Amrapali

Amrapali के 14 हजार बायर्स को मिलने जा रहा है उनका नया घर

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

Amrapali के 14 हजार बायर्स के लिए खुश कर देने वाली खबर

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के आम्रपाली (Amrapali) के प्रोजेक्ट के 14 हजार फ्लैट बायर्स के लिए बड़ी और खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि इस प्रोजेक्ट में फंसे फ्लैट बायर्स (Flat Buyers) के लिए अगले चार महीने में नैशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन (NBCC) 14000 फ्लैट और तैयार कर देगी। एनबीसीसी (NBCC) से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 14 हजार फ्लैटों का काम आखिरी चरण में है। काफी फ्लैट इनमें से पूरी तरह बनकर तैयार भी हो गए हैं, वहीं कुछ फ्लैट में फिनिशिंग और पेंटिंग का काम चल रहा है। इसी साल 31 दिसंबर तक यानी नए साल के मौके पर यह फ्लैट तैयार करके एनबीसीसी कोर्ट रिसीवर (NBCC Court Receiver) को सौंपेगी, फिर कोर्ट के माध्यम से इनका पजेशन बायर्स को दिया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: सस्पेंशन के 4 दिन बाद ही बिसरख थाना प्रभारी की बहाली!

Pic Social media

आपको बता दें कि साल 2019 से सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की तरफ से आम्रपाली के लिए नियुक्त किए गए कोर्ट रिसीवर आर. वैंकट रमानी और देश के अटार्नी जनरल ऑफ इंडिया की निगरानी में एनबीसीसी आम्रपाली के अधूरे प्रॉजेक्टों को पूरा कर रही है। इसी साल के शुरुआत में एनबीसीसी ने यह लक्ष्य निर्धारित किया था कि मार्च 2025 तक एनबीसीसी सभी फ्लैट तैयार करके कोर्ट रिसीवर को सौंपेगी। इस लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए इन दिनों काफी तेजी से आम्रपाली के प्रॉजेक्टों में काम हो रहा है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

कुछ साल पहले धीमी हो गई थी स्पीड

लगभग डेढ़-दो साल पहले फंड को लेकर क्राइसिस जैसी स्थिति बन गई थी जिसके कारण कुछ समय तक काम थोड़ा धीमी रफ्तार से हुआ। लेकिन उसके बाद बैंकों से लगभग 2100 करोड़ का फंड कोर्ट रिसीवर ने लोन लिया और बायर्स की ओर से भी लगातार बकाया पैसा दिया जा रहा है। इसके बाद से एनबीसीसी को प्रॉजेक्टों का निर्माण कार्य तेजी से करने में कोई समस्या नहीं आई और इस समय युद्ध स्तर पर इन प्रॉजेक्टों में काम हो रहा है। इसके कारण अगले 4 महीने में यानी कि 31 दिसंबर तक 14 हजार फ्लैट तैयार करके एनबीसीसी कोर्ट रिसीवर को सौंपने का दावा कर रही है।

ये भी पढ़ेंः दिल्ली का नया हाईटेक T-1 Airport तैयार..जानिए क्या-क्या मिलेगी सहूलियतें?

22 हजार फ्लैट जून 2024 में हो गए पूरे

बता दें कि एनबीसीसी को कुल 38 हजार फ्लैट आम्रपाली के फंसे हुए 21 प्रॉजेक्टों में तैयार करने थे। इनमें 22 हजार फ्लैट जून 2024 तक एनबीसीसी तैयार करके कोर्ट रिसीवर को सौंप दी है। इसके साथ ही बाकी बचे 16 हजार फ्लैटों में से 14 हजार फ्लैट एनबीसीसी इसी साल के आखिरी तक कोर्ट रिसीवर को सौंपेगी। कोर्ट रिसीवर को फ्लैट सौंपे जाने के बाद इन फ्लैटों का पजेशन बायर्स को दे दिया जाएगा।

लगभग 2000 फ्लैट मार्च 2025 तक होंगे तैयार

एनबीसीसी की तरफ से प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित आदर्श आवास योजना के प्रॉजेक्ट में लगभग 2 हजार फ्लैट हैं। इन फ्लैटों को एनबीसीसी मार्च 2025 तक पूरा कर लेगी। इसके साथ ही बाकी सभी प्रॉजेक्टों में फ्लैट पूरे करने का काम इसी साल 31 दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। आदर्श आवास योजना के प्रॉजेक्ट को पूरा करने में अभी 6-7 महीने का समय लग सकता है।

31 दिसंबर के बाद बचेगा सिर्फ आदर्श आयोजना

22 हजार फ्लैट एनबीसीसी जून 2024 तक तैयार करके कोर्ट रिसीवर को सौंप चुकी है। 14 हजार फ्लैट 31 दिसंबर तक तैयार हो जाएंगे। इनमें अधिकांश फ्लैटों में फिनिशिंग का काम चल रहा है। 31 दिसंबर के बाद केवल आदर्श आवास योजना का प्रॉजेक्ट बचेगा। जिसमें करीब 2 हजार फ्लैट हैं। इसे एनबीसीसी मार्च 2025 तक पूरा कर देगी।