6 April 2025 Ka Rashifal

6 April 2025 Ka Rashifal.. 12 राशियों की सटीक भविष्यवाणी

Yours राशि
Spread the love

6 April 2025 Ka Rashifal: किरण जोशी, ज्योतिषाचार्य, उज्जैन, MP

महाकाल नगरी उज्जैन की ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से जानिए राशि के अनुसार आज आपका दिन कैसा रहेगा और किन उपायों से इसे आप बेहतर कर सकते हैं।

आज 6 अप्रैल को चैत्र शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि और रविवार का दिन है। नवमी तिथि रविवार शाम 7 बजकर 24 मिनट तक रहेगी। 6 अप्रैल को चैत्र नवरात्र का नौवां दिन है। साथ ही रविवार को राम नवमी भी मनाई जाएगी।  6 अप्रैल को शाम 6 बजकर 55 मिनट तक सुकर्मा योग रहेगा। साथ ही रविवार को पूरा दिन, पूरी रात पर कर सोमवार सुबह 6 बजकर 25 मिनट तक पुष्य नक्षत्र रहेगा।

ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: श्रीकृष्ण की प्रिय बांसुरी से दूर होगी आपकी परेशानी, इन उपायों से घर में आएगी सुख-समृद्धि

मेष राशि (Aries)  मेष राशि के जातकों का दिन शुभ है और भाग्‍य आपका साथ दे रहा है। आपकी धन से जुड़ी योजनाएं सफल होंगी और कारोबार में मनचाहा लाभ होने से आपको खुशी होगी। कार्यक्षेत्र में कुछ बदलाव हो सकते हैं और आपके साथी इससे घबरा सकते हैं। आप परोपकार के कार्यों में व्यस्त रहेंगे और अच्‍छे व्‍यवहार से आपको लाभ होगा। माहौल को सामान्य बनाने में सफल रहेंगे और आपक रात में जीवनसाथी का स्वास्थ्य खराब होने से कुछ परेशानी हो सकती है।

वृष राशि (Taurus)  आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आप अपने बिजनेस को विदेश लेकर जाने की कोशिश में कामयाब रहेंगे। आप अपने खानपान पर थोड़ा नियंत्रण बनाए रखें, नहीं तो समस्याएं बढ़ेंगी। आपको सोच समझकर कामों को करना होगा। आपको किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलने का मौका मिलेगा। किसी सरकारी योजना का आपको पूरा लाभ मिलेगा। आपको संतान की पढ़ाई लिखाई में कोई समस्या आ सकती है।

मिथुन राशि (Gemini)   मिथुन राशि वालों का दिन शुभ है और आपको पिता के आशीर्वाद और अधिकारियों की कृपा से कोई मूल्यवान वस्तु या संपत्ति मिल सकती है। आप अपने काम में काफी व्यस्त रहेंगे, फिजूलखर्ची से बचें और अपने काम पर फोकस करें। शाम से रात तक गाड़ी चलाते समय सावधानी बरतें और हर प्रकार की बात से बेफिक्र होकर अपने काम पर फोकस करें। महान लोगों से मिलने से आपका मनोबल बढ़ेगा और आपको हर प्रकार की सफलता प्राप्‍त हो सकती है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

कर्क राशि (Cancer)  आज का दिन आपके लिए परस्पर सहयोग की भावना लेकर आने वाला है। आपको अपने कामों के प्रति सावधान रहना होगा। आर्थिक मामलों में आपको कोई बड़ा जोखिम लेने से बचना होगा। आपको कोई काम जल्दबाजी में नहीं करना है। आप अपने खान-पान पर पूरा ध्यान दे, नहीं तो समस्याएं बढ़ सकती हैं। कार्य क्षेत्र में आपको कोई जिम्मेदारी भरा काम मिलने से आपकी टेंशन बनी रहेगी। आप किसी से धन का लेनदेन सोच समझकर करें।

सिंह राशि (Leo)   सिंह राशि वालों को राजनीतिक क्षेत्र में बड़ी सफलता प्राप्‍त होगी और कारोबार में मान सम्‍मान मिलने से आपको काफी खुशी होगी। संतान के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करेंगे और किसी प्रतियोगिता में आपको सफलता प्राप्‍त होगी। आपके रुके हुए काम पूरे होंगे और धन संबंधी मामलों में आपको लाभ होगा। आंखों में दिक्कत हो सकती है, सावधान रहें और लापरवाही करने से बचें। खान-पान का ध्यान रखें।

