26 August 2025 Ka Rashifal

26 August 2025 Ka Rashifal.. 12 राशियों की सटीक भविष्यवाणी

Yours राशि
Spread the love

26 August 2025 Ka Rashifal: किरण जोशी, ज्योतिषाचार्य, उज्जैन, MP

महाकाल नगरी उज्जैन की ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से जानिए राशि के अनुसार आज आपका दिन कैसा रहेगा और किन उपायों से इसे आप बेहतर कर सकते हैं।

हिंदू पंचांग के अनुसार, हरतालिका तीज का व्रत भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के दिन किया जाता है। यह व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद खास माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि अगर किसी महिला के वैवाहिक जीवन में किसी तरह की कोई परेशानी आ रही है तो हरतालिका तीज के दिन व्रत रखने से और पूजा-पाठ करने से लाभ हो सकता है। आपको बता दें, इस साल हरतालिका तीज का व्रत आज 26 अगस्त 2025 को रखा जाएगा।

मेष राशि (Aries)  व्यापार के मामले में किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह लेना लाभकारी हो सकता है। कार्यक्षेत्र में दूसरों की भावनाओं को भी ध्यान में रखकर निर्णय लेना आपके लिए बेहतर होगा। नौकरी करने वाले कार्यस्थल पर टीमवर्क के चलते किसी भी समस्या को हल करने में सफलता हासिल करेंगे। वहीं, दुकान चलाने वालों को भी लाभ कमाने का मौका मिल सकता है।

वृष राशि (Taurus)  आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है। आपको पुराने शेयरों से अच्छा लाभ मिलेगा। आपको कोई रोग लंबे समय से परेशान कर रहा था, तो उससे भी काफी हद तक राहत मिलेगी। आपके घर किसी अतिथि के आगमन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आप अपनी शौक मौज की चीजों पर अच्छा खासा खर्चा करेंगे। आपको कोई विरोधी आपको परेशान करने की कोशिश करेगा। आपको किसी कार्यक्षेत्र में यदि कोई भी वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न हो, तो उसे आप अपने विचारों से सामान्य बनाने की कोशिश करें।

ये भी पढ़ेंः Ganesh Chaturthi: 500 साल बाद गणेश चतुर्थी पर दुर्लभ संयोग, इन राशियों की चमकेगी किस्मत!

मिथुन राशि (Gemini)  दिन अच्छा रहने वाला है और व्यापार के मामले में भी लाभ कमाने के मौके मिलेंगे। इससे समाज में आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी और पूरा दिन खुशनुमा रहेगा। अगर लंबे समय से किसी कर्ज में फंसे थे तो अब उससे भी छुटकारा मिल सकता है या कर्ज का भार कम हो सकता है। जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलने से आपको सुकून महसूस होगा।

कर्क राशि (Cancer)  आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से सामान्य रहने वाला है। आपको अपने बॉस से काम को लेकर शाबाशी मिल सकती है जिससे आपको खुशी होगी। आप अपने घर किसी पूजा-पाठ का आयोजन कर सकते हैं। आपकी कोई प्रिय वस्तु यदि खो गई थी, तो उसके आपको मिलने की पूरी संभावना है। आप अपने भाई-बहनों से किसी बात को लेकर बातचीत करेंगे, जिससे आप दोनों के बीच चल रही अनबन भी दूर होगी। आप किसी काम को लेकर यात्रा पर जा सकते हैं।

सिंह राशि (Leo)  कार्यक्षेत्र में आपको कुछ नई जिम्मेदारी मिल सकती सकती है, जिसे आप बुद्धिमानी और समझदारी से पूरा कर लेंगे। वहीं, नौकरी करने वालों को भी कार्यस्थल पर कुछ नए अधिकार प्राप्त हो सकते हैं और रचनात्मक कार्यों में आपकी रुचि बढ़ेगी। परिवार में संतान के विवाह के लिए रिश्ता तय हो सकता है। ऐसे में आप भविष्य के लिए कोई योजना बना सकते हैं।

