7 April 2025 Ka Rashifal: किरण जोशी, ज्योतिषाचार्य, उज्जैन, MP

महाकाल नगरी उज्जैन की ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से जानिए राशि के अनुसार आज आपका दिन कैसा रहेगा और किन उपायों से इसे आप बेहतर कर सकते हैं।
आज 7 अप्रैल को चैत्र शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि और सोमवार का दिन है। दशमी तिथि सोमवार रात 8 बजकर 1 मिनट तक रहेगी। 7 अप्रैल को शाम 6 बजकर 19 तक धृति योग रहेगा। साथ ही सोमवार को पूरा दिन, पूरी रात पार कर मंगलवार सुबह 7 बजकर 55 मिनट तक अश्लेषा नक्षत्र रहेगा। इसके अलावा 7 अप्रैल को शाम 4 बजकर 40 मिनट पर बुध मार्गी होंगे।
ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: वास्तु के ये चमत्कारी उपाय दिलाएंगे कर्ज से छुटकारा, बस अपनाएं ये सरल उपाय

मेष राशि (Aries) मेष राशि के जातकों के लिए करियर के लिहाज से बहुत अच्छा रहने वाला है। आपको अपने काम में सफलता मिलेगी। बहुत भागदौड़ करनी पड़ेगी और रुके कार्य पूर्ण होंगे। आपकी भागदौड़ अधिक रहेगी और भरपूर मात्रा में होने से आपको तसल्ली होगी। आपके सहकर्मी और घर के छोटे सदस्य आपका साथ देंगे। किसी अपने से दूर हैं, तो उनसे फोन से शुभ सूचना मिलेगी। आपका दिन खुशी में बीतेगा।
वृष राशि (Taurus) आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आप अपने काम के साथ-साथ परिवार के सदस्यों के लिए भी समय निकालेंगे, जिससे परिवारिकता बनी रहेगी। रिश्तों में मजबूती आएगी। आज आप अपने जीवन साथी से कुछ जरूरी मुद्दों को लेकर बातचीत कर सकते हैं। आपको कोई डूबा वादा ना आपको मिलने की संभावना है। कार्यक्षेत्र में अधिक काम होने से की वजह से घबराएं नहीं, आप अपने कामों को समय से पूरा करके देंगे। आपको किसी सरकारी योजना का पूरा लाभ मिलेगा।
मिथुन राशि (Gemini) मिथुन राशि के लोगों के लिए दिन लाभ और सफलता लेकर आएगा। अपनी कोई खोई हुई चीज वापस मिल सकती है। कई दिनों से आप किसी मामले में उलझे थे तो वह सुलझ सकता है। किसी को बहुत पहले दिया गया उधार वापस मिल सकता है और आपको लाभ के साथ तरक्की भी हासिल होगी। आपको कई सरप्राइज मिल सकते हैं और आपका दिन आर्थिक रूप से अच्छा रहेगा। आपको कईं सरप्राईज मिलते रहेंगे और आपका दिन आर्थिक लाभ से भरा होगा।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
कर्क राशि (Cancer) आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। आप किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर सकते हैं। आप अपनी नौकरी में बदलाव को लेकर कोई महत्वपूर्ण कदम उठा सकते हैं। आपको बहुत ही सूझबूझ दिखाकर कामों को करना होगा। आप अपने साथी को लेकर शॉपिंग आदि पर जाने की योजना बना सकते हैं, जिसमें आपको अपनी जेब का ख्याल अवश्य रखना होगा। आपको किसी से कोई बात आपसी समझदारी दिखाकर करना होगा।
सिंह राशि (Leo) सिंह राशि के लोगों को लाभ और तरक्की मिलेगी। दिन आर्थिक रूप से फायदे वाला साबित होगा और धन से जुड़ी समस्याएं दूर होंगी। आपके प्रॉपर्टी से जुड़े मामले हल हो सकते हैं। आपकी कमाई में बढ़ोत्तरी होगी लेकिन साथ ही खर्च के बहाने भी मिल जाएंगे। लेखक और पत्रकारों के लिए दिन अच्छा है। आपको कुछ नए असाइनमेंट मिल सकते हैं। आपका पॉजिटिव रवैया खराब माहौल को भी खुशनुमा बना देगा।
कन्या राशि (Virgo) आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको किसी कानूनी मामले को लेकर समस्याएं खड़ी हो सकती हैं। आप अपने बिजनेस में भी कुछ नए उपकरणों को शामिल करने की कोशिश करेंगे, जिनके लिए आपको कुछ धन भी उधार लेना पड़ सकता है। आप अपने परिवार में किसी सदस्य के विवाह को लेकर अपने किसी परिजन से बातचीत कर सकते हैं। आपके बॉस आपके दिए गए सुझावों को लेकर काफी खुश रहेंगे। आप अपने किसी मित्र के कहने में आकर शेयर मार्केट आदि में इन्वेस्टमेंट ना करें।
