ज्योति शिंदे के साथ नीरज पाल, गाज़ियाबाद
बड़ी ख़बर दिल्ली से सटे गाजियाबाद(GHAZIABAD) के लोनी से आ रही है। रूपनगर इंडस्ट्रियल एरिया में दो मंजिला मकान भर भरा कर गिर गया। जिसकी वजह से वहां काम कर रहे 9 लोग दब गए। जिसमें से दो लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि यहां पटाखे बनाने का काम चल रहा था।
9 लोगों के किया रेस्क्यू
मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया है। गंभीर रूप से घायल दो लोगों को इलाज के लिए दिल्ली के जीटीबी अस्पताल रेफर किया गया है। पड़ोसियों का कहना है कि यहां इस मकान में पटाखे बनाने का काम किया जा रहा था। पटाखे बनाने के दौरान ही यह हादसा हुआ। बारिश की वजह से कुछ देर के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन रोकना पड़ा। इस दौरान लोगों को तुरंत एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया।
धमाके की आवाज के साथ गिरा मकान
लोगों का कहना है कि मकान काफी जर्जर अवस्था में था। मौके से किसी प्रकार का कोई भी सिलेंडर बरामद नहीं हुआ है। तेज धमाका होने के बाद लोग अपने घर के बाहर निकल आए थे।