Noida के ज़ेवर एयरपोर्ट में 2.5 लाख लोगों को मिलेगा रोज़गार..पढ़िए अच्छी ख़बर

दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida News: नोएडा के जेवर एयरपोर्ट से जुड़ी खुश कर देने वाली खबर सामने आ रही हा। आपको बता दें कि नोएडा में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट का जिस दिन उद्घाटन होगा, उस दिन गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) के लोगों को डबल खुशखबरी मिलेगी। एक तरफ नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) से फ्लाइट सेवा शुरू होगी तो वहीं दूसरी तरफ एक साथ 250 कंपनियों का फीता कटेगा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के साथ यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में 250 कंपनियों का उद्घाटन होगा। जहां पर लगभग 2.5 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। कुल मिलाकर गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) के विकास में तेजी से बढ़ोत्तरी होगी।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: इस पॉश सोसायटी के लोग खून के आंसू रो रहे हैं

Pic Social Media

अंतिम चरण में एयरपोर्ट का काम

यमुना विकास प्राधिकरण (Yamuna Development Authority) के सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह के मुताबिक जेवर में बन रहे नोएडा एयरपोर्ट का काम काफी तेजी के साथ हो रहा है। इसी साल के अक्टूबर महीने तक एयरपोर्ट से हवाई जहाज उड़ने लगेंगे। नोएडा एयरपोर्ट पर पहले चरण के लिए कामकाज का दौर अंतिम चरण पर है। नोएडा एयरपोर्ट के साथ लगभग 250 कंपनी और फैक्ट्री का उद्घाटन होगा, जहां पर करीब ढाई लाख लोगों को रोजगार के अवसर मिल सकेगा। यह विकास के लिए एक ऐतिहासिक पल बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ेंः यमुना एक्सप्रेसवे से बड़ी और अच्छी खबर..पेरेंट्स ख़बर ज़रूर पढ़ें

महिलाओं को मिलेगा खूब रोजगार

उन्होंने आगे कहा कि इन 250 कंपनियों में 136 टॉय पार्क और 81 अपैरल पार्क में लगेंगी। यहां पर सबसे ज्यादा महिलाओं को रोजगार के मौके मिलेंगे। इस बात का फैसला पहले ही हो गया था कि जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास जो भी कंपनी आएगी, वहां पर प्राथमिक तौर पर महिलाओं को रोजगार दिया जाएगा।