14 December Ka Rashifal

14 December Ka Rashifal.. 12 राशियों की सटीक भविष्यवाणी

Yours राशि
Spread the love

14 December Ka Rashifal: किरण जोशी, ज्योतिषाचार्य, उज्जैन, MP

महाकाल नगरी उज्जैन की ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से जानिए राशि के अनुसार आज आपका दिन कैसा रहेगा और किन उपायों से इसे आप बेहतर कर सकते हैं।

14 दिसंबर को मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि और शनिवार का दिन है। चतुर्दशी तिथि आज शाम 4 बजकर 59 मिनट तक रहेगी। आज सुबह 8 बजकर 27 मिनट तक सिद्ध योग रहेगा, उसके बाद साध्य योग लग जायेगा। साथ ही आज देर रात 3 बजकर 55 मिनट तक रोहिणी नक्षत्र रहेगा। इसके आलावा आज पिशाच मोचन श्राद्ध और दत्तात्रेय जयंती है।दत्तात्रेय जयंती को हिंदू धर्म में अत्यंत शुभ माना जाता है।

ये भी पढ़ेः Vastu Tips: घर के सदस्यों के बीच हो रही है अनबन? ये वास्तु टिप्स हैं समाधान

मेष राशि (Aries)  मेष राशि वालों का दिन तरक्‍की से भरा होगा और आपको खुशी का अनुभव होगा। नौकरी के साथ-साथ पार्ट-टाइम बिज़नस के लिए भी समय निकाल लेंगे और आपकी सभी महत्वाकांक्षाएं पूरी होंगी, इसलिए प्रयास जारी रखें तो कामयाबी आपको मिलेगी। संघर् के बाद आपको सफलता प्राप्‍त होगी और आपके रुके कार्य पूर्ण होंगे। आप सफलता की राह पर आगे बढ़ेंगे और भाग्य का साथ मिलेगा और आर्थिक परेशानियों से मुक्ति मिलेगी।

वृष राशि (Taurus)  आज का दिन आपके लिए कमजोर रहने वाला है। आपकी दीर्घकालीन योजनाओं को गति मिलेगी। आप पर यदि कोई पुराना कर्ज था, तो उसे भी आप काफी हद तक उतार सकते हैं। आप घर की साफ-सफाई और रखरखाव पर आप पूरा ध्यान देंगे। आपको किसी बात को बहुत ही सोच समझकर बोलने की आवश्यकता है। आपकी इनकम के सोर्स बढ़ेंगे, जो आपको खुशी देंगे। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा।

मिथुन राशि (Gemini)   मिथुन राशि वालों को करियर में लाभ होगा और आपके भाग्‍य में वृद्धि होगी। रुके कार्य पूर्ण होंगे और आपके धन में वृद्धि होगी। आपकी अप्रत्याशित उन्नति देखकर सब हैरान होंगे। आज का दिन उपलब्धियों से भरा रहेगा। कारोबार से जुड़ी योजनाएं सफल होंगी और खुशी बढ़ेगी। प्रगति जारी रही तो धन की कमी नहीं होगी। प्रतिष्ठा को धक्का लग सकता है, व्यर्थ की बातों से दूर रहें और काम पर ध्यान दें।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

कर्क राशि (Cancer)  आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपको किसी की पुरानी गलती से सबक लेना होगा और आपको कार्यक्षेत्र में किसी के कहने में आकर किसी वाद विवाद में ना पड़े, नहीं तो वह बढ़ सकते है। नौकरी में आपको बदलाव बहुत सोच समझकर ही करना बेहतर रहेगा। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग अपने कामों पर पूरा ध्यान लगाएंगे, जिससे उन्हें किसी नए पद की प्राप्ति हो सकती है।

सिंह राशि (Leo)   सिंह राशि वालों के लिए आर्थिक मामलों में दिन मिलाजुला होगा और आपका दिन सफलता से भरा होगा। कारोबार की चिंता आपको परेशान कर सकती है और इस कारण से आपको उलझन महसूस होगी। पिछले कुछ दिनों से कारोबार नियमित नहीं है और कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। नौकरी या व्यवसाय में सुधार पाना है तो आलस्य छोड़कर मेहनत करें।

