Rahul Gandhi: देश में इन दिनों सियासी पारा चरम पर है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बयान को लेकर खूब हंगामा हुआ। लेकिन, मंगलवार को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को बड़ा झटका लग गया है। लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान सांसद राहुल गांधी के दिए गए बयान के कई हिस्सों को रिकॉर्ड नहीं किया गया है। आपको बता दें कि राहुल ने हिंदुओं को लेकर भी ऐसा बयान दिया था जिससे पीएम मोदी को भी खड़े होकर उन्हें जवाब देना पड़ा था।
ये भी पढे़ंः Akhilesh Yadav Birthday: CM योगी ने अखिलेश यादव को ख़ास अंदाज़ में दी बधाई
जानिए किन बयानों को रिकार्ड से हटाया गया
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने हिन्दुओं को लेकर बड़ा बयान दिया था उसे रिकॉर्ड से हटा दिया गया है। इसके साथ ही उनके हिन्दू धर्म के ठेके वाले बयान को भी भी रिकार्ड नहीं किया गया है। इसके साथ ही अग्निवीर को पीएम से जोड़ने वाले बयान को भी रिकॉर्ड नहीं किया गया है। वहीं, लोकसभा में राहुल ने संविधान को लेकर बयान दिया था इसे भी संसद के रिकॉर्ड में नहीं रखा गया है। राहुल ने अपने भाषण के दौरान हिंदुओं को लेकर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने सत्ता पक्ष के हिन्दू ना होने का दावा किया था। राहुल के इस बयान को भी रिकॉर्ड नहीं किया गया है। साथ ही राहुल ने बीजेपी पर नफरत फैलाने की बात कही। राहुल के इस बयान को भी रिकॉर्ड से हटा दिया गया है।
जानिए क्या कहा पीएम मोदी ने
लोकसभा में राहुल गांधी की बयानबाजी के के दौरान ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद अपनी कुर्सी से उठे और राहुल गांधा को खूब फटकार लगाई। पीएम मोदी (PM Modi) ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि पूरे हिंदू समुदाय को हिंसक कहना बहुत गंभीर मामला है। पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा था कि लोकतंत्र और संविधान ने मुझे सिखाया है कि मुझे विपक्ष के नेता को गंभीरता से लेना चाहिए।
क्या बोले राहुल गांधी
अपने भाषण के हटाए गए अंशों को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी की दुनिया में सच्चाई को मिटाया जा सकता है लेकिन हकीकत में सच्चाई को मिटाना संभव नहीं है। जो मैंने कहा और जो मुझे कहना था मैंने कह दिया, वह सच्चाई है, अब उन्हें जो मिटाना है मिटाएं।
भगवान शिव की तस्वीर सदन में दिखाई
आपको बता दें कि नेता प्रतिपक्ष ने सदन में भगवान शिव की तस्वीर दिखाई। राहुल ने इस दौरान कहा कि शंकर भगवान से सच, साहस और अहिंसा की प्रेरणा मिलती है। राहुल का कहना था कि, भगवान शिव कहते हैं कि डरो मत, डराओ मत। उन्होंने भगवान शिव की अभय मुद्रा का उल्लेख करते हुए कहा कि इस मुद्रा का उल्लेख इस्लाम, सिख, ईसाई, बौद्ध और जैन, सभी धर्मों में मिलता है।
ये भी पढे़ंः दंड के स्थान पर न्याय को प्राथमिकता देने वाला कानून देशभर में लागू: CM साय
राहुल पर बरसे बीजेपी अध्यक्ष
संसद में राहुल गांधी कि विवादित बयान को लेकर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने ट्वीट कर अपनी बात कही है। बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि पहला दिन, सबसे खराब प्रदर्शन! झूठ + हिंदू घृणा = संसद में राहुल गांधी जी। नड्डा ने आगे लिखा कि तीसरी बार असफल हुए नेता प्रतिपक्ष को उत्तेजित, दोषपूर्ण तर्क करने की आदत हो गई है। नड्डा ने आगे कहा कि उनके आज के भाषण से पता चला है कि न तो उन्होंने 2024 के जनादेश को समझा है (उनकी लगातार तीसरी हार) और न ही उनमें कोई विनम्रता है।
केंद्रीय मंत्री नड्डा ने कहा कि राहुल गांधी जी को सभी हिंदुओं को हिंसक कहने के लिए तुरंत उनसे माफ़ी मांग लेनी चाहिए। यह वही व्यक्ति है जो विदेशी राजनयिकों से कह रहा था कि हिंदू आतंकवादी हैं। हिंदुओं के प्रति यह अंतर्निहित नफरत बंद करनी चाहिए। विपक्ष के नेता ने हमारे मेहनती किसानों और बहादुर सशस्त्र बलों से जुड़े मामलों सहित कई मामलों में झूठ बोला है।
आपको बता दें कि सोमवार को राहुल गांधी सदम में खूब बरसे। लोकसभा में राहुल गांधी की जब बारी आई तो जमकर बोले। इतना बोले कि संसद में हंगामा ही मच गया। वह अग्निवीर से लेकर हिंदुत्व को लेकर मोदी सरकार पर डेढ़ घंटे तक बरसते रहे।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राहुल के इस बयान को लेकर कहा कि राहुल गांधी ने अपने निंदनीय बयान से भारत माता की आत्मा को लहूलुहान करने का काम किया है। इसके लिए उन्हें दुनियाभर में फैले करोड़ों हिंदुओं से माफी मांगनी चाहिए। हम लोग यह मानते थे कि हो सकता है कि नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद राहुल गांधी परिपक्व होंगे, लेकिन खेद होता है कि उनका बयान अभी बचकाने से उबर नहीं पाया है। एक अपरिपक्व बुद्धि का व्यक्ति ही इस प्रकार का बयान देगा।