कन्या राशि (Virgo)  आज का दिन आपके लिए अपने खर्चों पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए रहेगा। पारिवारिक जीवन में यदि कुछ समस्याएं चल रही थी, तो वह दूर होगी। आपको धैर्य व साहस से काम लेना होगा। कार्यक्षेत्र में आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे लोग अपनी मेहनत में कोई कसर न छोड़ें। आपको किसी नौकरी के काम को लेकर कहीं बाहर जाना पड़ सकता है। जीवनसाथी और आपके बीच किसी बाहरी व्यक्ति के आने के कारण समस्या हो सकती है।

तुला राशि (Libra)  तुला राशि वालों के लिए शिक्षा और प्रतियोगिता के क्षेत्र में विशेष सफलता मिलने की संभावना है और आपके लिए आय के नए स्रोत बनेंगे। आपकी बोलने की क्षमता का आपको लाभ होगा और आपको हर कार्य में सम्‍मान की प्राप्ति होगी। अधिक भागदौड़ आपकी सेहत को प्रभावित कर सकती है। सावधान रहें। आपको आपके घर में जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा। आपकी यात्रा सुखद और लाभदायक रहेगी।

वृश्चिक राशि (Scorpio)  आज का दिन आपके लिए किसी वाद विवाद से दूर रहने के लिए रहेगा। आप अपने आर्थिक मामलों को लेकर परेशान रहेंगे। आप अपनी दिनचर्या को बेहतर बनाए रखें। जीवनसाथी से संबंधों में यदि कटुता आ गई थी, तो वह भी दूर होगी। सिंगल लोगों की अपने प्यार से मुलाकात हो सकती है। आपको कोई लोन अप्लाई करने से बचना होगा, नहीं तो आपको उसे  उतारने में समस्या आ सकती है। बॉस आपके कामों के सराहना करेंगे और आपको प्रमोशन आदि भी मिल सकता है।

धनु राशि (Sagittarius)  धनु राशि वालों को लाभ होगा और आपका कुछ पैसा घर के जरूरी सामान पर खर्च होगा। सांसारिक सुखों की प्राप्ति होगी और आपके धन में वृद्धि होने से काफी खुशी होगी। किसी कर्मचारी या रिश्तेदार के कारण तनाव बढ़ सकता है। पैसे के लेन-देन में सावधानी बरतें, वरना आपका धन फंस सकता है। आपको जरूरी काम से सरकारी काम के लिए कोर्ट-कचहरी के चक्कर काटने पड़ सकते हैं, लेकिन अंत में आपकी जीत होगी। आपके खिलाफ साजिशें विफल होंगी।

ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: कभी भी घर की इस दिशा में ना लगाएं टीवी!

मकर राशि (Capricorn)   आज का दिन आपके लिए कुछ विशेष कर दिखाने के लिए रहेगा। आप अपने शांत स्वभाव से अपनी समस्याओं को भी आसानी से सुलझाने की कोशिश में लगे रहेंगे। आपकी तरक्की की राह में आ रही बाधाएं दूर होंगी। आपको अपनी फिटनेस पर पूरा ध्यान देना होगा। परिवार में सुख शांति भरा माहौल रहेगा, क्योंकि आप वरिष्ठ सदस्यों की बातों को पूरा महत्व देंगे। आप अपने घर किसी नए इलेक्ट्रॉनिक आइटम को लेकर आ सकते हैं। आईटी सेक्टर से जुड़े लोगों को प्रमोशन मिल सकता है।

कुंभ राशि (Aquarius)  कुंभ राशि के जातकों के लिए दिन थोड़ा मुश्किल भरा हो सकता है और आपको अचानक से काफी दौड़भाग करनी पड़ सकती है। आपका खर्च भी बढ़ सकता है और आपको धन संपत्ति के मामले में लाभ होगा। खर्च काफी सोचकर करें, वरना आपको नुकसान हो सकता है। कानूनी पहलुओं पर ध्यान से विचार करें। शाम के वक्‍त परिवार के लोगों के साथ वक्‍त बीतेगा और आपका मन कहीं घूमने जाने का भी करेगा। पूरी तरह से ठीक होने में समय लगेगा।

मीन राशि (Pisces)  आज का दिन आपके लिए कामकाज के मामले में थोड़ा कमजोर रहने वाला है। आपको चिंताएं भी अधिक रहेंगी, क्योंकि आपके कार्यक्षेत्र में कुछ नए शत्रु उत्पन्न हो सकते हैं। आप किसी दूसरे के मामले में बेवजह न बोलें। परिवार के सदस्यों के मित्रों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा। कोई कानूनी मामला आपके लिए सिर दर्द बन सकता है। आपको सेहत को लेकर थोड़ा सावधान रहना होगा। यदि आपने लापरवाही दिखायी तो समस्या बढ़ सकती है।

Note: (कुंडली मिलान और ज्योतिष संबंधी जानकारी के लिए आप ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से 8878384807 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। संपर्क समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक)।