31 March Deadline: 31 मार्च 2025 के पहले खत्म कर लें ये काम, नहीं तो होगी परेशानी
31 March Deadline: मार्च का महीना भी खत्म होने में अब मात्र कुछ ही दिन बचे हैं। मार्च के साथ ही इस वित्त वर्ष (Financial Year) का अंत पास आ गया है। आपको रुपये-पैसे से जुड़े कई काम होतो 31 मार्च (31 March) से पहले जरूर पूरा कर लें। अगर आप ये काम वित्त वर्ष खत्म होने से पहले पूरा नहीं करते हैं तो आपको दोबारा मौका नहीं मिलेगा। इससे आपको पेनाल्टी भी देनी पड़ सकती है। आज के इस खबर में हम आपको उन नियमों को बताने जा रहे हैं, जिन्हें नए वित्त वर्ष की शुरुआत से पहले पूरा कर लेना आपके लिए फायदेमंद होगा।
ये भी पढ़ेंः Punjab National Bank: PNB के लाखों ग्राहकों के लिए बड़ी और ज़रूरी खबर

महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट्स में निवेश
आपको बता दें कि सरकार ने महिलाओं के लिए यह खास डिपॉजिट स्कीम पेश की थी। यह स्कीम 31 मार्च, 2025 के बाद उपलब्ध नहीं होगी। महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट इन्वेस्टमेंट (Mahila Samman Savings Certificate investment) के तहत निवेश करने की आखिरी तारीख 31 मार्च है। इस स्कीम में सिर्फ महिलाएं और लड़कियां ही निवेश कर सकती हैं या फिर उनकी तरफ से उनका कोई अभिभावक इस स्कीम में पैसे लगा सकता है। इस स्कीम में कम से कम 1000 रुपये लगाया जा सकता है। वहीं एक महिला ज्यादा से ज्यादा 2 लाख रुपये निवेश कर सकती है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
अपडेटेड आईटीआर
अपडेटेड रिटर्न को 2022 के बजट में सेक्शन 139(8) के तहत लाया गया है। अपडेॉ आईटीआर के तहत सरकार ने टैक्सपेयर्स को यह सुविधा दिया है कि वो एक तय सीमा के अंदर अपना अपडेटेड रिटर्न फाइल कर सकते हैं। इसका मकसद ये है कि टैक्सपेयर्स को ये मौका दिया जाए कि अगर उन्होंने आईटीआर नहीं फाइल किया है या कुछ अपडेट्स हैं तो वो अपडेटेड रिटर्न फाइल कर लें। इस साल जो लोग अपडेटेड आईटीआर फाइल करना चाह रहे हैं, उनके लिए लास्ट डेट 31 मार्च 2025 है।
ये भी पढ़ेंः Maa Vaishno Devi: वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी.. ये रही डिटेल
पीएम इंटर्नशिप स्कीम
अगर आप भी एक स्टूडेंट हैं और पीएम इंटर्नशिप स्कीम (PM Internship Scheme) का लाभ लेना चाहते हैं तो उसके तहत रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट 31 मार्च 2025 है। पहले यह डेडलाइन 12 मार्च थी, जिसे बाद में बढ़ा दिया गया था।
छोटी बचत योजनाओं का ब्याज
जनवरी से लेकर मार्च तिमाही तक के लिए छोटी बचत योजनाओं पर मिलने वाला ब्याजा 31 मार्च 2025 को समाप्त हो जाएगा। इसके बाद नई ब्याज दरें जारी कर दी जाएंगी। हालांकि, ये जरूरी नहीं है कि ब्याज दरों में कुछ बदलाव हो। कई बार सरकार ब्याज दरों को स्थिर ही छोड़ देती है।
टैक्स बचाने के लिए निवेश करें
अगर आप भी इनकम टैक्स बचाने के लिए कुछ निवेश करना चाह रहे हैं तो यह जल्द कीजिए। आपको पास ऐसा करने के लिए मात्र 31 मार्च 2025 तक का वक्त है। वित्त वर्ष 2024-25 का आईटीआर फाइल करते वक्त आपको उन्हीं इन्वेस्टमेंट्स का फायदा मिलेगा, जो 31 मार्च 2025 तक होंगे। उसके बाद अगर आप कोई निवेश करते हैं, तो उसका फायदा आपको अगले वित्त वर्ष यानी 2025-26 के आईटीआर में मिलेगी।

