अर्चना साल्वे, ब्यूरो चीफ, भोपाल
कहते हैं बच्चे भगवान का रूप होते हैं। लेकिन हैवानों को इससे क्या लेना-देना। बड़ी खबर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से आ रही है। आरोप जहां शहर के नामी billabong school पर लगा है। खबर है कि 3 साल की मासूम के साथ स्कूल बस के ड्राइवर ने ज्यादती की। बच्ची जब स्कूल से घर आई तो बेहद सहमी हुई थी। उसके कपड़े भी ठीक नहीं थे। यह देख मां को शक हुआ। मां ने बच्ची से पूछा कि कोई आपको Bad Touch करता है । तब बच्ची ने बताया कि ड्राइवर का नाम लिया। जिसके बाद पैरेंट्स ने स्कूल प्रशासन से संपर्क किया।
बच्ची के परिजनों ने इसकी शिकायत भोपाल महिला पुलिस थाने में की है। पुलिस ने आरोपी बस ड्राइवर के खिलाफ दुष्कर्म की धारा सहित पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। घटना के समय बस में महिला केयर टेकर भी थी, पुलिस ने उसे भी हिरासत में लिया है। इस मामले में बाल आयोग ने भी तुरंत संज्ञान लेते हुए पुलिस और स्कूल प्रबंधन से जानकारी मांगी है।
मामले पर मध्य प्रदेश सरकार के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा नाराजगी जताते हुए कहा कि आरोपियों के सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस मामले में स्कूल मैनेजमेंट द्वारा स्कूल बस के भीतर की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग दिखाने से इंकार कर दिया है जिसके बाद स्कूल मैनेजमेंट की भी जांच की जा रही है। नरोत्तम मिश्रा के मुताबिक पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। ऐसे में अगर जांच में स्कूल प्रबंधन दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दें भोपाल के नीलबड़ इलाके में चल रहे इंटरनेशनल बिल्लाबोंग स्कूल की फी लाखों में हैं लेकिन इस घटना ने billabong school की पोल खोल दी है।
Read: Bhopal , narrottam mishra, billabong school, neelbad Bhopal, kid girl rape, bhopal police