Nepal में हुआ बड़ा हादसा, पढ़िए पूरी खबर
Kathmandu: नेपाल (Nepal) की राजधानी काठमांडू से बड़ी और दर्दनाक खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि काठमांडू (Kathmandu) में यात्रियों को लेकर जा रहा एक विमान क्रैश हो गया है। सौर्य एयरलाइंस का एक विमान काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (टीआईए) पर उड़ान भरने के दौरान क्रैश हो गया। टीआईए के प्रवक्ता प्रेमनाथ ठाकुर ने कहा कि पोखरा जा रहे विमान में विमान चालक दल सहित उन्नीस लोग सवार थे, जो सुबह करीब 11 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पुलिस और अग्निशमन कर्मी दुर्घटनास्थल पर बचाव अभियान चला रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः Bijli Bill: महंगे बिजली बिल से मिलेगा छुटकारा..लेकिन करना होगा ये ज़रूरी काम
हादसे के बाद पूरे एरिया में धुआं छाया हुआ है। घटनास्थल से सामने आई तस्वीरों में धुएं का गुबार उठता दिख रहा है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, दुर्घटनास्थल से पांच शव बरामद किए गए हैं। प्लेन के कैप्टन एमआर शाक्य को घायल हालत में अस्पताल ले जाया गया है। मरने वालों की संख्या और ज्यादा बढ़ने की आशंका है।
कई फ्लाइट्स डायवर्ट हुईं
इस हादसे के बाद एहतियात बरतते हुए त्रिभुवन एयरपोर्ट पर लैंड होने वाले विमानों की लैंडिंग को लखनऊ और कोलकाता की तरफ डाइवर्ट कर दिया गया है।