4 September 2025 Ka Rashifal: किरण जोशी, ज्योतिषाचार्य, उज्जैन, MP

महाकाल नगरी उज्जैन की ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से जानिए राशि के अनुसार आज आपका दिन कैसा रहेगा और किन उपायों से इसे आप बेहतर कर सकते हैं।
ज्योतिषीय गणनाओं के अनुसार, आज 4 सितंबर का दिन कुछ राशि वालों के लिए बेहद शुभ रहेगा, जबकि कुछ राशि वालों के लिए यह सामान्य परिणाम लेकर आएगा। आज 4 सितंबर गुरुवार है। भाद्रपद माह की भाद्रपद शुक्ल पक्ष द्वादशी तिथि सुबह 4:11 बजे तक रहेगी, उसके बाद त्रयोदशी तिथि प्रारंभ हो जाएगी। नक्षत्र उत्तराषाढ़ा रात 11:43 बजे तक रहेगा, उसके बाद श्रवण नक्षत्र होगा। सौभाग्य योग दोपहर 3:21 बजे तक रहेगा, इसके बाद शोभन योग रहेगा।

मेष राशि (Aries) कारोबार के मामले में दिन अच्छा रहने वाला है और आपको सफलता प्राप्त होगी। सौभाग्य का साथ मिलने से आप खरीदारी भी कर सकते हैं और कार्यक्षेत्र में ईमानदारी से काम करने का फल प्राप्त होगा। व्यापार के मामले में भी दिन अच्छा रहने वाला है और आपको लाभ कमाने के मौके मिलेंगे। निजी संबंध प्रेमपूर्ण रहेंगे और परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा।
वृष राशि (Taurus) आज का दिन आपके लिए अपने कामों को लेकर योजना बनाकर चलने के लिए रहेगा। आपकी पद-प्रतिष्ठा बढ़ने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपके परिवार में किसी सदस्य के विवाह में यदि कोई बाधा आ रही थी, तो वह भी दूर होगी। घूमने-फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। आप अपने किसी काम को लेकर यात्रा पर जा सकते हैं, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी। परिवार में आपकी किसी बात को लेकर सदस्यों से कहासुनी हो सकती है।
ये भी पढ़ेंः Trigrahi Yog: 50 साल बाद बन रहा त्रिग्रही योग, इन 3 राशियों की बदलेगी किस्मत!
मिथुन राशि (Gemini) नौकरी की तलाश करने वाले लोगों को कोई ऑफर या अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है और आप कुछ चीजों की खरीदारी करने भी जा सकते हैं। वहीं, कार्यक्षेत्र में जरूरत पड़ने पर सहकर्मियों की मदद न मिलने से मन निराश हो सकता है। व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलने की संभावना भी बनी हुई है। लेकिन परिवार के मामले में आपसी मतभेद उत्पन्न हो सकते हैं।
कर्क राशि (Cancer) आज का दिन आपके लिए सुख-सुविधाओं में वृद्धि लेकर आने वाला है। आप किसी नए वाहन की खरीदारी कर सकते हैं, जो आपके लिए अच्छे रहेंगे। यदि आप किसी काम को लेकर कोई लोन अप्लाई कर रहे थे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगा। किसी सरकारी काम के पूरा होने में कोई समस्या खड़ी हो सकती है। आप अपने किसी दोस्त की मदद के लिए भी कुछ रूपयों का इंतजाम कर सकते हैं। आपका कोई पुराना लेन देन आपके लिए समस्या बन सकता है।
सिंह राशि (Leo) कार्यस्थल पर आपको किसी भी व्यक्ति से ज्यादा अपेक्षाएं या उम्मीदें रखने से बचना होगा। ऐसा करने से आपको नुकसान हो सकता है और संघर्ष का सामना करना पड़ेगा। व्यावसायिक मामलों में कोई भी फैसला लेते समय जल्दबाजी न करें। सोच-समझकर ही निर्णय लेना ज्यादा बेहतर होगा। आप कार्यक्षेत्र में सहजता के साथ कई समस्याओं का समाधान आसानी से निकाल लेंगे।