कन्या राशि (Virgo)  आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ मिलेगा, लेकिन आप जरूरतों के कामों पर पूरा ध्यान दें। आपको किसी विरोधी की बातों में आने से बचना होगा। आप अपने धन से संबंधित मामलों को मिल बैठकर निपटाने की कोशिश करें। आपकी तरक्की के नए नए मार्ग खुलेंगे, जो आपको खुशी देंगे और मित्र भी आपके लिए कोई इंवेस्टमेंट संबंधित प्लान लेकर आ सकते हैं, तो आपके लिए बेहतर रहेगा।

तुला राशि (Libra)  व्यापार के मामले में आपकी मुलाकात किसी ऐसे व्यक्ति से हो सकती है, जिससे भविष्य में लाभ मिलने की संभावना है। अचानक कार्यक्षेत्र में बदलाव आने से मुनाफा कमा सकते हैं। वहीं, किसी नए कार्य में आपको तकनीकी पहलुओं पर अच्छी तरह विचार करना होगा। इससे आप किसी सही निर्णय पर पहुंच पाएंगे। कार्यस्थल पर अटके हुए कार्यों को पूरा करने का मौका भी मिल सकता है।

ये भी पढ़ें: Vastu Dosh: क्या आप भी दरवाज़े के पीछे कपड़े टांगते हैं, खबर पढ़ लीजिए

वृश्चिक राशि (Scorpio)  आज का दिन आपके लिए धैर्य और साहस से काम लेने के लिए रहेगा। आपका संपत्ति को लेकर विवाद सुलझेगा, जो आपको खुशी देगा। जीवनसाथी आपके कामों में पूरा साथ देगी। आपकी कुछ नया करने की इच्छा जागृत हो सकती है। आपका रुका हुआ धन आपको मिल सकता है। आप अपने जीवनसाथी से कोई भी बात सोच समझकर बोले। किसी परीक्षा के परिणाम आने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आपको एक साथ काफी काम हाथ लग सकते हैं, जो आपकी टेंशनों को बढ़ाएंगे।

मकर राशि (Capricorn)  व्यापार के मामले में आपको किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है, जो सुखदायक रहेगी और इससे आपको सकारात्मक परिणाम प्राप्त हो सकते हैं। आर्थिक मामलों में सावधान रहने की जरूरत होगी और किसी भी व्यक्ति को इस समय उधार देने से बचें। ऐसा करने से पैसा वापस मिलने की कम संभावना है। परिवार में किसी सदस्य के विवाह समारोह में शामिल होने का अवसर मिल सकता है।

धनु राशि (Sagittarius)  आज का दिन विद्यार्थियों के लिए बढ़िया रहने वाला है। उन्हें किसी सरकारी कोर्स में दाखिला मिल सकता है। आप अच्छे खानपान का आनंद लेंगे, लेकिन आपको अपने पेट का भी खास ख्याल रखना होगा। किसी सदस्य के विवाह में आ रही बाधा को दूर करने के लिए आप अपने किसी मित्र से बातचीत कर सकते हैं। आपको अपनी किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा। आपको अपने पिताजी की कोई बात बुरी लग सकती है।

कुंभ राशि (Aquarius)  आपका दिन अच्छा रहने वाला है और राजनीतिक क्षेत्र में बड़ी सफलता प्राप्त हो सकती है। आपके लिए सक्रिय राजनीति में भाग लेने के योग भी बन रहे हैं। कार्यक्षेत्र में भी आपका काम करने का तरीका प्रभावशाली रहेगा और अपने विरोधियों को भी आप पीछे छोड़ देंगे। आर्थिक मामलों में दिन शुभ रहने वाला है और लाभ कमाने के सुनहरे अवसर प्राप्त हो सकते हैं।

मीन राशि (Pisces)  आज का दिन आपके लिए सेहत में समस्याएं लेकर आएगा, इसलिए आप थोड़ा सतर्कता बरतें। आपका कोई पुराना साथी वापस आ सकता है, जो आपकी टेंशनों को बढ़ाएगा। परिवार में चल रही समस्याओं से आपको काफी हद तक राहत मिलेगी। आप भाई-बहनों से काम से लेकर बातचीत कर सकते हैं। आपकी कोई प्रॉपर्टी को लेकर डील यदि अटक रही थी, तो उसके भी फाइनल होने की पूरी संभावना है। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी।

Note: (कुंडली मिलान और ज्योतिष संबंधी जानकारी के लिए आप ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से 8878384807 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। संपर्क समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक)।