3 December Ka Rashifal: किरण जोशी, ज्योतिषाचार्य, उज्जैन, MP

महाकाल नगरी उज्जैन की ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से जानिए राशि के अनुसार आज आपका दिन कैसा रहेगा और किन उपायों से इसे आप बेहतर कर सकते हैं।
3 दिसंबर को मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि मंगलवार का दिन है। द्वितीया तिथि मंगलवार दोपहर 1 बजकर 10 मिनट तक रहेगी, उसके बाद तृतीया तिथि लग जाएगी। साथ ही 3 दिसंबर को शाम 4 बजकर 42 मिनट तक मूल नक्षत्र रहेगा। इसके अलावा 3 दिसंबर को रंभा तृतीया व्रत है।
ये भी पढ़ेः Vastu Tips: उधार की ज़िंदगी से बाहर निकलने के वास्तु टिप्स

मेष राशि (Aries) मेष राशि वालों के लिए सोमवार का दिन शुभ रहने वाला है। लंबी परेशानियों के बाद आज आपको कुछ राहत मिल रही है। अगर आपका कोई घरेलू विवाद चल रहा था तो वह आज समाप्त हो जाएगा। आज आप निकट या दूर की यात्रा पर जाने का कार्यक्रम बना सकते हैं। महत्वाकांक्षाएं पूरी करने में सफल रहेंगे और मकान व वाहन खरीदने की इच्छा पूरी होगी। नौकरीपेशा लोग अगर पार्ट टाइम काम करना चाहते हैं तो उसके लिए समय निकालना आसान होगा।
वृष राशि (Taurus) आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से कमजोर रहने वाला है। आपका कोई पुराना रोग उभर सकता है। प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने साथी के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जाने की योजना बनाएंगे। आपको परिवार में किसी सदस्य से यदि कोई जिम्मेदारी मिले, तो आप उसे समय रहते पूरा करने की कोशिश करें। आप बेफिजूल के खर्चों को लेकर थोड़ी टेंशन में रहेंगे, जिन पर आपको लगाम लगाने के बारे में सोचना होगा।
मिथुन राशि (Gemini) मिथुन राशि वालों को सोमवार के दिन संतान पक्ष से अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है। व्यापार में तेजी आएगी, जिसे देखकर आपका मन प्रसन्न होगा और खूब धन भी प्राप्त होगा। कारोबार की गति के लिए अधिक मेहनत करनी होगी, तभी आप आगे बढ़ पाएंगे। जीवनसाथी का भरपूर सहयोग और सानिध्य मिल रहा है। ससुराल पक्ष के साथ अगर कोई अनबन चल रही है तो वह आज खत्म हो जाएगी और रिश्तों में मजबूती आएगी। शाम का समय परिवार के छोटे बच्चों के साथ मौज-मस्ती में बिताएंगे।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
कर्क राशि (Cancer) आज का दिन आपके लिए तरक्की दिलाने वाला रहेगा। आपको अपने कामों को कल पर टालने से बचना होगा। आपकी सेहत में उतार-चढ़ाव बना रहेगा, जिससे आपके कामों में कुछ रुकावट अवश्य आएंगी। कार्यक्षेत्र में आपको किसी स्कॉलरशिप से संबंधित परीक्षा को दे सकते हैं। आपको अपनी सेहत को लेकर थोड़ा सावधान रहना होगा। आपके आस पड़ोस में यदि कोई वाद-विवाद उत्पन्न हो, तो आप उसमें चुप रहें नहीं तो वह कानूनी मामला भी हो सकता है।
सिंह राशि (Leo) सिंह राशि वालों के लिए सोमवार का दिन शुभ रहने वाला है। लंबे समय से रुके हुए कार्यों को पूरा कर पाएंगे और परिवार में सभी के साथ संबंध अच्छे बने रहेंगे। आज आपको आलस्य और आराम छोड़कर आगे बढ़ना होगा, तभी आप अपने कारोबार को गति दे पाएंगे। अगर आप नया बिजनस शुरू करना चाहते हैं तो आज का दिन उत्तम रहेगा। धन प्राप्ति के नए नए मार्ग मिलेंगे, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। आपके द्वारा बनाई गईं योजनाएं सफल होंगी और समाज में आपका सम्मान भी बढ़ेगा।
कन्या राशि (Virgo) आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपके धन-धान्य में वृद्धि होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपको बिजनेस में डूबा हुआ धन भी मिलने की संभावना है। आप किसी नए काम की शुरुआत के लिए भी योजना बना सकते हैं। नौकरी में कार्यरत लोगों को प्रमोशन मिलेगा। आपको बड़ों की बातों पर ध्यान देना होगा, क्योंकि वह आपको किसी अच्छे काम की ही सलाह देंगे। परिवार का कोई सदस्य यदि घर से दूर है, तो वह आपसे मिलने आ सकता है।
