RBI की गाइडलाइंस के मुताबिक आज यानी 23 मई से 2 हजार रुपए के नोटों को बदलने का सिलसिला शुरू हो गया है। लेकिन 2 हजार रुपए के नोटों को बदलना बड़ी चुनौती बन गया है।
आपको जानकर हैरानी होगी कि पेट्रोल पंप 2 हजार रुपए के नोट लेने से साफ इंकार कर रहे हैं। और तो और उन्होंने बकायदा नोट नहीं लेने के नोटिस भी लगा दिए हैं।
ये भी पढ़ें: 2000 रुपए के नोट बदलने पर बड़ा पेंच..हाईकोर्ट पहुंचा मामला
वहीं नोएडा में करीब 600 बैंकों में नोट बदलने का सिलसिला शुरू हो गया है। लोग भारी संख्या में बैंक पहुंच रहे हैं। इसके लिए बैंकों में लंबी कतार लगी हुई है।
ये भी पढ़ें: Noida: ओला-ऊबर में सफर..पहले पढ़ें ये ज़रूरी ख़बर
इधर फॉस्ट फूड डिलिवरी चेन जोमैटो(Zomata) ने एक मीम्स शेयर किया है। मीम्स में दो हजार के नोट बिछे हुए हैं और उन नोटों के ऊपर Zomato का डिलीवरी ब्वॉय लेटा हुआ है। फोटो के कैप्शन में लिखा है, शुक्रवार से हमारे कैश ऑन डिलीवरी ऑर्डर का 72% रकम 2000 रुपए के नोटों में भुगतान किया गया।
नहीं देना होगा कोई शुल्क
ध्यान रहे 2 हजार के नोट के एक्सचेंज के लिए किसी को भी कोई शुल्क देने की जरुरत नहीं है। कोई भी आम नागरिक किसी भी बैक काउंटर पर जाकर नोट एक्सचेंज करवा सकता है। हालांकि, बैंक काउंटर से 2000 के केवल 10 नोट यानि केवल 20 हजार ही एक्सचेंज किए जा सकते हैं।