23 March 2025 Ka Rashifal: किरण जोशी, ज्योतिषाचार्य, उज्जैन, MP

महाकाल नगरी उज्जैन की ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से जानिए राशि के अनुसार आज आपका दिन कैसा रहेगा और किन उपायों से इसे आप बेहतर कर सकते हैं।
23 मार्च को चैत्र कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि और रविवार का दिन है। नवमी तिथि रविवार पूरा दिन, पूरी रात पार कर सोमवार सुबह 5 बजकर 39 मिनट तक रहेगी। 23 मार्च को शाम 5 बजकर 59 मिनट तक वरीयान योग रहेगा। रविवार को पूरा दिन पार कर भोर 4 बजकर 18 मिनट तक पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र रहेगा।
ये भी पढ़ेः Marriage Vastu Tips: अगर शादी में आ रही है दिक्कत, तो ये वास्तु टिप्स अपना कर देख लें

मेष राशि (Aries) मेष राशि वालों के लिए दिन करियर के लिए अच्छा है और आपके लिए तरक्की के योग बन रहे हैं। धन लाभ भी हो सकता है और आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी। शाम से रात तक का समय विशेष रूप से शुभ रहेगा और आपको धन लाभ होगा। हालांकि, खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है और आपका भाग्य साथ देगा। आपके सम्मान में वृद्धि के योग हैं और आपकी तरक्की होगी।
वृष राशि (Taurus) आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। नौकरी में कार्यरत लोगों को प्रमोशन मिलने से खुशी होगी। आपको आपकी मेहनत का पूरा फल मिलेगा। कारोबार में आपके कुछ नए साथी बनेंगे। आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होने से खुशी होगी। आप अपनी जिम्मेदारी को लेकर घबराएंगे नहीं। जीवनसाथी के लिए आप कोई मनपसंद गिफ्ट भी लेकर आ सकते हैं। आप किसी की कही सुनी बातों में आकर वाद-विवाद में न पड़े।
मिथुन राशि (Gemini) मिथुन राशि वालों को व्यापार में भाग्य का साथ मिलेगा और सम्मान में वृद्धि होगी। आपके घर या ऑफिस में विवाद हो सकते हैं, इसलिए सावधान रहें। आपका शत्रु पक्ष आपको परेशान कर सकता है, जिससे आपका मन काम में नहीं लगेगा। अपनी कार्यकुशलता से समस्याओं का समाधान निकालने का प्रयास करेंगे तो आपके सभी रुके कार्य आसानी से पूरे हो जाएंगे। आपका दिन सम्मान से भरा होगा और आपको धन लाभ होगा।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
कर्क राशि (Cancer) आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। किसी कानूनी मामले में आपको पूरा ध्यान देना होगा। आपके धन-धान्य में वृद्धि होने से खुशी होगी। माताजी आपके लिए कोई सरप्राइज गिफ्ट लेकर आ सकती हैं। वैवाहिक जीवन में चल रही समस्याएं फिर से सिर उठाएंगे। आपको किसी काम को लेकर यात्रा पर जाना पड़ सकता है। आपको किसी पैतृक संपत्ति से अच्छा लाभ मिलेगा।
सिंह राशि (Leo) सिंह राशि वालों के लिए दिन तरक्की से भरा रहेगा और आपको करियर में मनचाही सफलता मिलेगी। आपका सहकर्मियों पर खोया हुआ विश्वास वापस मिलेगा और आपको संतान पक्ष के लोगों से फिर से कोई शुभ समाचार मिलेगा। किसी बाहरी व्यक्ति के हस्तक्षेप से सावधान रहें और अपनी प्रगति का रहस्य किसी को न बताएं। दूसरों की बातों पर भरोसा न करें और फालतू की बातों पर अधिक ध्यान न दें। वरना आपका ध्यान अपने काम से भटक सकता है।
कन्या राशि (Virgo) आज का दिन आपके लिए वाणी में व्यवहार पर संयम बनाए रखने के लिए रहेगा। आप कामों को लेकर जल्दबाजी बिल्कुल न दिखाएं। शिक्षा में आज आप अच्छा नाम काम आएंगे। भगवान की भक्ति में आपका खूब मन लगेगा। आपको कोई नई उपलब्धि हासिल हो सकती है । सामाजिक कार्यक्रमों में आपकी अच्छी पहल रहेगी। ऑफिस में भी आपको प्रमोशन आदि मिल सकता है। आज किसी नए मकान आदि को खरीदने के डील फाइनल होगी।