कन्या राशि (Virgo)  आज का दिन आपके लिए कुछ उलझनें लेकर आने वाला है। आपकी तरक्की की राह में आ रही बाधाएं दूर होगी, जो आपकी टेंशन को बढ़ाएंगे। आप अपने बेफिजूल के खर्चों को लेकर परेशान रहेंगे। आपका मन इधर-उधर के कामों में लगेगा, जो आपको परेशानी देगा। आपका कोई काम यदि लंबे समय से रुका हुआ था, तो उसके भी पूरे होने की संभावना है। परिवार में किसी सदस्य के विवाह की बात पक्की होने से माहौल खुशनुमा रहेगा।

तुला राशि (Libra)  तुला राशि वालों के करियर को लेकर परेशान रहेंगे और चिंतित रहेंगे और काम में मन नहीं लगेगा। कुछ परेशानियां बिना वजह सामने आ सकती हैं। सावधान रहें और काम पर ध्यान दें। सामाजिक और व्यावसायिक क्षेत्र में विरोधियों से सावधान रहें। आपके पीछे कोई आपके खिलाफ साजिश कर सकता है। सावधान रहें। आप अपने साहस और बुद्धिमानी से इन लोगों को हरा देंगे और हर मामले में किस्मत का साथ मिलेगा।

वृश्चिक राशि (Scorpio)   आज का दिन आपके लिए धन-धान्य में वृद्धि लेकर आने वाला है, लेकिन आप किसी व्यक्ति के कहने में आकर कोई गलत जगह इन्वेस्टमेंट करने से बचें। जो लोग बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत है, उन्हे किसी अच्छी स्कीम में इन्वेस्टमेंट करने का मौका मिलेगा। आपके पिताजी को कोई आंखों से संबंधित समस्या हो सकती है, उसमें यदि आपने ढील दी, तो वह भविष्य में बढ़ सकती हैं। आपको परिवार में किसी सदस्य की ओर से कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है।

ये भी पढे़ंः Vastu Tips: घर में खुशहाली लाने वाला फूल

धनु राशि (Sagittarius)   धनु राशि वालों को लाभ होगा और आपके लिए दिन सफलता से भरा रहेगा। आपको रुका हुआ धन मुश्किल से मिलेगा और आपको इसके लिए काफी मेहनत भी करनी पड़ सकती है। रोजमर्रा के काम में लापरवाही न करें। वरना आपका नुकसान हो सकता है। व्यवसायिक उन्नति से आत्मविश्वास बढ़ेगा और आपकी तरक्‍की होगी। रात में किसी शुभ अवसर पर जाने का मौका मिलेगा और लोगों से मिलकर आप प्रसन्‍न होंगे।

मकर राशि (Capricorn)   आज का दिन आपके लिए तरक्की की राह पर आगे बढ़ने के लिए रहेगा। परिवार में किसी सदस्य के विवाह की बात पक्की होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आपको अपने राजनीतिक कामों पर ध्यान देने की आवश्यकता है। आपको किसी दूसरे के भरोसे में नुकसान हो सकता है। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई-लिखाई में यदि कोई समस्या आ रही है, तो आप बातचीत कर सकते हैं। आप किसी काम को लेकर दूसरों पर डिपेंड ना रहें। आपको अपनी किसी काम को समय से पूरा करना होगा।

कुंभ राशि (Aquarius)  कुंभ राशि वालों का भाग्य साथ दे रहा है। लाभ और प्रसन्‍नता में आपका दिन बीतेगा। आयात-निर्यात का व्यवसाय शुरू करने का निर्णय हो सकता है। आध्यात्म और धर्म में रुचि बढ़ेगी। यात्रा और मांगलिक कार्यक्रमों का योग बन रहा है। समय का सदुपयोग करने से सफलता मिलेगी। किस्मत साथ देगी और दिन आनंद में बीतेगा। आपके लिए धन में वृद्धि और तरक्‍की का दिन है।

मीन राशि (Pisces)  आज का दिन आपके लिए मौज मस्ती से भरा रहने वाला है। आपको बिजनेस में अपने पार्टनर से थोड़ी सावधानी बरतने की आवश्यकता है, क्योंकि वह आपको धोखा दे सकते हैं। आप अपने कामों पर ध्यान थोड़ा कम देंगे, जिस कारण उनके लटकने की संभावना है। परिवार में चल रही समस्या आज फिर से सिर उठाएंगी, जो आपको परेशानी देगी। आप संतान को कही पिकनिक आदि पर लेकर जाने की योजना बना सकते हैं।

Note: (कुंडली मिलान और ज्योतिष संबंधी जानकारी के लिए आप ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से 8878384807 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। संपर्क समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक)।