Greater Noida West की इस सोसायटी के बाज़ार पर बवाल की खबर है।
Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी महागुन मंत्रा (Mahagun Mantra) के सामने सड़क पर कल शाम करीब 6 बजे अचानक साप्ताहिक बाजार सजने लगी। सोसाइटी के सामने सर्विस रोड पर दोनों तरफ से बाजार लगने से रास्ता सकरा व भीड़ होने लगी। रात 10 बजे तक लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा।
ये भी पढ़ेः Noida: Jewar Airport के पास प्लॉट का आवेदन करने वाले बुरे फंसे!
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
कुछ निवासियों व सुरक्षा गार्डों ने दुकानदारों को सोसाइटी के सर्विस रोड पर साप्ताहिक बाजार लगाने से मना किया तो वे कुछ लोगों को बुला लाए निवासियों ने उन लोगों से पूछा कि आप कौन हैं तो उन्होंने बताया कि वे लोकल हैं और साप्ताहिक बाजार लगवाने के ठेकेदार हैं। उनसे पूछा गया कि आपको यहां बाजार लगवाने कि अनुमति किसने दी तो हेकड़ी पर उतर गये।
वहीं कुछ लोगों ने ट्वीट कर मामले का संज्ञान लेकर पुलिस कमिश्नर नोएडा व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से साप्ताहिक बाजार तत्काल बन्द कराने का निवेदन किया लेकिन कार्यवाही नहीं होने से निवासियों में रोष है।
ये भी पढ़ेः World IHF Hapkido Championship: India के जयंत को गोल्ड, ग्रेटर नोएडा वेस्ट के युगदीप को सिल्वर
बता दें कि सोसाइटी के मोहित चोपड़ा, सुमन कुमार झा, राजेश गुप्ता, के एम चौबे, अमरनाथ तिवारी, देवेंद्र जाखड़, अरुन बडोला ने प्रशासन मांग कि है कि आगामी मंगलवार को लगने वाली साप्ताहिक बाजार को लगने से पहले रोक दिया जाए जिससे किसी प्रकार का टकराव निवासियों व दुकानदारों में न हो सके।