3 March 2025 Ka Rashifal: किरण जोशी, ज्योतिषाचार्य, उज्जैन, MP

महाकाल नगरी उज्जैन की ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से जानिए राशि के अनुसार आज आपका दिन कैसा रहेगा और किन उपायों से इसे आप बेहतर कर सकते हैं।
3 मार्च को फाल्गुन शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि और सोमवार का दिन है। चतुर्थी तिथि सोमवार शाम 6 बजकर 3 मिनट तक रहेगी। 3 मार्च को सुबह 8 बजकर 57 मिनट तक शुक्ल योग रहेगा, उसके बाद ब्रह्म योग लग जाएगा। साथ ही सोमवार को पूरा दिन पार कर भोर 4 बजकर 30 मिनट तक अश्विनी नक्षत्र रहेगा। इसके अलावा 3 मार्च को वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत है।

ये भी पढ़ेः Vastu Tips: होली से पहले घर लाएं ये 7 चीजें..सालों भर बनी रहेगी खुशियां
मेष राशि (Aries) मेष राशि के लोगों को करियर के मामले में लाभ होगा। आपके पक्ष में कुछ परिवर्तन हो सकते हैं इससे व्यथित होकर साथियों का मूड कुछ खराब हो सकता है। आप अपने अच्छे व्यवहार से माहौल को खुशनुमा बना लेंगे। आपको कुछ परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आपको दूसरों की मदद करना अच्छा लगता है। आपका दिन परोपकार और आनंद में बीतेगा।
वृष राशि (Taurus) आज का दिन आपके लिए इनकम में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपको अपनी वाणी पर संयम रखने की आवश्यकता है और आप बेफिजूल के खर्चे पर रोक लगाएं। माताजी यदि आपसे किसी बात को लेकर नाराज चल रही हैं, तो आपको उन्हे मनाने की पूरे कोशिश करनी होगी। कोई पुराना मित्र आपसे लंबे समय बाद मिलने आ सकता है। जीवनसाथी का सहयोग आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। आपकी किसी बात को लेकर अपने सहयोगियों से खटपट हो सकती है।
मिथुन राशि (Gemini) मिथुन राशि के लोगों का भाग्य साथ दे रहा है। पिता के आशीर्वाद और उच्चाधिकारियों की कृपा से किसी बहुमूल्य वस्तु अथवा संपत्ति की प्राप्ति की अभिलाषा आज पूरी होगी। व्यस्तता अधिक रहेगी, व्यर्थ व्यय से बचें। शाम से लेकर रात तक आपके लिए शुभ योग बन रहे हैं। वाहनों के प्रयोग से सावधानी बरतें। प्रिय और खास लोगों के मिलने से आपका मनोबल बढ़ेगा। पत्नी पक्ष से भी वांछित सिद्धि हो सकती है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
कर्क राशि (Cancer) आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहने वाला है। आप अपने कामों को कल पर टालने की कोशिश करेंगे, लेकिन यदि कामों में कुछ कठिनाइयां आ रही थी, तो वह आपके पिताजी की मदद से दूर होती दिख रही हैं। यदि आप किसी प्रॉपर्टी को लेकर कोई लोन अप्लाई करेंगे, तो उसे मिलने मे आपको समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा। आपकी छवि निखरेगी।
सिंह राशि (Leo) सिंह राशि के लोगों के लिए लाभ का दिन है और आपको राजनीति के क्षेत्र में आशातीत सफलता मिलेगी। आपको प्रतियोगिता के क्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका भी मिलेगा। प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे और आपके रुके कार्य भी पूर्ण होंगे। शाम से लेकर रात्रि का समय प्रियजनों के दर्शन हास्य परिहास में व्यतीत होगा। खान-पान का विशेष ध्यान नियंत्रण रखें तो आपको लाभ होगा।
कन्या राशि (Virgo) आज का दिन आपके लिए अच्छा लाभ लेकर आने वाला है। आप अपने भविष्य को लेकर कोई बड़ा इन्वेस्टमेंट करेंगे। आप अपने घर के रिनोवेशन पर भी आप अच्छा खासा धन खर्च करेंगे। जीवनसाथी आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकते हैं। आपको किसी से मांगकर वाहन चलाने से समस्याएं खड़ी हो सकती है। संतान आज कोई ऐसा काम करें, जिससे आपको निराशा हाथ लगेगी। आप शापिंग पर जाने की योजना बना सकते हैं।
