राज्य सरकार सभी मांगों पर गौर कर रही है: CM
Punjab News: पंजाब के शंभू बॉर्डर पर लगभग साढ़े 4 महीने से किसान (Farmer) धरना दे रहे हैं। वहीं मंगलवार को पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने किसान संगठनों के साथ बैठक कर धरना (Protest) खत्म करने की अपील की। सीएम ने कहा कि किसानों की मांग से भी और कई बड़ी समस्याएं हैं। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः पंजाब पुलिस पंजाब को सुरक्षित राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध:DGP गौरव यादव
पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने साढ़े 4 महीने से सभी फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) देने की मांग को लेकर शंभू बॉर्डर पर नेशनल हाईवे को जाम करके धरने पर बैठे किसानों से कहा है कि वे अब धरने को समाप्त कर दें। इससे पंजाब को काफी नुकसान हो रहा है।
उन्होंने यह भी कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price) से भी भी कई बड़े मसले हैं। इसमें गिरता भूजल भी शामिल है। अगर हमारे पास पानी ही नहीं रहा तो किसानी कैसे रहेगी? निवेश कैसे होगा और इंडस्ट्री कैसे आएगी।
किसानों ने भी रखी ये शर्त
मुख्यमंत्री ने किसानों से कहा है कि फसलों पर एमएसपी (MSP) की गारंटी एक बड़ा मुद्दा है लेकिन उससे भी बड़ा मुद्दा पंजाब के भूजल को बचाना है। इस पर भाकियू के प्रधान जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि हमारी लड़ाई पंजाब सरकार से नहीं, केंद्र सरकार से है।
उन्होंने कहा हमें दिल्ली कूच करने की इजाजत दिलाएं या फिर केंद्र सरकार के साथ हमारी बातचीत फिर से शुरू करवाएं। इससे पहले किसान धरना समाप्त नहीं करेंगे। मुख्यमंत्री ने उन्हें भरोसा दिया कि वह केंद्र सरकार के साथ बातचीत फिर से शुरू करवाने में सहयोग करेंगे।
पंजाब के कृषि मंत्री के साथ की बैठक
सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने बताया कि कल ही केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) के साथ पंजाब के कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां की बैठक है। उसमें भी आपकी बात रखी जाएगी और बातचीत फिर से शुरू करवाई जाएगी। भाकियू नेता तेजवीर सिंह ने भी इसकी पुष्टि भी की है।
गौरतलब है कि संसदीय चुनाव से पहले फरवरी माह से धरने पर बैठे किसान संगठनों के साथ केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा, खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री पीयूष गोयल आदि के साथ छह बैठकें हुई थीं।
इसमें वे गेहूं, धान आदि के अलावा 5 अन्य फसलों पर भी एमसएपी देने को तैयार थे लेकिन किसान संगठन सभी 23 फसलों पर एमएसपी की खरीद गारंटी चाहते थे।
ये भी पढ़ेः जालंधर उपचुनाव से पहले बढ़ा AAP का कुनबा..CM मान के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने थामा AAP का हाथ
पंजाब को धरने के कारण काफी हो रहा नुकसानः सीएम मान
सीएम ने किसानों से यह कहा कि पंजाब को धरने के कारण काफी नुकसान हो रहा है। आम लोगों को भी अपने कामकाज करवाने में दिक्कतें आ रही है। इसका असर पंजाब में निवेश पर भी पड़ रहा है। हम इन मसलों पर भी विचार करने की जरूरत है।
इस मौके पर मुख्यमंत्री के विशेष मुख्य सचिव वीके सिंह, डीजीपी गौरव यादव, एडीजीपी इंटेलिजेंस जसकरण सिंह और किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल, मनजीत सिंह राय, सुखजीत सिंह हरदो झंडे, काका सिंह कोटड़ा आदि मौजूद थे।