24 May 2025 Ka Rashifal

24 May 2025 Ka Rashifal.. 12 राशियों की सटीक भविष्यवाणी

Yours राशि
Spread the love

24 May 2025 Ka Rashifal: किरण जोशी, ज्योतिषाचार्य, उज्जैन, MP

महाकाल नगरी उज्जैन की ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से जानिए राशि के अनुसार आज आपका दिन कैसा रहेगा और किन उपायों से इसे आप बेहतर कर सकते हैं।

 आज 24 मई को ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की उदया तिथि द्वादशी और शनिवार का दिन है। द्वादशी तिथि शनिवार शाम 7 बजकर 21 मिनट तक रहेगी। आज दोपहर 3 बजे तक आयुष्मान योग रहेगा। साथ ही शनिवार दोपहर 1 बजकर 48 मिनट तक रेवती नक्षत्र रहेगा। इसके अलावा आज शनि प्रदोष व्रत किया जाएगा। बता दें कि शनिवार के दिन पड़ने वाले प्रदोष को शनि प्रदोष के नाम से जाना जाता है।

ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: भोजन करते समय इन वास्तु नियमों का रखें ध्यान, हमेशा बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा

मेष राशि (Aries)  मेष राशि वालों के लिए दिन करियर के मामले में काफी उतार-चढ़ाव भरा हो सकता है। कार्यस्थल पर अपेक्षित सहयोग न मिलने से योजनाओं में देरी हो सकती है। उच्च अधिकारियों के साथ विचारों में मतभेद उभर सकते हैं, इसलिए संवाद में सावधानी रखें। बिजनस से जुड़े लोगों को कोई पुराना कस्टमर परेशान कर सकता है, लेकिन धैर्य से डील करने पर स्थिति आपके पक्ष में आ सकती है।

वृष राशि (Taurus)   आज का दिन आपके लिए मंगलमय रहने वाला है। परिवार में  किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है, क्योंकि किसी सदस्य को रिटायरमेंट जैसी कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपको अपने भाइयों से प्रॉपर्टी को लेकर कुछ अनबन होने की संभावना है। आपको बड़े सदस्यों की बातों को मनाना बेहतर रहेगा। किसी काम में यदि आपने जल्दबाजी  दिखाई, तो उसमें आपको नुकसान अवश्य होगा। कोई लेनदेन से संबंधित मामला आपको परेशान करेगा।

मिथुन राशि (Gemini)   मिथुन राशि वालों की कार्यक्षेत्र में योजनाएं कामयाब होंगी और आपके नेतृत्व को सराहा जाएगा। मीडिया, आईटी, डिजिटल मार्केटिंग और एजुकेशन सेक्टर में काम कर रहे लोगों के लिए दिन अवसरों से भरा है। बिजनस में नए पार्टनर से बातचीत हो सकती है और एक बड़ा समझौता हो सकता है। यदि आप किसी प्रॉजेक्ट में निवेश करना चाहते हैं तो यह सही समय हो सकता है। धन लाभ के प्रबल संकेत हैं लेकिन साथ ही कीमती वस्तुओं की चोरी या नुकसान का भय है, इसलिए सतर्क रहें।

कर्क राशि (Cancer)  आज का दिन आपके मान सम्मान को बढ़ाने वाला रहेगा। किसी काम को लेकर आप लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं। कानूनी मामलों में आप अपनी आंखों व कान खुले रखें, नहीं तो विरोधी आपका नुकसान करवाने की पूरी कोशिश करेंगे और आप किसी नए घर की खरीदारी कर सकते हैं, लेकिन आपको उसके जरूरी कागजातों पर पूरा ध्यान देना होगा। पिताजी आपके लिए कोई सरप्राइज गिफ्ट लेकर आएंगे। आपको अपने भाई व बहनों का पूरा साथ मिलेगा।

सिंह राशि (Leo)  सिंह राशि के लोगों का दिन लाभ से भरा होगा और आप काफी व्यस्त रहेंगे, लेकिन हर कार्य में सफलता मिलने के योग हैं। आपके नेतृत्व में कोई विशेष प्रॉजेक्ट शुरू हो सकता है, जिससे आपकी प्रफेशनल पहचान और मजबूत होगी। व्यापार में नए ग्राहक जुड़ने से बिक्री में वृद्धि होगी। आपकी मीठी वाणी और संवाद शैली आपको नई डील्स दिलाने में मदद करेगी। धन की स्थिति मजबूत बनेगी और कहीं से अप्रत्याशित लाभ मिलने के भी योग हैं। लेकिन सेहत के मोर्चे पर थोड़ा ध्यान देना जरूरी है, खासतौर पर आंखों और थकान से संबंधित समस्याएं हो सकती हैं।

ये भी पढ़ेंः TV Installed: इस दिशा में लगाएं घर की TV, नहीं तो होगा नुक़सान!

