Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी (Gaur City) से बड़ी और हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि गौर सिटी-1 सोसायटी के छठे एवेन्यू में नशे में पांच से छह लड़कों ने बवाल किया। युवक तेज रफ्तार गाड़ी लेकर एवेन्यू (Avenue) के अंदर आए और ओपन पार्किंग एरिया में खूब गाड़ी दौड़ाई। इससे ओपन एरिया में घूम रहे कई लोग काफी डर गए और बाल-बाल बचे। एग्जिट गेट पर सुरक्षा गार्ड और अपार्टमेंट ओनर्स असोसिएशन (AOA) के सदस्यों के रोकने की कोशिश की तो युवकों ने उनसे अभद्रता की। युवकों की गाड़ी में सिगरेट और शराब की बोतल रखी थी। इसकी शिकायत एओए ने गौड़ सिटी चौकी में की। पुलिस ने युवकों की गाड़ी को सीज कर चार युवकों का चालान कर दिया है।
ये भी पढे़ंः नोएडा वालों के लिए मुसीबत..12 जगहों पर बाइक और कार के लिए चुकानी होगी पार्किंग
एओए अध्यक्ष अश्विनी सिंह ने बताया कि घटना रात करीब 9:50 बजे की है। एक कार तेज गानों की आवाज के साथ काफी स्पीड में आती है। कार में 4-5 युवक सवार थे। सोसायटी के मुख्य गेट पर कार चला रहे युवक ने बी टावर के मकान नंबर 814 का पता बताते हुए अंदर जाने को बोला। गार्ड ने मुख्य गेट से अंदर जाने को कहा तो कार चालक ने गाड़ी ओपन एरिया की पार्किंग में तेजी से कार दौड़ा दी। घटना के वक्त कई बच्चे और महिलाएं टहल रही थीं। एक बच्चा कार की चपेट में आने से बाल बाल बचा। जिसपर अभिभावक ने एओए से शिकायत की।
ये भी पढ़ेंः नोएडा में लगेगी गौतमबुद्ध की 75 फीट ऊंची प्रतिमा..जानिए कहां होगी स्थापित?
इसके बाद सभी लोग युवकों की कार के पीछे बेसमेंट में पहुंचे और वहां उनसे रोककर पूछताछ करने लगे। आरोप है कि कार में बैठे काली टी शर्ट पहने युवक ने अभद्रता की और कार को तेजी से बाहर निकालने लगा। इसी बीच गार्ड ने मुख्य गेट बंद कर कार की चाबी निकाल खींच ली। एक से डेढ़ घंटे तक युवकों ने जमकर हंगामा किया और लोगों से गाली गलौज की। जिसके बाद पुलिस को बुलाना पड़ा।
एओए अध्यक्ष ने आगे कहा कि 814 नंबर फ्लैट को युवकों ने खुद का बताया था। इस पर युवकों को नोटिस भी दिया जाएगा। अगर वे किराये पर हैं तो फ्लैट खाली कराया जाएगा। वहीं गौड़ सिटी चौकी इंचार्ज ने बताया कि नशे में सोसायटी में गाड़ी दौड़ाने की शिकायत मिली थी। गाड़ी सीज कर चार युवकों का नशे में ड्राइव करने पर चालान काटा गया है। सभी युवक सोसायटी के ही रहने वाले हैं।