30 December 2025 Ka Rashifal: किरण जोशी, ज्योतिषाचार्य, उज्जैन, MP

महाकाल नगरी उज्जैन की ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से जानिए राशि के अनुसार आज आपका दिन कैसा रहेगा और किन उपायों से इसे आप बेहतर कर सकते हैं।
आज 30 दिसंबर 2025 से पौष मास का 25वां दिन है। आज मंगलवार का दिन है। इस दिन सूर्य देव धनु राशि में रहेंगे। वहीं चंद्रमा मेष राशि में गोचर करेंगे। आज कोई विशेष त्योहार या व्रत नहीं है। पंचांग के अनुसार, आज पौष मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि है, जो 12:04 बजे दोपहर तक जारी रहेगी, उसके बाद एकादशी तिथि प्रारंभ हो जाएगी। आपको यह भी जानना चाहिए कि आज का अभिजीत मुहूर्त 12:04 पीएम से 12:45 पीएम तक रहेगा। इस दिन राहुकाल 9:48 एएम से 11:06 एएम तक रहेगा।

मेष राशि (Aries) आज आपका वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा और परिवार के सदस्यों में यदि कोई वाद-विवाद चल रहा था, तो उसे भी आप बातचीत के जरिए दूर करने की कोशिश करेंगे। आपको अपने वाहनों का प्रयोग थोड़ा सावधान रहकर करना होगा। किसी पुराने गलती से आपको सबक लेना होगा, इसलिए आप उसमे ढील बिल्कुल ना दें और आप अपनी आर्थिक स्थिति को भी मजबूत बनाने की कोशिश करेंगे, इसलिए धन को लेकर आप किसी योजना भी भरोसा बिल्कुल ना करें।
वृष राशि (Taurus) आर्थिक मामलों में वृष राशि के जातकों को साल के अंतिम सप्ताह के पहले दिन भाग्य का साथ मिलने वाला है। स्थापित कारोबार का विस्तार होगा। त्रिपक्षीय साझेदारी करने की स्थिति बनेगी, लेकिन निजी संबंधों के मामले में त्रिपक्षीय रिश्ते अनुकूल साबित नहीं होंगे। एक नया दोस्त आपके प्रति आकर्षित होगा, लेकिन वह अपनी भावनाओं की अभिव्यक्ति नहीं कर सकेगा। आपको संसाधन जुटाकर अपनी आर्थिक स्थिति को सशक्त करना होगा।
मिथुन राशि (Gemini) आज का दिन आपके लिए करियर के मामले में बढ़िया रहने वाला है। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करके चलना होगा। कोई सरकारी काम यदि लंबे समय से पेंडिंग था, तो उसके लिए भी आपको थोड़ा समझदारी दिखानी होगी और अपने धन को लेकर आपको कुछ सेविंग भी करनी होगी, क्योंकि आप अपनी शौक मौज की चीजों के खरीदारी पर अच्छा खासा खर्चा करेंगे। परिवार में किसी नये मेहमान का आगमन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
कर्क राशि (Cancer) कर्क राशि वालों के लिए आज का दिन थोड़ा संभलकर रहने वाला दिख रहा है। आज सुबह से ही कुछ प्रतिकूल समय आपके लिए चल रहा है। हो सकता है आज ही आपको स्वास्थ्य संबंधी प्रॉब्लम भी हो। दिन की शुरुआत में ही किसी अच्छे डॉक्टर आदि से मिलना बेहतर रहेगा। उसके बाद आप अपने रोजमर्रा के काम निपटा सकते हैं।
सिंह राशि (Leo) आज का दिन आपके लिए लंबे समय से रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए रहेगा। आपका आत्मविश्वास विश्वास भी मजबूत रहेगा और आपके व्यापार में अच्छा लाभ मिलेगा। जीवनसाथी आपके काम में कंधे से कंधा मिलाकर पूरा साथ देंगे। यदि आप नौकरी बदलने का प्रयास कर रहे थे, तो किसी दूसरी जगह ट्राई कर सकते हैं। आपको अच्छे प्रमोशन पर कोई दूसरी नौकरी मिल सकती है। आपकी नेतृत्व क्षमता बढ़ेगी, जो आपको खुशी देगी। विद्यार्थी परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: घर की इस दिशा में लक्ष्मी-कुबेर की लगाएं तस्वीर, धन की कमी नहीं होगी!
