UP News: उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि बहुत ही जल्द यूपी को 5 नए एयरपोर्ट (Airport) की सौगात मिलने जा रही है। नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia) ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि यूपी में एक ही महीने के अन्दर 5 नए हवाई अड्डों का उद्घाटन किया जाएगा। इससे प्रदेश में हवाई अड्डों की संख्या बढ़कर 19 हो जाएगी। बता दें कि अयोध्या में महर्षि वाल्मिकी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Maharishi Valmiki International Airport) का उद्घाटन 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था।
ये भी पढ़ेंः Ayodhya राम मंदिर के लिए 1 हजार वर्षों तक लड़े गये युद्ध की डिटेल पढ़िए
अयोध्या से अहमदाबाद के लिए इंडिगो की उड़ान सेवा के उद्घाटन के लिए आयोजित समारोह में उन्होंने ऑनलाइन हिस्सा लिया और कहा कि एक महीने में उत्तर प्रदेश में पांच नए हवाई अड्डों का उद्घाटन होना है। ये हवाई अड्डे आज़मगढ़, अलीगढ़, मुरादाबाद, चित्रकूट और श्रावस्ती में होंगे। इन एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद राज्य में हवाई अड्डों की कुल संख्या 19 हो जाएगी।
सिंधिया ने राष्ट्रीय राजधानी से ऑनलाइन माध्यम से अयोध्या से अहमदाबाद के लिए उड़ान को हरी झंडी दिखा कर शुरुआत की। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्य के पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह, लोकसभा सदस्य लल्लू सिंह और किरीट प्रेमजीभाई सोलंकी ने भी ऑनलाइन कार्यक्रम में मौजूद थे।
वहीं उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन अयोध्या हवाई अड्डे पर 100 चार्टर्ड उड़ानों के उतरने के आसार हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि बेहतर हवाई सेवाएं पर्यटन तथा व्यावसायिक गतिविधियों में महत्वपूर्ण योगदान देती हैं।
सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि राज्य में हवाई यात्रियों की संख्या पिछले वित्त वर्ष में करीब 30 प्रतिशत बढ़कर 96.02 लाख हो गई, जबकि वित्त वर्ष 2016-17 में यह 59.97 लाख थी। सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने कहा कि पिछले 9 वर्षों में उत्तर प्रदेश में हवाई संपर्क में काफी सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि 2014 में राज्य में सप्ताह में केवल 700 उड़ानों की आवाजाही होती थी और अब यह संख्या बढ़कर 1,654 हो गई है।