Noida Electronic City घूम आइए, मन हो जाएगा प्रसन्न
Noida News: अगर आप भी दिल्ली-NCR में रहते हैं तो आस पास घूमने की बहुत सारी जगहों के बारे में खूब सुना होगा। कोई स्थान अपनी मार्केट के लिए जाना जाता जैसे नोएडा सेक्टर 18 अट्टा बाजार (Atta Bazar) तो कोई अपने लैंडमार्क के लिए फेमस है, जैसे रजनीगंधा चौक। लेकिन शायद ही आपने नोएडा Electronic City (Noida Electronic City) के बारे में सुना हो, जो नोएडा मेट्रो ब्लू लाइन (Noida Metro Blue Line) में सबसे लास्ट स्टेशन है। शायद नोएडा Electronic City अभी उतनी ज्यादा फेमस नहीं है। लोगों को लगता था कि यह जगह सूनसान और वीरान सी होगी। यहां किसी भी तरह का विकास नहीं हुआ होगा। लेकिन सच्चाई इससे बिलकुल अलग है। नोएडा Electronic City में घर होने के अलावा कई इंडस्ट्रियल एरिया भी हैं, जिस कारण से यह जगह अब थोड़ी लोगों से भरी रहने लगी है। चलिए आपको इस प्लेस के बारे में और आसपास की जगह के बारे में हम विस्तार से जानकारी देते हैं..
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें।
ये भी पढ़ेंः Noida के इस ATM से निकल रहा है पानी..पढ़िए क्या है पूरी कहानी
टेक्निकल हब के रूप में है ये शहर
नोएडा जो दिल्ली की बढ़ती आबादी और बढ़ते इंडस्ट्रियल को संभालने का काम कर रहा है। यहां दिल्ली-गुरुग्राम के लोग काम काज को देखने आते हैं और बहुत सारे लोग तो यहां अपने बिजनेस भी खोल रखे हैं। 1970 के दशक में जन्मे इस शहर ने तब से लेकर अब तक काफी तेजी से विकास किया है। पहले यह एक इंडस्ट्रियल कॉलोनी थी, लेकिन आज ये एक शहर जैसा हो गया है। जहां देश की कुछ सबसे बड़ी IT और इलेक्ट्रॉनिक कंपनियां मौजूद हैं।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida से दिल्ली जाने वाले सावधान! कटेगा 11 हजार रुपए का Challan
जानिए इलेक्ट्रॉनिक सिटी के आसपास घूमने की बेस्ट जगह
वर्ल्ड ऑफ वंडर
अगर आप नोएडा में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपको लिए वर्ल्ड ऑफ वंडर (World Of Wonder) बेस्ट जगह है। यहां बच्चों के घूमने के लिए काफी कुछ है, एक मजेदार पार्क भी यहां है, जिसमें एक से एक एडवेंचर राइड्स देखी जा सकती हैं। धांसू राइड्स के साथ ही, वॉटर राइड्स, और एंटरटेनमेंट राइड्स भी यहां काफी मेजदार हैं।
बोटैनिकल गार्डन ऑफ इंडियन रिपब्लिक
नोएडा सेक्टर 38A में स्तिथ, इंडियन रिपब्लिक का बोटैनिकल गार्डन (Botanical Garden of Indian Republic) में हरियाली ही हरियाली है, जहां आपको तरह-तरह के पेड़-पौधे और फूलों के बगीचे दिखाई देंगे। ये जगह टहलने, पिकनिक मनाने और फोटो खींचने के लिए एकदम परफेक्ट है।
नोएडा गोल्फ कोर्स
अगर आप भी गोल्फ के दीवाने हो तो नोएडा गोल्फ कोर्स आपको जरूर जाना चाहिए। इसमें 18-होल का चैंपियनशिप कोर्स है, जो हर तरह के खिलाड़ी को खुश करने के लिए बढ़िया है।
DLF मॉल ऑफ इंडिया
शॉपिंग के शौकीन लोगों के लिए सबसे बेस्ट प्लेट है DLF मॉल ऑफ इंडिया।। रिटेल स्पेस के मामले में भारत का सबसे बड़ा मॉल, इस कॉम्प्लेक्स में ढेर सारे रिटेल आउटलेट्स, एंटरटेनमेंट जोन, फाइन डाइनिंग रेस्तरां और एक मल्टीप्लेक्स सिनेमा देखा जा सकता है।
ISKCON नोएडा
अगर आप फैमिली के साथ नोएडा की सबसे बेस्ट जगह जाना चाहते हैं तो आपको सेक्टर 33 में स्थित ISKCON मंदिर जाना चाहिए। यह मंदिर भगवान श्री कृष्ण को समर्पित है, जहां लोग मेडिटेशन, प्रेयर और स्पिरिचुअल चीजों में शामिल होने के लिए आते हैं।