नोएडा-ग्रेटर नोएडा में अगले 15 दिनों तक संभलके !

दिल्ली NCR
Spread the love

अगर आप नोएडा या ग्रेटर नोएडा में रहते हैं तो ये ख़बर आपके लिए है। नोएडा में अगले 15 दिनों तक नोएडा पुलिस , ट्रैफिक पुलिस, एआरटीओ और रोडवेज संयुक्त रूप से एक अभियान चलाने जा रहे है। इसे DISCIPLINE ON THE ROAD:1 नाम दिया गया। इसके तहत शहर मुख्य मार्ग, बाजार, सेक्टर के अंदर स्कूल बस, डंपर, ट्रक, कार के अलावा अन्य वाहन अवैध रूप से पार्क किए गए मिले या रांग ड्राइविंग करते दिखे। तो चालान के साथ उन्हें टोह कर लिया जाएगा।

pic: social media

अभियान को और सफल बनाने के लिए पुलिस उपायुक्त यातायात ने सहायक पुलिस आयुक्त प्रथम/द्वितीय, समस्त यातायात निरीक्षक एवं यातायात उपनिरीक्षक को ब्रीफ करते हुए निर्देश जारी किए। बताया गया कि वो सभी स्थान चिह्नित किए जा चुके है जहां रांग साइड ड्राइविंग, नो पार्किंग और अवैध पार्किंग ज्यादा होती है। यहां कार्यवाही की जाएगी। जोन व ट्रैफिक के उच्चाधिकारी भी इसमें सम्मिलित होंगे।

pic: social media

पहली बार उल्लंघन पर चालान किया जाएगा। दूसरी बार बढ़ी दरों पर चालान किया जाएगा। तीसरी बार बढ़ी दरों पर चालान के साथ वाहन को सीज किया जाएगा। एक्सप्रेस-वे पर निर्धारित पिक एवं ड्रॉप पाइंट के अलावा यदि किसी स्थान पर वाहन पार्क मिला या अवैध रूप से सवारी का उतारा और चढाया गया तो मुकदमा दर्ज करते हुए वाहन सीज किया जाएगा। रिपिट ऑफेंस करने वाले व्यवसायिक वाहनों (कंपनी व स्कूल में संचालित बस वगैरह) के खिलाफ परमिट की शर्तों का उल्लंघन करने पर इसे निरस्त करने की रिपोर्ट भी एआरटीओ को दी जाएगी।

Read: Noida, greater noida, traffic police, DISCIPLINE ON THE ROAD:1 , challan, ARTO, commercial vehicles, Noida police, dumper, truck, school bus, drawing