Bihar News: बिहार कैडर के 2023 बैच के 10 प्रोबेशनर आईएएस अधिकारियों ने मंगलवार को गृह विभाग में आयोजित एक प्रशिक्षण सत्र में हिस्सा लिया। इस दौरान अधिकारियों को गृह विभाग के विभिन्न निदेशालयों जैसे अभियोजन, सैनिक कल्याण, कारा, गृह रक्षा वाहिनी, अग्निशमन और पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त, अधिकारियों ने विभाग की विभिन्न शाखाओं और कोषांगों की कार्यविधि को भी समझा।
ये भी पढ़ेः Bihar: CM नीतीश ने पटना मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण कार्यों की प्रगति का लिया जायजा

इस अवसर पर गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार चौधरी, सचिव प्रणव कुमार, विशेष सचिव के.एस. अनुपम, अपर सचिव अनिमेष पांडेय सहित अन्य उच्च अधिकारी और विभागीय कर्मचारी मौजूद थे।

