Punjab

Punjab में बनेंगे 13 हजार अत्याधुनिक स्टेडियम, CM भगवंत मान का बड़ा ऐलान

पंजाब राजनीति
Spread the love

Punjab सरकार राज्य में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने और युवाओं को नशे से दूर रखने के उद्देश्य से बड़ी पहल करने जा रही है।

Punjab News: पंजाब सरकार राज्य में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने और युवाओं (Youth) को नशे से दूर रखने के उद्देश्य से बड़ी पहल करने जा रही है। सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने ऐलान किया है कि पंजाब में जल्द ही 13,000 अत्याधुनिक स्टेडियमों का निर्माण किया जाएगा। इस महत्वाकांक्षी योजना के पहले चरण में 3083 स्टेडियमों (Stadiums) का निर्माण कार्य पहले से ही जारी है।

Pic Social Media

खेलों से युवाओं को जोड़ने की पहल

मुख्यमंत्री ने अपने सरकारी आवास (Government House) पर मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा, ‘खाली दिमाग शैतान का घर होता है। इसलिए हम युवाओं की ऊर्जा को सकारात्मक दिशा देने के लिए खेलों को बढ़ावा दे रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि ये स्टेडियम, खासकर गांवों में, खेल भावना को प्रोत्साहित करेंगे और युवाओं को नशे की लत से बचाने में मदद करेंगे।

ये भी पढ़ेंः Punjab: विधानसभा की एससी, एसटी व बीसी कल्याण समिति ने केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की

पिछली सरकारों पर निशाना

सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कांग्रेस और अकाली-भाजपा सरकारों की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने खेल के बुनियादी ढांचे और युवाओं के रोजगार पर ध्यान नहीं दिया, जिसके कारण नशा पूरे राज्य में बेकाबू हो गया। उन्होंने कहा, ‘पिछली सरकारों की उदासीनता से पंजाब के कई युवा नशे के आदी हो गए।’

नशे के खिलाफ मुहिम में सफलता

मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की नशा विरोधी मुहिम की सराहना की और कहा कि नशे की सप्लाई चेन को तोड़ दिया गया है। अधिकांश नशे के आदी युवा अब पुनर्वास के लिए इलाज करवा रहे हैं। उन्होंने इस मुहिम का लक्ष्य बताते हुए कहा कि इसका उद्देश्य युवाओं को नशे के दलदल से निकालकर उन्हें राज्य के सामाजिक-आर्थिक विकास में भागीदार बनाना है। सीएम ने नशे के नेटवर्क को खत्म करने में पंजाब पुलिस के शानदार कार्य की भी तारीफ की।

ये भी पढ़ेंः Punjab: गुजरात दौरे पर CM Mann, किसान-पशुपालक महापंचायत में अन्नदाताओं के हक में उठाई आवाज

ग्रामीण स्तर पर खेलों को बढ़ावा

सीएम मान ने जोर देकर कहा कि ये स्टेडियम गांवों में खेल संस्कृति को पुनर्जनन देंगे। इससे न केवल युवाओं को नशे से दूर रखा जाएगा, बल्कि उन्हें खेलों के माध्यम से सकारात्मक दिशा में प्रेरित किया जाएगा।