कन्या राशि (Virgo) कन्या राशि वालों के मददगार स्वभाव का कुछ लोग गलत फायदा उठा सकते हैं। आप जब अच्छे मूड में रहते है तो अपने चहेतों का भला करने में पीछे नहीं रहते हैं। इसका लाभ वे चापलूस भी उठा लेते हैं जो वास्तव में पीछे जाकर आपकी बुराई करते हैं। ऐसे ही लोगों में आज आपका समय व्यतीत होगा। जो सही पात्र हो उसका ही कल्याण करें। मित्रों से चर्चा होगी।
तुला राशि (Libra) आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आपको कोई काम थोड़ा सोच समझकर करना होगा। करियर में भी आपको अच्छा फायदा मिलेगा। आप आज काफी ऊर्जावान महसूस करेंगे। आप अपने भविष्य को भी सवारने में लगे रहेंगे। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा और आपकी अपने मनपसंद पार्टनर से मुलाकात होगी, जिसे आपका मन में काफी खुशियां रहेगी। आप किसी सामाजिक कार्यक्रम में भी बढ़ चढकर हिस्सा लेंगे।
वृश्चिक राशि (Scorpio) वृश्चिक राशि वालों का कभी कभी कोई काम सोच के विपरीत भी हो जाते हैं। जिस व्यक्ति को आप सज्जन समझते हैं वही धोखा दे जाता है। कुछ ऐसी ही घटना आज भी होती दिख रही है। बाकी का दिन मिश्रित फलदायक रहने वाला है। एकाध काम अच्छा हो जाने से मानसिक स्थिति ठीक रहेगी और किसी अच्छे समाचार मिलने से निराशा भी खत्म होगी।
मकर राशि (Capricorn) आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपकी इन्कम बढ़ने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। नौकरी में कार्यरत लोगों को अपने ध्यान को केंद्रित करके कामों को करना होगा। आप किसी संपत्ति या वाहन खरीदने की योजना बना सकते हैं। परिवार के सदस्यों में एकजुटता बनी रहेगी। किसी सदस्य के विवाह में आ रही बाधा भी आपके किसी मित्र की मदद से दूर होती दिख रही है और आपका धार्मिक कामों में खूब मन लगेगा।
धनु राशि (Sagittarius) धनु राशि के जातक कईं दिनों से जिस काम के बिगड़ जाने से परेशान थे, उस काम में आज से सुधार हो सकता है। फिर भी किसी व्यर्थ की डर या आशंक से आपका मन आज के दिन अशांत रह सकता है। दोपहर बाद कुछ भागदौड़ करने से छिटपुट लाभ हो सकते हैं। ऐसे में धैर्य बनाए रखें और अपनी कोशिश करते रहें।
ये भी पढ़ें: Mahalakshmi Rajyog 2026: नए साल में बनेगा महालक्ष्मी राजयोग, कई राशियों की बदलेगी किस्मत!
कुंभ राशि (Aquarius) आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। छोटे भाई व बहनों का आपको बड़ा सहयोग मिलेगा और किसी दूर रह रहे परिजन की आपको याद सता सकती है। परिवार में छोटे बच्चों के साथ आप कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। यदि आपको कोई शारीरिक कष्ट चल रहा है, तो वह बढ़ सकता है, जिसको लेकर आप थोड़ा एतियात बरतें। आपके जीवनसाथी की ओर से कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है। आपकी कुछ नया काम करने की इच्छा जागृत हो सकती है।
मीन राशि (Pisces) आज आपका स्वास्थ्य ठीक नहीं दिख रहा है। दिन के पहले हिस्से में बहुत सारे काम एक साथ आपके सामने लटके रहेंगे। जहां तक हो सके इनमें महत्वपूर्ण कार्य पूरे कर लेना। दोपहर बाद फिर समय ठीक नहीं है। बनते काम में रुकावट पैदा होगी और उसका मानसिक अवसाद शाम तक बना रहेगा। मित्रों का सहयोग लेना जरूरी होगा।
Note: (कुंडली मिलान और ज्योतिष संबंधी जानकारी के लिए आप ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से 8878384807 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। संपर्क समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक)।
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। ख़बरी मीडिया किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।

