16 December Ka Rashifal: किरण जोशी, ज्योतिषाचार्य, उज्जैन, MP

महाकाल नगरी उज्जैन की ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से जानिए राशि के अनुसार आज आपका दिन कैसा रहेगा और किन उपायों से इसे आप बेहतर कर सकते हैं।
16 दिसंबर को पौष कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि और सोमवार का दिन है। प्रतिपदा तिथि सोमवार दोपहर 12 बजकर 28 मिनट तक रहेगी। 16 दिसंबर को रात 11 बजकर 22 मिनट तक शुक्ल योग रहेगा। साथ ही 16 दिसंबर को देर रात 1 बजकर 14 मिनट तक आर्द्रा नक्षत्र रहेगा। 16 दिसंबर से पौष का महीना प्रारंभ हो गया है।
ये भी पढ़ेः New Year 2025 Vastu Tips: नए साल के पहले दिन तुलसी का पौधा लगाने से क्या होगा..जरूर पढ़िए

मेष राशि (Aries) मेष राशि के लोगों को करियर के मामले में लाभ होगा और आपके धन में वृद्धि होगी। राजनीति के क्षेत्र में आपके प्रयास सफल होंगे और आपको सम्मान की प्राप्ति होगी। शासन और सत्ता की तरफ से आपको हर प्रकार का सहयोग प्राप्त होगा। नए अनुबंधों के द्वारा पद, प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। रात्रि में कुछ अप्रिय व्यक्तियों से मिलने से अनावश्यक कष्ट का सामना करना पड़ेगा। संतान पक्ष से कुछ राहत मिलेगी।
वृष राशि (Taurus) आज का दिन आपके लिए भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा। परिवार में किसी सदस्य के स्वास्थ्य में यदि कोई समस्या आ गई थी, तो वह भी काफी हद तक दूर होगी। किसी नए मेहमान का आगमन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आपको अपने कामों को लेकर शाबाशी मिल सकती है। यदि आपको किसी काम को लेकर टेंशन सता रही थी, तो वह भी दूर होगी।
मिथुन राशि (Gemini) मिथुन राशि के लोगों को करियर के मामले में बहुत ही सावधानी से काम करने की सलाह है। वरना आपका कोई बड़ा नुकसान हो सकता है। किसी मूल्यवान वस्तु के खोने या चोरी होने का भय बना रहेगा और आपके मन में किसी प्रकार की अनहोनी का डर बना रहेगा। शाम के वक्त आपको कोई खुशी का समाचार मिलने से परिवार के साथ खुशियां मनाने का अवसर आपको मिलेगा। आपको आशातीत सफलता प्राप्त होने से खुशी होगी।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
कर्क राशि (Cancer) कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन कुछ विशेषकर दिखाने के लिए रहेगा। आप कार्यक्षेत्र में कुछ नई योजनाओं को लेकर अपने पार्टनर से बातचीत कर सकते हैं। आपका बिजनेस पहले से बेहतर चलेगा। जीवनसाथी से किसी बात को लेकर खटपट हो सकती है। आपको किसी की कोई बात बुरी लगने से आपका मन परेशान रहेगा। परिवार में किसी सदस्य के विवाह में आ रही बाधाएं दूर होंगी।
सिंह राशि (Leo) सिंह राशि वालों के लिए भाग्य में वृद्धि के योग हैं और आपकी आमदनी में वृद्धि होगी। वाणी की सौम्यता से आपके सम्मान में वृद्धि होगी। आपको शिक्षा, प्रतियोगिता में विशेष सफलता मिलेगा। किसी कारण से आपकी भागदौड़ अधिक होगी और शत्रुओं का भी अंत होगा। आपको अपने कार्य पूर्ण करने में सफलता प्राप्त होगी और आपके धन में वृद्धि होने से आपको खुशी होगी।
कन्या राशि (Virgo) आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपको अपने पिताजी की कोई बात बुरी लग सकती है। प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने साथी को लेकर कहीं लॉन्ग ड्राइव पर जाने की योजना बनाएंगे। आपको अपने कामों में सोच विचार करके आगे बढ़ाना होगा। आपकी तरक्की की राह में आ रही बाधाएं दूर होंगी। किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी। रोजगार को लेकर परेशान चल रहे लोगों को कोई अच्छा अवसर हाथ लगेगा।