तुला राशि (Libra) तुला राशि वालों के लिए सोमवार का दिन अच्छा रहने वाला है। योजना बनाकर चलने से आज आपके सभी कार्य सफल होंगे और किसी अच्छी जगह निवेश करने का मौका भी मिल सकता है। खुद का बिजनस करने वालों को अच्छा फायदा मिलेगा और परिजनों के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा। सामाजिक और व्यावसायिक क्षेत्र में भी आज आपकी प्रसिद्धि चारों ओर फैलेगी, जिसका आप भरपूर लाभ उठा पाएंगे। कुछ नए शत्रु भी पैदा हो सकते हैं। साहस और बुद्धिमत्ता से ही आप इन लोगों को हरा पाएंगे। शाम के समय किसी धार्मिक स्थल पर जाएंगे।
वृश्चिक राशि (Scorpio) वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपको अपने कामों को लेकर योजना बनाकर चलना होगा। जीवनसाथी से यदि किसी बात को लेकर खटपट चल रही थी, तो वह भी दूर होगी। आपका मन धार्मिक कामों में खूब लगेगा और आप अपने धन का कुछ हिस्सा गरीबों की सेवा में भी लगाएंगे। नौकरी में कार्यरत लोग किसी काम में लापरवाही कर सकते हैं, जिससे उनके बॉस से भी उनको डांट खानी पड़ेगी।
ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: सड़क पर मिला पैसा उठाना चाहिए या नहीं?
धनु राशि (Sagittarius) धनु राशि वालों को आज दैनिक कार्यों पर विशेष ध्यान देना होगा, आप उन कार्यों को काफी समय से टालते आ रहे हैं, अब उन्हें पूरा करने का समय आ गया है। व्यापार करने वाले लोगों को आज नए संपर्कों से लाभ होगा और व्यापारिक कार्यों में फायदा भी मिलेगा। नौकरी करने वालों के अधिकारियों और सहकर्मियों के साथ संबंध अच्छे रहेंगे और समय पर कार्यों को पूरा भी करेंगे। छात्रों की शिक्षा में अगर कोई समस्या आ रही है तो आज पिताजी का सहयोग मिलेगा। जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर काफी चिंतित नजर आएंगे।
मकर राशि (Capricorn) आज का दिन प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है, उनको अपने साथी की ओर से कोई खुशखबरी सुनने को मिलेगी और आप कहीं घूमने-फिरने जाने की भी प्लानिंग कर सकते हैं। पार्टनरशिप में किसी डील को फाइनल करने से पहले आप उसमें लिखा पढ़ी अवश्य करें, नहीं तो बाद में आपके साथ धोखा हो सकता है। किसी पैतृक संपत्ति मामले में आपको थोड़ी निराशा रहेगी। आप किसी को कोई जरूरी जानकारी शेयर ना करें। पारिवारिक समस्याओं के लिए आप मिल बैठकर बातचीत करें।
कुंभ राशि (Aquarius) कुंभ राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। अगर आपका कोई सरकारी कार्य लंबे समय से रुका हुआ है, तो वह आज अधिकारियों की कृपा से पूरा हो सकता है। दैनिक व्यापारियों को आज नकदी की कमी का सामना करना पड़ सकता है। सामाजिक क्षेत्र में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा और कई खास लोगों से जान पहचान बढ़ेगी। अगर आप विदेश जाना चाहते हैं तो आज आपकी यह इच्छा पूरी हो सकती है। शाम के समय माता-पिता को भगवान के दर्शन के लिए ले जा सकते हैं।
मीन राशि (Pisces) आज का दिन आपके लिए सुख-सुविधाओं पर पूरा ध्यान देने के लिए रहेगा, क्योंकि आपकी इनकम के सोर्स बढ़ेंगे, जिनसे आपको खुशी होगी। आपका कोई लंबे समय से चल रहा कोई कानूनी मामला भी सुलझ सकता है, जो आपको खुशी देगा। आप अपने मनमौजी स्वभाव के कारण कार्यक्षेत्र में कुछ गलती हो सकती हैं, जिनसे आपको समस्या होगी। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। आपके कुछ नए विरोधी उत्पन्न होंगे।
Note: (कुंडली मिलान और ज्योतिष संबंधी जानकारी के लिए आप ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से 8878384807 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। संपर्क समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक)।

