Jyoti Shinde,Editor
कोरोना काल में 15% फीस वापसी की नाफ़रमानी नोएडा-ग्रेटर नोएडा के स्कूलों को भारी पड़ गई। नोएडा(गौतमबुद्ध नगर) के डीएम मनीष कुमार वर्मा ने 100 स्कूलों के खिलाफ 1-1 लाख रुपए का जुर्मना लगा दिया। साथ ही जीडी गोयनका, शिव नाडर, ख़ेतान पब्लिक स्कूल, और सैनफोर्ट स्कूल को आदेश की अवहेलना करने पर आरसी( रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट रद्द करने की सिफारिश की गई है। ये जुर्माना 2020-21 प्राइवेट स्कूलों की फीस एडजस्ट नहीं करने पर लगाया गया है।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल सुप्रीमकोर्ट ने अपने आदेश में ये साफ कर दिया था कि कोरोनाकाल में बच्चों से ली गई 15% फीस बच्चों के ट्यूशन फीस में एडजस्ट की जाएगी। शुरुआत में स्कूलों ने इसे हल्के में लिया। और फीस एडजस्ट करने से साफ इंकार कर दिया। जिसकी वजह से पैरेंट्स और स्कूल प्रबंधन में महीनों तक तू-तू..मैं-मैं होता रही।
इधर ANSPA के महासिचव के अरुणाचलम ने सबसे पहले गौतमबुद्ध नगर के डीएम मनीष वर्मा का धन्यवाद अदा किया। अरुणाचलम का साफ कहना है कि बच्चों की फीस वापसी को ANSPA ने प्रमुखता से उठाया साथ ही DIOS से स्कूलों पर कार्रवाई की मांग भी की। ये डीएम का निर्णायक फैसला है जिसका हम स्वागत करते हैं। साथ ही ये भी अपील करते हैं अगर इसके बाद भी स्कूलों ने बच्चों की फीस एडजस्ट नहीं की ऐसे स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
पूरे मामले पर एयरफोर्स के रिटायर्ड अधिकारी शशिभूषण साह का कहना है कि प्रशासन की तरफ से इस तरह के फैसले वाकई काबिले तारीफ हैं। सभी स्कूलों को इसका पालन करना चाहिए। इधऱ DIS ने ये भी साफ कर दिया कि अगर स्कूलों ने डीएम के आदेश का उल्लंघन किया तो ऐसे स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
READ: Noida news-Greater Noida News-khabrimedia-latest local news-latest noida news-latest greater noida news,khabrimedia, Latest News Top news-Latest Noida news-latest News-Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi