16 May 2025 Ka Rashifal: किरण जोशी, ज्योतिषाचार्य, उज्जैन, MP

महाकाल नगरी उज्जैन की ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से जानिए राशि के अनुसार आज आपका दिन कैसा रहेगा और किन उपायों से इसे आप बेहतर कर सकते हैं।
आज 16 मई को ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि और शुक्रवार का दिन है। चतुर्थी तिथि आज पूरा दिन, पूरी रात पार कर कल सुबह 5 बजकर 14 मिनट तक रहेगी। आज पूरा दिन, पूरी रात पार कर कल सुबह 7 बजकर 9 मिनट तक साध्य योग रहेगा। साथ ही आज शाम 4 बजकर 8 मिनट तक मूल नक्षत्र रहेगा। इसके अलावा आज संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत है।

मेष राशि (Aries) मेष राशि के लोगों के लिए दिन करियर में पुराने सहयोगियों की मदद से उन्नति लाने वाला रहेगा। आप अपने आत्मबल और रणनीतिक सोच से कठिन स्थितियों को संभाल लेंगे और अपने कारोबार में तरक्की करेंगे। व्यापार में लाभ की संभावना है, लेकिन कोई बड़ा निर्णय लेने से पहले सलाह अवश्य लें। सरकारी काम में सफलता मिल सकती है। पुराने प्रॉजेक्ट से पैसा अटक सकता है पर निकट भविष्य में भुगतान के योग हैं।
वृष राशि (Taurus) आज का दिन आपके लिए बहुत ही सूझबूझ दिखाकर कामों को करने के लिए रहेगा। आपको अपने डेली रूटीन को बेहतर बनाए रखने की आवश्यकता है। कामकाज में आपको स्पष्टता बनाए रखनी होगी। जीवनसाथी से चल रही अनबन को लेकर भी आप उनसे बातचीत कर सकते हैं। आपको अपने किसी सहयोगी से कोई मन की बात कहने का मौका मिलेगा। आपको यदि किसी काम को पूरा करने में कोई समस्या आ रही थी, तो उसके लिए आप अपने पिताजी से सलाह कर सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: वास्तु के ये आसान उपाय दिलाएंगे कर्ज से छुटकारा, बेहतर होगी आर्थिक स्थिति
मिथुन राशि (Gemini) मिथुन राशि के लोगों के दिन असमंजस से भरा रहने वाला है। कारोबार में पूंजी की कमी खल सकती है, लेकिन लोन लेने के प्रयास सफल रहेंगे। कोई पुराना कर्ज भी धीरे-धीरे चुकता होने लगेगा जिससे मानसिक शांति मिलेगी। नौकरीपेशा लोगों को अपने काम का बेहतर रिजल्ट मिलेगा और वेतनवृद्धि के साथ बोनस की भी संभावना बन रही है। किसी नई स्किल या कोर्स से करियर में सकारात्मक मोड़ आएगा। आर्थिक लाभ की संभावना है लेकिन साथ ही साथ खर्च भी अधिक होंगे। यदि आप शेयर मार्केट या क्रिप्टो में निवेश करते हैं तो सतर्क रहें।
कर्क राशि (Cancer) आज का दिन आपके लिए बजट बनाकर चलने के लिए रहेगा। आपको उधार के लेनदेन पर नियंत्रण बनाकर रखने की आवश्यकता है। कार्यक्षेत्र में आपकी लोगों से मेल-मिलाप अच्छी रहेगी और बॉस से भी आपको काफी बेहतर लाभ मिलेंगे। आप किसी से कोई वादा बहुत ही सोच समझ कर करें। आपको किसी काम में उसके नीति और नियमों पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है। सरकारी योजनाओं का आपको पूरा लाभ मिलेगा। आप यदि शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करने की सोच रहे हैं, तो वह भी आपके लिए बेहतर रहने वाला है।
सिंह राशि (Leo) सिंह राशि के लोगों के लिए दिन करियर के लिहाज से चुनौतीपूर्ण रहेगा लेकिन आपकी सूझबूझ से स्थिति नियंत्रण में रहेगी। उच्च अधिकारी से अनबन से बचें वरना यह आपकी छवि को प्रभावित कर सकता है। नौकरी बदलने की सोच रहे हैं तो थोड़ा और इंतजार करें, जल्द ही अच्छा अवसर मिलेगा। व्यापार में लाभ के संकेत हैं, विशेषकर वे लोग जो आयात-निर्यात या मीडिया से जुड़े हैं। आर्थिक दृष्टि से दिन संतुलित रहेगा, पर अनावश्यक खर्चों से बचें। भूमि या वाहन की खरीदारी का योग बन सकता है।
कन्या राशि (Virgo) आज का दिन आपके लिए किसी पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में अच्छा रहने वाला है। आपको बड़ों की बातों पर पूरा ध्यान देना होगा। आप किसी के दबाव में आकर कोई निर्णय न लें। परिवार में आपसी समानता की कमी रहने के कारण लड़ाई झगड़े बढ़ेंगे। भगवान की भक्ति में आपका खूब मन लगेगा। आपको किसी बात को लेकर जिद और अहंकार दिखाने से बचना होगा। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपका उधार दिया गया धन वापस मिल सकता है।
तुला राशि (Libra) तुला राशि के लोगों के लिए लाभ का दिन है। करियर में विशेष उपलब्धियों के संकेत हैं। व्यापार में नई योजनाओं की शुरुआत करने का समय है जो भविष्य में लाभप्रद सिद्ध होंगी। नौकरीपेशा लोगों को पदोन्नति या किसी नए प्रॉजेक्ट की जिम्मेदारी मिल सकती है। धन का आगमन अच्छा होगा, विशेष रूप से यदि आप बैंकिंग, शिक्षा, क़ानून या प्रशासनिक क्षेत्र में हैं। आज आपके खर्च भी बढ़ सकते हैं, लेकिन वे आवश्यक होंगे। यदि आप विदेश व्यापार से जुड़े हैं, तो कोई बड़ा लाभ संभव है।
वृश्चिक राशि (Scorpio) आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आप अपने घरेलू मामलों को घर में ही सुलझा लें, तो आपके लिए बेहतर रहने वाला है। आपका किसी पुरानी गलती से पर्दा उठ सकता है। आप अपनी जीवनशैली को आकर्षक बनाने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं देंगे। श्रेष्ठ कार्यों में आपकी काफी रुचि रहेगी। आपके धनधान्य में वृद्धि होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आप किसी नई प्रॉपर्टी की खरीदारी कर सकते हैं, जो आपके लिए अच्छी रहेगी। सिंगल लोगों की अपने साथी से मुलाकात हो सकती हैं।
धनु राशि (Sagittarius) धनु राशि के लोगों का भाग्य साथ दे रहा है और आपकी मेहनत रंग लाएगी और धन लाभ के अच्छे संकेत हैं। नौकरी में तरक्की के द्वार खुल सकते हैं, खासकर जिनकी प्रोफाइल में नेतृत्व की भूमिका है। कोई बड़ा क्लाइंट मिल सकता है जिससे व्यापार में स्थायित्व आएगा। किसी डील में लाभ होगा लेकिन दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ें। आय में वृद्धि होगी पर खर्चों का अनुपात भी साथ ही बढ़ेगा, इसलिए बजट को संतुलित रखना जरूरी है। शिक्षा, कानून या धर्म से जुड़े कार्यों में सफलता मिलेगी।
मकर राशि (Capricorn) आज का दिन आपके लिए आय और व्यय में संतुलन बनाकर चलने के लिए रहेगा। आपको एक साथ कई काम हाथ लगने से आपकी व्याकाग्रता बढ़ेगी। आप परिवार में किसी सदस्य से कुछ पारिवारिक मामलों को लेकर बातचीत कर सकते हैं। आपके घर किसी अतिथि का आगमन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आप अपने कामों में सूझबूझ दिखाकर कोई इंवेस्टमेंट करेंगे, तो ही वह आपके लिए अच्छा रहेगा। परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है।
ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: सायंकाल में भूलकर भी न करें ये 6 काम, वरना रूठ जाती हैं मां लक्ष्मी!
कुंभ राशि (Aquarius) कुंभ राशि के लोगों का दिन अनुकूल है। आपको पुराने अटके हुए कार्य पूरे होने से राहत मिलेगी। आर्थिक रूप से दिन ठीक रहेगा लेकिन निवेश में जोखिम न लें। सरकारी नौकरी वालों के लिए पदोन्नति या नई जिम्मेदारी मिलने के संकेत हैं। व्यवसाय में नया अनुबंध मिल सकता है जिससे आय में वृद्धि होगी। प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए दिन शुभ है। कोई कानूनी मामला आपके पक्ष में आ सकता है। धन संचय की योजना सफल होगी, लेकिन अनावश्यक यात्राओं से बचें।
मीन राशि (Pisces) आज आप अपने कामों को लेकर काफी सक्रिय रहेंगे और व्यापार में भी आप अपनी बुद्धि से कोई ऐसा निर्णय लेंगे, जिससे लोग हैरान रहेंगे। आप अपने पैतृक संपत्ति संबंधित कामों को लेकर लापरवाही बिल्कुल ना बरतें। आपकी कुछ नए लोगों से मुलाकात होगी। आपकी वाणी की सौम्यता आपको मान सम्मान दिलवाएगी। आपकी किसी नए काम को करने की रुचि जागृत हो सकती है। आप यदि जीवनसाथी से काम को लेकर सलाह लेंगे, तो वह आपके खूब काम आएगी।
Note: (कुंडली मिलान और ज्योतिष संबंधी जानकारी के लिए आप ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से 8878384807 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। संपर्क समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक)।

