9 June 2025 Ka Rashifal

9 June 2025 Ka Rashifal.. 12 राशियों की सटीक भविष्यवाणी

Yours राशि
Spread the love

9 June 2025 Ka Rashifal: किरण जोशी, ज्योतिषाचार्य, उज्जैन, MP

महाकाल नगरी उज्जैन की ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से जानिए राशि के अनुसार आज आपका दिन कैसा रहेगा और किन उपायों से इसे आप बेहतर कर सकते हैं।

आज 9 जून को ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर सोमवार का दिन पड़ रहा है। इस दिन त्रयोदशी तिथि सुबह 9 बजकर 36 मिनट तक रहेगी, उसके बाद चतुर्दशी तिथि लग जाएगी। वहीं, आज दोपहर 1 बजकर 9 मिनट तक शिव योग रहेगा। साथ ही आज दोपहर बाद 3 बजकर 31 मिनट तक विशाखा नक्षत्र रहेगा।

मेष राशि (Aries)  मेष राशि वालों के लिए धन संबंधित कार्यों में कुछ रुकावटें आ सकती हैं। लेन-देन में सावधानी जरूरी है, खासकर अगर आप थोक व्यापार या कच्चे माल से जुड़े व्यवसाय में हैं। कोई बड़ा भुगतान अटक सकता है, जिससे आपकी पूंजी प्रभावित होगी। नौकरीपेशा लोगों को ट्रांसफर या विभागीय बदलाव की सूचना मिल सकती है। बॉस की उम्मीदों पर खरा उतरना जरूरी होगा। शाम के समय कोई सकारात्मक सूचना मिलने से राहत मिलेगी। अनावश्यक खर्चों पर नियंत्रण रखें।

ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: घर की इस दिशा में लक्ष्मी-कुबेर की लगाएं तस्वीर, धन की कमी नहीं होगी!

वृष राशि (Taurus)   आज आपके मन में यदि किसी काम को लेकर कोई टेंशन थी, तो वह भी दूर होगी। परिवार के सदस्यों का आपका पूरा सहयोग मिलेगा। आपको अपने आत्मविश्वास को मजबूत करके कामों में जुटने की आवश्यकता है, तभी वह आसानी से पूरे हो सकेंगे। संतान की पढ़ाई-लिखाई में कुछ समस्या महसूस होगी, जिनके लिए आपको उनके गुरुजनों से बातचीत करने की आवश्यकता है। आपको किसी नए काम की तैयारी में जमकर मेहनत करनी होगी।

मिथुन राशि (Gemini)   मिथुन राशि के जातकों को निवेश संबंधी निर्णयों में सतर्कता बरतनी चाहिए। शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड या क्रिप्टो जैसे क्षेत्रों में रिस्क है। बेरोजगार युवाओं को इंटरव्यू कॉल या नौकरी का ऑफर आ सकता है, लेकिन निर्णय जल्दबाजी में न लें। फ्रीलांसर और कंसल्टेंट्स के लिए दिन व्यस्त रहेगा, पर आय में वृद्धि की संभावना भी बनी रहेगी। ऑफिस में बॉस से टकराव से बचें। आपको अपने काम पर फोकस करने की सलाह है। वरना इस वक्‍त गलती करना आपको भारी पड़ सकता है।

कर्क राशि (Cancer)  आज आपको अपने कामों को सोच समझकर करना होगा, क्योंकि आपके खर्च अधिक रहेंगे, इनकम सीमित रहेगी, इसलिए आप अपने खर्चों को थोड़ा कंट्रोल करने की कोशिश करें और एक बजट बनाकर चले। आपको किसी सरकारी योजना का पूरा लाभ मिलेगा। बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत लोग किसी अच्छी स्कीम में इन्वेस्टमेंट करने की प्लानिंग कर सकते हैं। आप अपने बिजनेस के कुछ कामों में बदलाव कर सकते हैं, जो आपके लिए अच्छे रहेंगे।

सिंह राशि (Leo)   सिंह राशि के लोगों के लिए लाभ के योग हैं और आपके यात्रा संबंधी खर्चों में वृद्धि हो सकती है, विशेषकर व्यवसायिक यात्राएं। होटल, पर्यटन, इवेंट या मीडिया इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के लिए दिन भाग्यशाली है। किसी अधूरे प्रॉजेक्ट को पूरा करने के लिए अधिक मेहनत करनी होगी। सेल्स टारगेट वाले क्षेत्रों में कार्यरत जातकों को अच्छे नतीजे मिल सकते हैं। किसी वरिष्ठ अधिकारी से प्रशंसा या इनाम की संभावना है। आपके लिए प्रमोशन के योग हैं।

ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: ब्रह्म मुहूर्त में कभी भूलकर भी ना करें ये गलतियां!

