T20 World Cup 2024 Final: टी20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में आज टीम इंडिया (Team India) का सामना द.अफ्रीका (South Africa) से रात 8 बजे से शुरू होगा। भारतीय टीम जहां दूसरी बार ट्रॉफी उठाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी तो वहीं साउथ अफ्रीका की टीम पहली बार कोई विश्व कप का खिताब (World Cup Title) अपने नाम करने फाइनल में पहुंची है।
ये भी पढ़ेः इंग्लैंड को हराकर T-20 विश्वकप के फाइनल में टीम इंडिया, रोहित-अक्षर और कुलदीप बने जीत के हीरो
भारत और साउथ अफ्रीका (India and South Africa) के बीच फाइनल मैच में भी बारिश का साया मंडराने लगा है जिससे दर्शक काफी मायूस नज़र आ रहे है। क्योंकि आज मैच के साथ ही रिजर्व डे पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है। ऐसे में हर कोई ये जानने को बेताब है कि अगर दोनों दिन बारिश हुई तो कौन-सी टीम चैंपियन बनेगी।
मौजूदा टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में टीम इंडिया के साथ दक्षिण अफ्रीकी टीम भी अजेय रही है, इसलिए फाइनल मैच रोमांचक होने के आसार हैं, लेकिन इससे पहले बारबाडोस के मौसम को लेकर बड़ा अपडेट आ रहा है। एक्यूवेदर की रिपोर्ट की मानें तो बारबाडोस में आज 29 जून को दिन के समय बारिश की 78 प्रतिशत तक संभावना है। आसमान दिनभर बादलों से घिरा रहेगा। वहीं, रात में बारिश की 87 प्रतिशत संभावना है। वहीं, रिजर्व डे यानी 30 जून को भी बारबाडोस में बारिश का खतरा है। 30 जून को दिन में 61 प्रतिशत और रात में 49 प्रतिशत बारिश की संभावना है।
भारत और दक्षिण अफ्रीका (India and South Africa) के बीच शनिवार रात 8 बजे से मैच खेला जाएगा। अगर मैच से पहले बारिश हुई तो टॉस में देरी हो सकती है। लेकिन अहम बात यह है कि फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है। हालांकि मैच रिजर्व डे पर तभी खेला जाएगा जब तय तारीख पर बिल्कुल भी गुंजाइश न हो। भारत-दक्षिण अफ्रीका की टीमों के बीच कम से कम 10 ओवरों का मैच खेला जाएगा। अगर पहले दिन यानी कि शनिवार को यह संभव नहीं हुआ तो रिजर्व डे यानी कि रविवार को मैच खेला जाएगा।
ये भी पढ़ेः T20-WC: बिना मैच खेले फाइनल में जाएगी टीम इंडिया! ये है भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल का पूरा गणित
अगर आज यह मैच नहीं हो पाया तो रिजर्व डे यानी 30 जून को इसे पूरा किया जाएगा। आईसीसी (ICC) ने फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे रखा है। अगर बारिश की वजह से मैच रिजर्व डे पर भी नहीं खेला जा सका तो टूर्नामेंट का संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा। इसका मतलब यह हुआ कि भारत और साउथ अफ्रीका दोनों को ही टी20 विश्व कप का विजेता घोषित किया जाएगा। 2002 के आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में मैच रिजर्व डे पर ना हो पाने के बाद श्रीलंका और भारत दोनों को ट्रॉफी का संयुक्त विजेता घोषित किया गया था।
टीम इंडिया काफी मजबूत स्थिति में है। उसने इस बार टी20 विश्व कप में एक भी मैच नहीं गंवाया है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी फॉर्म में है। उन्होंने पिछले दो मैचों में कमाल का प्रदर्शन किया है। टीम इंडिया के लिए विराट कोहली का फॉर्म टेंशन वाली बात बन सकती है। तो वहीं दक्षिण अफ्रीका भी इस बार काफी मजबूत है। उसने इस बार एक मैच नहीं गंवाया है। दक्षिण अफ्रीका के पास पहली बार खिताब जीतने का मौका है। उसने एक बार भी टी20 विश्व कप का खिताब नहीं जीता है। जबकि टीम इंडिया एक बार यह खिताब जीत चुकी है। भारत ने 2007 में खिताब अपने नाम किया था।