तुला राशि (Libra) तुला राशि के लोगों का दिन शुभ है और आपके लिए शिक्षा और प्रतियोगिता के क्षेत्र में विशेष उपलब्धि के योग हैं। आय के नए स्रोत बनेंगे, वाक्पटुता आपको विशेष सम्मान दिलाएगी। भागदौड़ विशेष रहने के कारण मौसम का विपरीत प्रभाव आपके ऊपर हो सकता है। सावधान रहें और आपको जीवनसाथी का सहयोग और सानिध्य पर्याप्त मात्रा में मिलेगा। यात्रा, देशाटन की स्थिति सुखद और लाभप्रद रहेगी।
वृश्चिक राशि (Scorpio) आज का दिन आपके लिए किसी वाद-विवाद से दूर रहने के लिए रहेगा। भाई बहनों को आपका पूरा सहयोग मिलेगा। राजनीतिक संबंधों का पूरा लाभ उठाएंगे। विद्यार्थी अपने अधूरे कामों को पूरा करने की कोशिश में लगे रहेंगे। आपको अपने कामों को लेकर किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह की आवश्यकता होगी। परिवार में किसी सदस्य से आपकी कहासुनी हो सकती है। माता-पिता की सेवा के लिए भी आपको कुछ समय निकालना होगा और किसी यात्रा पर जाते समय वाहनों का प्रयोग सावधान रहकर करें।
धनु राशि (Sagittarius) धनु राशि के लोगों को लाभ होगा और आपका धन गृहोपयोगी वस्तुओं पर खर्च होगा। सांसारिक सुख भोग के साधनों में वृद्धि होगी। आधीनस्थ कर्मचारी या किसी संबंधी से आपको तनाव हो सकता है। आपको रुपये पैसे के लेन-देन में सावधानी बरतने की जरूरत है। धन फंस सकता है। कोर्ट कचहरी के चक्कर काटने पड़ सकते हैं जिसमें अन्ततः आपकी विजय हो जाएगी। आपके विरुद्ध षड़यंत्र विफल हो जाएंगे।
ये भी पढ़ेः Vastu Tips: घर में ड्रेसिंग टेबल रखने की सही दिशा जान लें
मकर राशि (Capricorn) आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। पार्टनरशिप में कोई काम करना आपके लिए अच्छा रहेगा। यदि कोई सरकारी काम रुका हुआ था, तो उसके भी पूरे होने की संभावना है। परिवार में किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है, जो लोग सिंगल हैं, उनकी अपने साथी से मुलाकात होगी। आपके दिए गए सुझाव आपके बॉस को खूब पसंद आएंगे। आपके ऊपर काम का प्रेशर भी थोड़ा अधिक रहेगा। कुछ नए संपर्कों से आपको लाभ मिलेगा।
कुंभ राशि (Aquarius) कुंभ राशि के लोगों को करियर के मामले में लाभ होगा। भागदौड़ व अधिक खर्चे की स्थिति आ सकती है। किसी संपत्ति को खरीदने से पहले उसके बारे में ठीक से विचार कर लें। शाम के समय पत्नी के स्वास्थ्य में सुधार हो जाएगा और आपको लाभ होगा। आपके धन में वृद्धि होगी और रुके कार्य पूर्ण होंगे। आपके पूर्ण स्वस्थ होने में समय लगेगा और आपको तरक्की के योग बन रहे हैं।
मीन राशि (Pisces) आज का दिन रोजगार की तलाश में लगे लोगों के लिए खुशियां लेकर आने वाला है। आपको किसी कानूनी मामले में जल्दबाजी नहीं दिखानी और आप कोई जोखिम न लें, क्योंकि इससे आपकी समस्याएं बढ़ सकती हैं। पैतृक संपत्ति को लेकर कोई लड़ाई झगड़ा हो सकता है। सेहत में उतार-चढ़ाव रहने से आपका मन परेशान रहेगा। माताजी को आप ननिहाल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप कराने लेकर जा सकते हैं। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी।
Note: (कुंडली मिलान और ज्योतिष संबंधी जानकारी के लिए आप ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से 8878384807 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। संपर्क समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक)।