तुला राशि (Libra) तुला राशि वालों को जोखिम भरे काम से बचने की सलाह है। कार्यक्षेत्र में हर तरह के रिस्क से दूर रहें और आप हर कदम सोच-समझकर बढ़ाएं। आपकी योजनाएं सफल होंगी और आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी। शाम के समय तरक्की के योग बनेंगे और आपका दिन सफलता से भरा होगा। आपके धन सम्मान में वृद्धि होगी और कहीं से कोई शुभ सूचना आपके लिए आ सकती है। आपको उन्नति हासिल होगी और रुके कार्य पूर्ण होंगे।
वृश्चिक राशि (Scorpio) आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको कार्यक्षेत्र में अपने अनुभवों का लाभ मिलेगा। आपकी कुछ नया करने की कोशिश रंग लाएगी। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने की कोशिश में लगे रहेंगे। आप किसी नए वाहन की खरीदारी कर सकते हैं। आपने यदि कोई लोन लिया था, तो उसे भी आप उतारने की पूरी कोशिश करेंगे।
धनु राशि (Sagittarius) धनु राशि वालों को करियर में लाभ होगा और आपके सभी काम समय पर पूरे होंगे। मेहनत से किया गया हर प्रयास सफल होगा। लाभ होगा और आपके रुके हुए काम पूरे होंगे। आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। रात में माता को अचानक कोई परेशानी हो सकती है, जिससे आपको दौड़-भाग करनी पड़ सकती है। भाग्य में वृद्धि होगी और मन प्रसन्न रहेगा। आपको धन सम्मान प्राप्त होगा और दोस्तों से भरपूर मदद मिल सकती है।
ये भी पढ़ेः Vastu Tips: घर की उत्तर दिशा में रखें ये चीज़..बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा
मकर राशि (Capricorn) आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहने वाला है। आप अपने व्यापार के रुके हुए कामों को पूरा करने में लगे रहेंगे। परिवार में बच्चों के साथ आप कुछ मौज मस्ती भरे पल व्यतीत करेंगे। किसी की मदद के लिए आप कुछ रुपये का इंतजाम भी कर सकते हैं। ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति आपकी किसी बात का बुरा मान सकता है, इसलिए आपको सोच समझ कर बोलना बेहतर होगा। आपको कहीं घूमने फिरने थोड़ा सोच समझ कर जाना होगा, क्योंकि कोई दुर्घटना होने की संभावना है।
कुंभ राशि (Aquarius) कुंभ राशि वालों के लिए दिन व्यस्त रहेगा। एक साथ कई काम आपके हाथ में आने से आपकी बेचैनी बढ़ सकती है। विरोधी आपको फालतू काम में उलझ सकते हैं, इसलिए सावधान रहें। वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दें, दिन परेशानियों और कठिनाइयों से भरा हो सकता है और आपके खर्चे बढ़ सकते हैं। आपको ऐसे में सूझबूझ से काम लेने की सलाह है, अपने काम पर फोकस करें।
मीन राशि (Pisces) आज का दिन आपके लिए मंगलमय रहने वाला है। आपके दान धर्म के कार्यों में काफी रुचि रहेगी। आपकी यश व कीर्ति बढ़ेगी और आपको एक के बाद एक खुशखबरी सुनने को मिलेगी। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी को परिवार के सदस्यों से मिलवा सकते हैं। आपको यदि कोई सेहत संबंधित समस्या चल रही थी, तो उससे भी आपको काफी हद तक राहत मिलेगी। व्यापार में आज कोई बड़ा बदलाव आ सकता है, जो आपके फेवर में रहेगा।
Note: (कुंडली मिलान और ज्योतिष संबंधी जानकारी के लिए आप ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से 8878384807 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। संपर्क समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक)।

