Replaced Vande Bharat Facilities Coaches: वन्देभारत एक्सप्रेस ( Vandebharat Express) यात्रियों को खूब पसंद आ रही है। इस ट्रेन में मिलने वाली सुविधाएं यात्रा सुखद और सुविधाजनक बना रही है। यही कारण है कि भारतीय रेलवे वन्देभारत एक्स्प्रेस ( Indian Railway Vandebharat Express) की संख्या लगातार बढ़ाता जा रहा है। हाल फिलहाल भारत देश के अलग अलग हिस्सों से 39 वंदेभारत एक्सप्रेस का संचालन किया जा रहा है। रेलवे अब वंदेभारत ट्रेनों ( Vandebharat Train) में मिलने वाली सुविधाएं तमाम ट्रेनों में देने के लिए का जा रहा है। इसकी जानकारी भी बजट में वित्त मंत्री कर चुकी है।
यात्रियों के मन में अब ये सवाल उठ रहे हैं कि अगर वंदेभारत ( Vandebharat) की सुविधा वाले कोच ट्रेनों में लग गए तो क्या स्लीपर हट जाएंगे? या किराया बढ़ा दिया जाएगा। लेकिन अब इस तरह के सवालों के जवाब को अब रेलमंत्री ने दिया है। जो आप लोगों को जानना बेहद आवश्यक है।
बजट में 40 हजार वंदेभारत ( Vandebharat) कोचों के निर्माण की घोषणा कर दी गई है। ये किस श्रेणी की ट्रेनों में लगेंगे। मसलन ऐसी या स्लीपर, जनरल श्रेणी में। चूंकि वंदेभारत ( Vandebharat) ट्रेन प्रीमियम ट्रेन में सबसे क्लास की ट्रेन मानी जाती है। इसलिए इसका किराया प्रीमियम ट्रेनों से ज्यादा है।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि मौजूदा समय पूरे भारत देशभर में चल रही है। इसमें 40 हजार कोच ऐसे हैं जो अपनी उम्र को पूरी कर चुके हैं इसलिए इन्हें हटाया जाना जरूरी हो गया है। जो कि वंदेभारत एक्सप्रेस ( Vandebharat Express) की सुविधाओं वाले कोचों से रिप्लेस किया जाने हैं।
आगे उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में इंडियन रेलवे ( Indian Railway) के पास वन्देभारत और अमृतभारत दोनों ही तरह की टेक्नोलॉजी है। इसलिए जो भी पुराने एसी कोच हो चुके हैं उन्हें स्लिपर कोच से रिप्लेस कर दिया जाएगा।
जानिए कौन कौन सी होंगी सुविधाएं
ये कोच मौजूदा कोचों की तुलना में ज्यादा सेफ और सुविधाजनक होंगें। इसमें कैमरे और जेपीएस भी लगे हुए होंगें। वाशरूम भी आपको पहले से क्लीन मिलेंगे। साथ ही जगह जगह पर चार्जिंग प्वाइंट होंगें और पानी के बोतल टांगने का हैंगर भी लगा हुआ होगा।