तुला राशि (Libra) तुला राशि वालों के लिए शिक्षा और प्रतियोगिता के क्षेत्र में विशेष उपलब्धि के योग हैं और आपके लिए आय के नए स्रोत बन रहे हैं और आपके सम्मान में वृद्धि होने से आपको खुशी होगी। आपको वाक्पटुता आपको विशेष सम्मान दिलाएगी। भागदौड़ अधिक रहने के कारण मौसम का विपरीत प्रभाव स्वास्थ्य पर पड़ सकता है, सावधान रहें। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य पर्याप्त मात्रा में मिलेगा।
वृश्चिक राशि (Scorpio) आज का दिन बिजनेस कर रहे लोगों के लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है। आप अपने पारिवारिक मामलों में बिना सोचे-समझे कोई बात ना बोले। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति को यदि आपने धन उधार दिया था, तो इससे आपके रिश्ते खराब हो सकते हैं। जीवनसाथी को करियर में तरक्की करते देखा आपको खुशी होगी। पूजा-पाठ आदि में आपका खूब मन लगेगा। नौकरी में कार्यरत लोगों को ट्रांसफर मिलने से एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है।
ये भी पढे़ंः Vastu Tips: पैसों से भर जाएगी आपकी तिजोरी, नया साल शुरू होने से पहले घर ले आएं ये 3 चीजें
धनु राशि (Sagittarius) धनु राशि के लोगों को करियर के मामले में लाभ होगा और गृहोपयोगी वस्तुओं पर आपका धन काफी खर्चा होगा। सांसारिक सुख भोग के साधनों में वृद्धि होगी और आपकी तरक्की होगी। आपको अधीनस्थ कर्मचारी या किसी सम्बन्धी के कारण तनाव मिल सकता है। आपको धन के लेन-देन में सावधानी बरतने की सलाह है। धन फंस सकता है और आपको कोर्ट कचहरी के चक्कर काटने पड़ सकते हैं और इसमें आपकी विजय हो जाएगी। आपके षड़यंत्र विफल हो जाएंगे।
मकर राशि (Capricorn) आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। विद्यार्थियों को बौद्धिक और मानसिक बोझ से छुटकारा मिलेगा। आपका कोई परिजन आपके लिए कोई इन्वेस्टमेंट प्लान लेकर आ सकता है, जिसमें आप कोई बात बहुत ही सोच समझकर करें। आपको अपने पिताजी की कोई बात बुरी लग सकती है। आपको किसी अनजान व्यक्ति से कोई जरूरी जानकारी शेयर ना करें। आपको अपने पारिवारिक मामलों पर पूरा ध्यान देना होगा।
कुंभ राशि (Aquarius) कुंभ राशि के लोगों के लिए दिन काफी खर्च वाला रहेगा। आपको फालतू खर्च काफी करना पड़ सकता है। भागदौड़ व अधिक खर्चे की स्थिति आ सकती है। किसी संपत्ति के क्रय विक्रय के समय उसके पूर्व संपत्ति के सारे वैधानिक पहलुओं पर गंभीरता से विचार कर लें। शाम के समय स्थिति में सुधार होगा। पूर्ण स्वस्थ होने में समय लगेगा।
मीन राशि (Pisces) आज का दिन आपके लिए कमजोर रहने वाला है। आपको अपने कामों में किसी दूसरे से सलाह लेने से बचाना होगा, जो विद्यार्थी विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उन्हें कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपका कोई धन संबंधित काम यदि लंबे समय से रुका हुआ था, तो उसके भी पूरा होने की संभावना है। माता-पिता की सलाह पर चलना आपके लिए बेहतर रहेगा। आप किसी की कहीसुनी बातों में ना आएं।
Note: (कुंडली मिलान और ज्योतिष संबंधी जानकारी के लिए आप ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से 8878384807 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। संपर्क समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक)।

