Kuwait Fire: कुवैत के मंगाफ में से एक बहुत ही दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है जहां अपार्टमेंट में आग लगने से 40 से ज्यादा भारतीय मजदूरों की मौत हो गई है तो वहीं 30 से अधिक घायल बताए जा रहे है।
ये भी पढ़ेः Noida: आइसक्रीम के शौकीन बच्चों के पेरेंट्स ख़बर ज़रूर पढ़ें
कुवैत के मंगाफ में बुधवार सुबह एक इमारत में लगी भीषण आग में 41 लोगों की मौत हो गई और 30 घायल हो गए। मरने वालों में 40 भारतीय शामिल हैं। कुवैत में भारतीय दूतावास ने कहा कि आग की घटना में 30 से अधिक भारतीय श्रमिक घायल हो गए। घटना स्थानीय समयानुसार सुबह 6 बजे मंगाफ शहर में हुई।
कुवैत में भारत के राजदूत आदर्श स्वैका ने अल-अदन अस्पताल का दौरा किया, जहां आग की घटना में घायल हुए 30 से अधिक भारतीय लेबर को भर्ती कराया गया है। उन्होंने कई मरीजों से मुलाकात की और उन्हें दूतावास की ओर से पूरी सहायता का आश्वासन दिया। अस्पताल अधिकारियों ने बताया कि लगभग सभी की हालत स्थिर है। इस बीच कुवैत स्थित भारतीय दूतावास ने इमर्जेंसी नंबर (+965-65505246) जारी किया है। इस फोन नंबर पर बात कर लोग अपनों के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं।
जानकारी के अनुसार, भीषण अग्निकांड की यह घटना दक्षिणी कुवैत के मंजफ शहर में हुई। कुवैत के उपप्रधानमंत्री शेख फहद यूसुफ सौद अल-सबाह ने घटनास्थल का दौरा कर घटना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने इस भीषण अग्निकांड के लिए रियल एस्टेट ऑनर को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि रियल एस्टेट ऑनर की लालच की वजह से यह भयावह घटना घटित हुई है। डिप्टी पीएम शेख फहद के पास गृह विभाग के साथ ही रक्षा मंत्रालय की भी जिम्मेदारी है।