Punjab News: पंजाब सीएम भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार (Punjab Government) द्वारा एक और मील का पत्थर स्थापित करते हुए पहली बार राज्य की लीची (Lychee) को विदेशों में निर्यात करना शुरू कर दिया गया है। बागवानी विभाग द्वारा कृषि व प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (Apeda) के सहयोग से राज्य के नीम-पहाड़ी जिलों पठानकोट, गुरदासपुर और होशियारपुर की लीची की पहली खेप को बागवानी मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा (Chetan Singh Jodamajra) ने ऑनलाइन विधि से हरी झंडी देकर इंग्लैंड के लिए रवाना किया।
ये भी पढ़ेः पंजाब के CM मान का बड़ा फैसला.. हर DC ऑफिस में होगी CM विंडो
मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा (Chetan Singh Jodamajra) ने बताया कि पंजाब में कुल 3250 हैक्टेयर क्षेत्र में लीची की खेती की जाती है और इसका उत्पादन लगभग 13000 मीट्रिक टन होता है। उन्होंने कहा कि पठानकोट, गुरदासपुर और होशियारपुर ज़िलों में लीची के लिए अनुकूल वातावरण होने के कारण यहां की लीची का प्राकृतिक गहरा लाल रंग है और मिठास अन्य राज्यों की तुलना में बहुत अच्छी है।
बागवानी मंत्री ने कहा कि लीची की पहली खेप इंग्लैंड (यू.के) को निर्यात की जा रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के विशेष प्रयासों से लीची बागवान निर्यात के जरिए अधिक मुनाफा कमा सकेंगे।
ये भी पढ़ेः पंजाब के CM मान का बड़ा ऐलान..राज्य में बहेगी मालवा नहर
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आने वाले समय में बागवानी विभाग व अपेडा के सहयोग से बागवानी की अन्य फसलों को भी विदेश भेजने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिला पठानकोट के गांव मुरादपुर के प्रगतिशील किसान राकेश डडवाल की लीची की उपज अमृतसर से इंग्लैंड भेजी गई है।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि अब वह दिन दूर नहीं, जब पंजाब के फलों के कारण राज्य का नाम विदेशों की प्रमुख मंडियों में शामिल होगा और लीची के उत्पादकों की पहचान विदेशों तक होगी।