कन्या राशि (Virgo)  आज का दिन आपके लिए किसी से दूर रहने के लिए रहेगा। आप किसी बाहरी व्यक्ति के मामले में पड़े, तो आपको बेवजह टेंशन रहेगी, जिसका असर आपके कामों पर भी पड़ेगा। कार्यक्षेत्र में कोई आपके खिलाफ षड्यंत्र रच सकता है। जीवन साथी को कोई पेट से संबंधित समस्या होने की संभावना है। आपको अपने कामों को लेकर जल्दबाजी दिखाने से बचना होगा। वाहनों का प्रयोग आप देखभाल कर करें, नहीं तो कुछ दुर्घटना होने की संभावना है।

तुला राशि (Libra)  तुला राशि के लोगों को भाग्‍य का साथ मिल रहा है। आपके लिए कई महत्वपूर्ण आर्थिक निर्णय लेने का दिन है। आप धन-संबंधी किसी बड़ी समस्या को हल कर पाएंगे। जॉब में प्रमोशन या बोनस की खबर मिल सकती है। बिजनस में कोई नया प्रस्ताव मिलेगा जो भविष्य में स्थायित्व ला सकता है। कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामलों में राहत के संकेत हैं। यदि आप नया ऑफिस या दुकान लेने की सोच रहे हैं, तो समय अनुकूल है। आपका आर्थिक गणित मजबूत होगा और खर्चों पर नियंत्रण के साथ अच्छी बचत भी हो सकती है। परिवार में भी आपके प्रयासों की सराहना होगी।

वृश्चिक राशि (Scorpio)  आज का दिन आपके लिए सोच समझकर कामों को पूरा करने के लिए रहेगा। परिवार में किसी जन्मदिन व नामकरण आदि का मांगलिक कार्यक्रम हो सकता है। आप अपने परिवार के किसी सदस्य के करियर को लेकर यदि परेशान चल रहे थे, तो उन्हें किसी नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती है। आपके मान-सम्मान में वृद्धि होने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आपने यदि धन उधार लिया था, तो इससे आपके आपसी रिश्तों में दरार पैदा हो सकती हैं।

धनु राशि (Sagittarius)  धनु राशि वालों के लिए करियर में तेजी से उन्नति के संकेत हैं। नौकरीपेशा लोगों को कोई ऑफिशल ट्रिप या सेमिनार में बोलने का मौका मिल सकता है, जिससे आपकी छवि और मजबूत होगी। बिजनस में पुराने कनेक्शन काम आएंगे और विदेश से कोई बड़ा सौदा होने की संभावना है। फाइनेंशियल प्लानिंग में सुधार होगा और आप दीर्घकालिक निवेश की ओर कदम बढ़ा सकते हैं। नए क्लाइंट्स और विदेशी संपर्कों से आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी। ससुराल पक्ष या रिश्तेदारी से भी धन लाभ का योग है।

मकर राशि (Capricorn)    आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहने वाला है। आप किसी वाद-विवाद से दूर रहें, नहीं तो समस्या बढ़ सकती हैं। आपके परिवार में सदस्यों के किसी पैतृक संपत्ति को लेकर कोई लड़ाई-झगड़ा खड़ा होने की संभावना है। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रोका हुआ काम पूरा होगा। आपके भाई-बहन आपको किसी काम को करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। आपके मन में यदि किसी बात को लेकर संशय चल रहा है, तो आप उस काम को बिल्कुल ना करें।

कुंभ राशि (Aquarius)  कुंभ राशि के लोगों के लिए करियर में कुछ उलझनें आ सकती हैं, लेकिन यदि आप धैर्य से काम लें तो जल्दी ही स्थितियां सुधरेंगी। ऑफिस में प्रॉजेक्ट डिले होने की संभावना है, लेकिन आपकी प्लानिंग के साथ इसे जल्द ट्रैक पर ले आएगी। बिजनस में पुराने घाटे की भरपाई होने की संभावना है। किसी अनुभवी व्यक्ति से बातचीत आपको सही दिशा दिखा सकती है। धन संबंधित लेन-देन में सावधानी बरतें, विशेषकर चिटफंड, क्रिप्टो या शॉर्ट-टर्म स्कीम में। शाम को अचानक से कोई छोटा फाइनेंशियल गेन संभव है।

मीन राशि (Pisces)  आज का दिन आपके लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है। आपको कोई शारीरिक समस्या होने की संभावना है। आप अपने व्यवसाय के किसी नुकसान को लेकर परेशान रहेंगे, जिसके लिए आप कोई लोन आदि भी ले सकते हैं। आपको जीवनसाथी की भावनाओं का सम्मान करना होगा, नहीं तो आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। संतान आपके भविष्य को लेकर आप कोई अच्छा प्लान ले सकते हैं। आपको अपने कामों को किसी दूसरे पर टालने से बचना होगा।

Note: (कुंडली मिलान और ज्योतिष संबंधी जानकारी के लिए आप ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से 8878384807 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। संपर्क समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक)।