कन्या राशि (Virgo)  आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में अच्छा रहेगा लेकिन आपको सावधानी रखनी होगी। आपको झगड़े और झंझटों में पड़ने से टेंशन अधिक रहेगी। आप किसी को बिना मांगे सलाह देने से बचें और आप अपने समय को इधर-उधर बैठकर खराब ना करें। आप यदि किसी नए काम की शुरुआत करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो उसके लिए आप अपने परिवार के साथ-साथ किसी बाहर के व्यक्ति से भी विचार विमर्श कर सकते हैं। आपको अपने धन को थोड़ा समझदारी दिखाते हुए खर्च करना होगा।

तुला राशि (Libra)  तुला राशि वालों के लिए आर्थिक मामलों में लाभ का दिन है और आपकी कारोबार में धन से जुड़ी योजनाएं पूर्ण होंगी। आपको किसी धार्मिक यात्रा पर जाने से खुशी होगी। पारिवारिक कार्यक्रम में आपका धन खर्च हो सकता है। ऑफिस में कोई मीटिंग या प्रेजेंटेशन महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। जिन लोगों की नौकरी सरकारी है, उन्हें प्रमोशन या ट्रांसफर की जानकारी मिल सकती है। फ्रीलांसर और कलाकारों को नया काम या प्रॉजेक्ट मिल सकता है। आपकी क्रिएटिविटी बढ़ेगी और उसमें आपको सफलता प्राप्‍त होगी।

वृश्चिक राशि (Scorpio)  आज आपको अपने व्यवहार में बदलाव लाने की आवश्यकता है, क्योंकि आपकी बेवजह क्रोध करने की आदत के कारण आपके आसपास के लोग आपसे परेशान रहेंगे। आपको नौकरी के किसी काम को लेकर कहीं बाहर जाना पड़ सकता है। आप अपने दोस्तों व परिवार के सदस्यों के साथ किसी पार्टी आदि को करने की योजना बना सकते हैं। आपका कोई पुराना रोग उभरने से आपकी टेंशन और बढ़ेगी, लेकिन आप संतान के करियर को लेकर कोई निर्णय बहुत ही सोच विचारकर लें।

धनु राशि (Sagittarius)  धनु राशि वालों का दिन शुभ है और आपको व्यापार में मंदी का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन यदि आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म या सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार करेंगे तो राहत मिल सकती है। किसी पुराने मित्र से धन संबंधी सहायता मिल सकती है। नौकरीपेशा लोगों को मल्टीटास्किंग करनी पड़ेगी, लेकिन इसका सकारात्मक परिणाम मिलेगा। कुछ जरूरी खर्च सामने आएंगे, पर आप उन्हें मैनेज कर लेंगे। आपके सम्‍मान में वृद्धि के योग हैं और आपका दिन प्रसन्‍नता से भरा होगा।

मकर राशि (Capricorn)   आज आपको अपने कामों में थोड़ा सावधान रहना होगा, क्योंकि आपके साथ कोई धोखाधड़ी हो सकती है। आपको संतान की ओर से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों में किसी छोटी-मोटी बात को लेकर खटपट हो सकती है। रक्त संबंधी रिश्तों में मजबूती आएगी। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आपको लेनदेन करना बाद में समस्या खड़ी कर सकता है, जिससे आपके अच्छे रिश्ते भी खराब हो सकते हैं। आपको अपने ध्यान को कामों पर केंद्रित करने की आवश्यकता है, तभी आपके काम आसानी से पूरे होंगे।

कुंभ राशि (Aquarius)  कुंभ राशि वालों का भाग्‍य साथ दे रहा है। ऑफिस का माहौल आपको मानसिक रूप से हल्का रखेगा। टीम वर्क के जरिए किसी कठिन प्रॉजेक्ट में सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा लोगों को कोई बोनस या अतिरिक्त लाभ मिल सकता है। व्यवसायियों के लिए सोशल मीडिया से जुड़े प्रचार में निवेश लाभदायक रहेगा। व्यापार विस्तार की योजना सफल हो सकती है। किसी पुराने क्लाइंट से दोबारा डील फाइनल होने के योग हैं। आप अगर लोन लेने का प्रयास काफी समय से कर रहे थे, तो उसमें सफलता मिल सकती है।

मीन राशि (Pisces)  आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपको परिवार में किसी सदस्य की ओर से कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है। आपके लंबे समय से रुके हुए काम भी आसानी से पूरे होंगे। परिवार के सदस्यों का आपको पूरा साथ मिलेगा। आपकी दीर्घकालिन योजनाओं को गति मिलने से व्यवसाय में एक अच्छी पहचान बनेगी। आप अपने करियर से संबंधित किसी भी फैसले को लेने में जल्दबाजी न दिखाएं। आप किसी से वाद-विवाद में ना पड़ें तो आपके लिए बेहतर रहेगा।

Note: (कुंडली मिलान और ज्योतिष संबंधी जानकारी के लिए आप ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से 8878384807 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। संपर्क समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक)।