कन्या राशि (Virgo) आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। नौकरीपेशा लोग अपने काम के प्रति काफी समर्पित रहेंगे, जिससे उनके बॉस भी काफी खुश रहेंगे। विद्यार्थियों का पठन-पाठन में खूब मन लगेगा। आपको अपनी जरूरत के खर्चों को भी नियंत्रण में करना होगा। वैवाहिक जीवन में सामंजस्यता बनी रहेगी। आप अपनी वाणी और व्यवहार पर थोड़ा संयम रखें। आपको किसी की कहासुनी बातों पर भरोसा करने से बचना होगा। आपका कोई विरोधी आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकता है।
तुला राशि (Libra) आपके जीवन में एक नई शुरुआत हो सकती है। व्यवसाय के क्षेत्र में योजनाओं को पूरा कर लेने से आपका तनाव कम होगा और सुकून महसूस करेंगे। इसी के चलते आपको कई नए अवसर भी प्राप्त हो सकते हैं, जिसके लिए आपको तैयार रहना होगा। कुछ संभावनाएं आपको खुद भी देखनी होंगी। कार्यक्षेत्र में नई सोच और नजरिये से रचनात्मक क्षमता में वृद्धि होगी।
ये भी पढ़ें: Astro: 15 सितंबर से इन राशियों की चमक सकती है किस्मत! बुध करेंगे कन्या राशि में प्रवेश
वृश्चिक राशि (Scorpio) आज का दिन आपके लिए आर्थिक मामलों में थोड़ा संयम से चलने के लिए रहेगा। आपके आप पड़ोस में यदि कोई वाद-विवाद की स्थिति चल रही थी, तो वह भी दूर होगी। आपको अपने खानपान पर पूरा ध्यान देना होगा। पारिवारिक जीवन में चल रही समस्याओं से आपको काफी हद तक छुटकारा मिलेगा। आपको अपने खर्चों को लेकर बजट बनाकर चलना होगा। आपको किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी। आपका विरोधी आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं।
मकर राशि (Capricorn) कार्यक्षेत्र में आपको नए विचारों के साथ आगे बढ़ना होगा। इससे सकारात्मक परिणाम प्राप्त हो सकते हैं। सोच-समझकर और धैर्य के साथ निर्णय लेना आपके लिए बेहतर होगा। कुछ पुरानी बातों को भूलकर आगे बढ़ें और गलतियों से सीख लेने का मौका भी मिल सकता है। स्वास्थ्य के चलते भी आप थोड़ा परेशान रह सकते हैं, जिसका प्रभाव कामकाज पर भी पड़ेगा।
धनु राशि (Sagittarius) आज का दिन आपके लिए सुख-समृद्धि बढ़ाने वाला है। आपकी खुशियों को चार चांद लगेंगे और आप जिस काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। आपको कोई पुरस्कार आदि भी मिल सकता है। आप अपने व्यवसाय में योजनाओं को लेकर यदि परेशान थे, तो वह भी दूर होगी। विद्यार्थियों को बौद्धिक और मानसिक बोझ से छुटकारा मिलेगा। यदि आप किसी प्रॉपर्टी भी खरीदारी की योजना बना रहे थे, तो आपकी वह इच्छा भी पूरी हो सकती है।
कुंभ राशि (Aquarius) व्यापार के मामले में आपको नए अवसरों को पहचानना होगा। सचेत न रहने से कोई सुनहरा मौका हाथ से निकल सकता है या आप किसी शानदार अनुभव से वंचित भी रह सकते हैं। आप कामकाज के सिलसिले में कुछ बदलाव भी कर सकते हैं और अध्यात्म के प्रति रुचि बढ़ेगी। नौकरी करने वालों के लिए दिन सामान्य रहने वाला है।
मीन राशि (Pisces) आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। आप अच्छे कामों को करने के लिए तत्पर रहेंगे और आप अच्छी सोच से आगे बढ़ेंगे। सामाजिक कामों में आप आगे बढ़ेंगे। व्यवसाय में दीर्घकालीन योजनाओं को गति मिलेगी। आपका धन यदि रुका हुआ था, तो वह भी आपको मिलेगा। आपको कोई सरकारी टेंडर मिल सकता है, जिससे आपको खुशी होगी। आप परिवार में किसी सदस्य के लिए कोई सरप्राइज गिफ्ट लेकर आ सकते हैं।
Note: (कुंडली मिलान और ज्योतिष संबंधी जानकारी के लिए आप ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से 8878384807 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। संपर्क समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक)।

