगाईयों की ख़ैर नहीं..CM Dhami ने दिए सख्त एक्शन के संकेत
53 हजार किलोमीटर लंबा सड़क नेटवर्क होगा तैयार
मुख्यमंभी भजन लाल शर्मा के मुताबिक प्रदेश में आधारभूत ढांचे को मजबूत करने की दिशा में भी राजस्थान सरकार काम कर रही है। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे राजस्थान से होकर गुजरने से दिल्ली एनसीआर और मुंबई जैसे बड़े बाजारों से प्रदेश की कनेक्टिविटी बढ़ी है। उन्होंने कहा कि हम राज्य में सड़कों के निर्माण और विस्तार पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। हम 5 साल में 53 हजार किलोमीटर लंबा सड़क नेटवर्क तैयार करेंगे। इसके साथ ही 2750 किलोमीटर से ज्यादा लंबाई के 6 ग्रीन एक्सप्रेस-वे भी विकसित कर रहे हैं। राजस्थान से गुजरने वाला वेस्ट एंड ट्रेड कॉरिडोर पूरी तरह शुरू होने से उद्योग को नई रफ्तार मिलेगी।