तुला राशि (Libra) तुला राशि वालों को लाभ होगा और आपका दिन सम्मान से भरा होगा। समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। इसके लिए कोई कार्यक्रम भी हो सकता है। आप अपने विरोधियों को हराने में सफल रहेंगे। आपको धन के निवेश के मामले में लाभ होने की उम्मीद है। धन से जुड़े सभी मामलों में लाभ होगा और आपके लिए तरक्की के योग बने हैं।
वृश्चिक राशि (Scorpio) आज का दिन आपके लिए मौज-मस्ती भरा रहने वाला है, लेकिन अभी इधर-उधर बैठकर खाली समय व्यतीत ना करें। आपको किसी दूसरे के मामले में बेवजह बोलने से बचना होगा। आपकी जल्दबाजी की आदत के कारण कोई गलती हो सकती है। आपके घर किसी नए मेहमान का आगमन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आप अपने खान-पान में संतुलित भोजन का आनंद लेंगे। आपके जीवनसाथी आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे, जिससे आप अपने कामों को भी आसानी से कर सकेंगे।
धनु राशि (Sagittarius) धनु राशि वालों के लिए दिन मिला-जुला रहेगा। ऑफिस के माहौल में आपका मन नहीं लगेगा। माहौल को खुशनुमा बनाने की आपकी कोशिश सफल हो सकती है, अगर आपके सहकर्मी आपका साथ दें। आपको जो कुछ भी मिलेगा, वह आपकी मेहनत का ही फल होगा। आपके जीवन में तरक्की के अवसर आएंगे और आपकी योजनाएं सफल होंगी। आपको कोई भी फैसला सोचकर करने की सलाह है।
ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: श्रीकृष्ण की प्रिय बांसुरी से दूर होगी आपकी परेशानी, इन उपायों से घर में आएगी सुख-समृद्धि
मकर राशि (Capricorn) आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपकी अपने किसी मित्र से कहासुनी होने की संभावना है। आपके कार्यक्षेत्र में किसी काम को लेकर जल्दबाजी दिखाने से बचना होगा और राजनीतिक की ओर कदम बढ़ा रहे लोगों को कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। आप किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद के लिए आगे आएंगे। आप अपने मनमानी स्वभाव के कारण कोई बड़ी गलती कर सकते हैं।
कुंभ राशि (Aquarius) कुंभ राशि वालों के लिए दिन मिला-जुला रहेगा। आपके लिए दिन का आरंभ थोड़ा बेचैनी से भरा हो सकता है। आप जो भी काम करेंगे, उसमें आपको मिला-जुला फल मिलेगा। आपको ऐसा लगेगा कि आपके बहुत सारे रुके हुए काम पूरे हो गए हैं और आपको धन लाभ होगा। आपको थोड़ा घूमना-फिरना पड़ सकता है। आपको धन लाभ के साथ ही शेयर बाजार से भी लाभ होने की उम्मीद है।
मीन राशि (Pisces) आज का दिन आपके लिए टेंशनों से भरा रहने वाला है। आप धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे, जिससे आपको मानसिक शांति भी मिलेगी। जीवनसाथी के साथ मिलकर आप भविष्य को लेकर प्लानिंग करेंगे। धन के मामले में आपको थोड़ा सावधान रहने की आवश्यकता है। आप कार्यक्षेत्र में अपनी मेहनत और लगन से किसी काम को समय से पहले पूरा करके देंगे, जिससे आपके बॉस भी आपसे खुश रहेंगे। आपको स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को भी नजरअंदाज करने से बचना होगा।
Note: (कुंडली मिलान और ज्योतिष संबंधी जानकारी के लिए आप ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से 8878384807 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। संपर्क समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक)।

