चंडीगढ़ में 3 दिवसीय रोज फेस्ट की शुरुआत.. कंवर ग्रेवाल-अंकित तिवारी जमाएंगे रंग

Trending पंजाब
Spread the love

Punjab News: चंडीगढ़ में 3 दिवसीय रोज फेस्ट की शुरुआत हो चुकी है। कंवर ग्रेवाल-अंकित तिवारी रंग जमाएंगे। चंडीगढ़ में 52वें रोज फेस्टिवल (Rose Festival) मनाया जा रहा है। इसमें आने वाले लोगों को 829 तरह के गुलाब देखने को मिलेंगे। वहीं शाम को म्यूजिकल नाइट का आनंद भी ले सकते हैं। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः 24 फरवरी को पंजाब के होशियारपुर जाएंगे CM मान..गुरु रविदास जयंती कार्यक्रम में होंगे शामिल

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
आपको बता दें कि हर साल रोज फेस्टिवल (Rose Festival) में बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। इसमें आने वाले लोगों को 829 तरह के गुलाब देखने को मिलेंगे। पुलिस ने आम लोगों से सार्वजनिक वाहनों और कार पूलिंग के जरिए रोज फेस्टिवल में पहुंचने के लिए आग्रह किया है।

जानिए रोज फेस्टिवल का टायमिंग

रोज फेस्टिवल में तीनों दिन म्यूजिकल नाइट (Musical Night) का आयोजन किया है। इसमें पंजाबी और बॉलीवुड गायक लोगों का मनोरंजन करेंगे। आज शाम 5:30 बजे से शाम एक गजल का आयोजन होगा। इसमें गायक सुनील सिंह डोगरा पहुंचेंगे।

कंवर ग्रेवाल-अंकित तिवारी जमाएंगे रंग

वहीं कल 24 फरवरी को पंजाबी सूफी गायक कंवर ग्रेवाल (Kanwar Grewal) की सूफी नाइट होगी। और 25 फरवरी को प्रसिद्ध गायक अभिलिप्सा पंडा की म्यूजिकल नाइट होगी। यह तीनों कार्यक्रम सेक्टर 16 स्थित रोज गार्डन के अंदर होंगे। इसके साथ ही लेजर वैली में 24 फरवरी को शाम 6:30 बजे प्रसिद्ध पंजाबी गायक कुलविंदर बिल्ला (Kulwinder Billa) प्रस्तुति देंगे। और 25 फरवरी को रोज फेस्टिवल के अंतिम दिन बॉलीवुड गायक अंकित तिवारी (Ankit Tiwari) अपने गीतों से लोगों को आनंदित करेंगे।

Pic Social Media

योग सत्र का भी आयोजन

रोज फेस्टिवल (Rose Festival) में पर्यटकों के लिए विभिन्न कार्यक्रम, प्रतियोगिताएं और सेल्फी प्वाइंट जैसी व्यवस्थाएं की गई है। लोग लेजर वैली में विभिन्न तरह के व्यंजनों और झूलों का भी आनंद ले सकेंगे। रोज गार्डन और लेजर वैली में सभी के लिए एंट्री फ्री है। 3 दिनों तक लोग सुबह दस बजे से रात दस बजे तक प्रदर्शनी, मनोरंजन, पार्क, फूड कोर्ट बिजनेस स्टॉल और प्रदर्शनी स्टॉल का आनंद ले सकते हैं।

लोग सुबह आठ से दस तक योग सत्र में भी भाग ले सकते हैं। योग सत्र का आयोजन सेक्टर 10 स्थित गवर्नमेंट म्यूजियम व आर्ट गैलरी में आयोजित किया जाएगा। दोपहर 2 से 3:30 बजे तक सस्टेनेबल वाइल्डलाइफ ट्रैवल पर एक फिल्म स्क्रीनिंग भी होगी। जो पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित की जाएगी।

यहां अपने वाहन पार्क करें

चंडीगढ़ पुलिस (Chandigarh Police) ने रोज फेस्टिवल में आने वाले लोगों के लिए वाहनों को पार्क करने के लिए व्यवस्था की है। इसमें लोगों को सलाह दी गई है कि आर्मी टैंक पार्किंग सेक्टर 10, आर्मी टैंक के साथ सेक्टर 10 का खुला मैदान, चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड, चंडीगढ़ पुलिस मुख्यालय व UT सचिवालय के पीछे की पार्किंग, पंजाब पुलिस हेडक्वार्टर और केंद्रीय सदन सेक्टर 9 के पीछे की पार्किंग, सेक्टर 16 में रोज गार्डन के मेन गेट की पार्किंग, सेक्टर 16 में रोज गार्डन के पीछे स्थित पार्किंग, सेक्टर 17 होटल ताज के सामने की पार्किंग, सेक्टर 17 टीडीआई मॉल के सामने की पार्किंग, सेक्टर 17 मल्टीलेवल पार्किंग, सेक्टर 9 मध्य मार्ग के SCO स्थित पार्किंग, सेक्टर 17 पार्किंग एरिया, सेक्टर 17 पार्किंग एरिया एमसी ऑफिस पर गाड़ियां खड़ी कर सकते हैं।