Greater Noida: ग्रेटर नोएडा से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां 5 बिल्डरों ने जमीन खरीदी है, जिसपर जल्द ही फ्लैट की स्कीम आएगी। आपको बता दें कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की इच्छा के अनुसार ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) काफी तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। इसी क्रम में ग्रेटर नोएडा के अल्फा-2 सेक्टर में पांच कमर्शियल प्लॉटों का आवंटन किया गया है। बड़ी बात यह है कि सभी प्लॉटों का आवंटन ई-नीलामी (E-Auction) के माध्यम से किया गया है। इसमें श्री विनायक ग्रुप ने भी बाजी मार ली है। श्री विनायक ग्रुप ने 34.26 करोड़ रुपए में प्लॉट खरीदा है। बता दें कि श्री विनायक ग्रुप का एक प्रॉजेक्ट ग्रेटर नोएडा में स्थित इण्डिया एक्सपो मार्ट के सामने बन रहा है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः Farmer Protest: किसानों का आज भारत बंद, जानिए क्या रहेगा खुला और क्या बंद?
जानिए कौन कौन खरीदा प्लॉट
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी के मुताबिक शहर के अल्फा-2 सेक्टर में पांच प्लॉट का आवंटन हुआ है। जिसमें मिगसन ग्रुप, श्री विनायक ग्रुप, जियोनल इन्फ्राटेक, अद्वैत बिल्डकान और एचएमएस इन्फ्रा को जमीन आवंटित हुई है। इसमें सबसे बड़ा प्लॉट मिगसन बिल्डर को मिला है, जिसके सापेक्ष ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने लगभग 115 करोड़ रुपए का फायदा है इसके साथ ही बाकी 4 प्लॉट 35.98 करोड़, 33.28 करोड़, 34.26 करोड़ और 34.02 करोड़ रुपए में बेचे गए।
इसकारण ग्रेटर नोएडा में कर रहे निवेश-अंकुर मित्तल
श्री विनायक ग्रुप के सीएमडी अंकुर मित्तल ने कहा कि वर्तमान सरकार में तेजी से काम हो रहा है। आवंटन की सरल प्रक्रिया के कारण लोग निवेश के लिए आ रहे हैं। निवेश यूपी के तहत प्रदेश में तेजी से औद्योगिक विकास किया जा रहा है। इस समय यूपी में कानून व्यवस्था काफी अच्छी है, जिसके कारण से व्यापारी नोएडा और ग्रेटर नोएडा समेत पूरे यूपी में तेजी के साथ निवेश कर रहे हैं। इसके कारण ही उन्होंने ग्रेटर नोएडा में 34.26 करोड़ रुपए का भूखंड खरीदा है। अंकुर का कहना है कि ग्रेटर नोएडा शहर निवेश और व्यापार के लिए सबसे अच्छी सिटी है।