32 साल की महिला पत्रकार..वो भी न्यूज़ एडिटर (News Editor) की डेड बॉडी किसी झील में तैरती मिले, तो पत्रकार हैरान तो होंगे ही। ख़बर बांग्लादेश की राजधानी ढाका से है। जहां 32 साल की महिला टीवी पत्रकार की डेड बॉडी बरामद की गई है. मृतका की पहचान सारा रहनुमा के रूप में हुई है. वह बांग्ला लैंग्वेज के सैटेलाइट टीवी चैनल गाजी टीवी की न्यूजरूम एडिटर थीं.
ये भी पढ़ें: ABP News में बड़ी हलचल..डिजिटल पत्रकारों की नींद उड़ी
ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, ढाका की हातिरझील में सारा रहनुमा का शव तैरता हुआ पाया गया. ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल पुलिस चौकी के प्रभारी निरीक्षक ने महिला पत्रकार का शव मिलने की पुष्टि की है. बताया जा रहा है कि राहगीरों ने महिला का शव निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मृतका के पति ने क्या कहा?
बांग्लादेश की स्थानीय मीडिया के मुताबिक मृतक महिला पत्रकार सारा के पति सईद ने बताया है कि “घटना के दिन सारा ऑफिस गई थीं, लेकिन रात को घर नहीं लौटीं. उन्हें सुबह 3 बजे सूचना मिली कि सारा ने एक झील में छलांग लगा दी है. सईद ने बताया कि सारा उनसे तलाक लेना चाहती थीं.”
टीवी9 की रिपोर्ट के अनुसार मौत से पहले सारा ने एक फेसबुक पोस्ट साझा किया था. जिसमें उन्होंने एक पुरुष दोस्त को टैग भी किया था. सारा ने पोस्ट में लिखा कि, “तुम्हारे जैसा दोस्त पाकर बहुत अच्छा लगा, मुझे पता है कि हमने साथ मिलकर बहुत सारी योजनाएं बनाई थीं. माफ करना हम अपनी योजनाएं पूरी नहीं कर पाए. इससे पहले की अपनी एक पोस्ट में सारा ने लिखा है, मृत्यु जैसा जीवन जीने से बेहतर मर जाना है.”
हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, सारा की मौत को लेकर बांग्लादेश में कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. वहीं बांग्लादेशी मीडिया ने सारा की मौत पर संदेह जताया है.
बहरहाल, पुलिस ने जांच से पहले मौत की वजहों पर कुछ कहने से इनकार किया है. सारा के परिवार ने आरोप लगाया कि उसकी हत्या हुई है. अपनी मौत से पहले किए गए सारा के दो फेसबुक पोस्ट भी उनकी मौत की गुत्थी को उलझा रहे हैं. साथ ही उनकी कहानी में पति से नाराजगी, उनका एक दोस्त और चैनल के मालिक से भी कड़ियां जुड़ती नजर आ रही हैं..(सौ. भड़ास)