10 February 2025 Ka Rashifal: किरण जोशी, ज्योतिषाचार्य, उज्जैन, MP

महाकाल नगरी उज्जैन की ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से जानिए राशि के अनुसार आज आपका दिन कैसा रहेगा और किन उपायों से इसे आप बेहतर कर सकते हैं।
10 फरवरी को माघ शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि और सोमवार का दिन है। त्रयोदशी तिथि सोमवार शाम 6 बजकर 58 मिनट तक रहेगी। 10 फरवरी को सुबह 10 बजकर 27 मिनट तक प्रीति योग रहेगा, उसके बाद आयुष्मान योग लग जाएगा। साथ ही सोमवार शाम 6 बजकर 1 मिनट तक पुनर्वसु नक्षत्र रहेगा।
ये भी पढ़ेः Vastu Tips: वास्तु के हिसाब से कार या बाइक करें पार्क, एक्सीडेंट से बचेंगे

मेष राशि (Aries) मेष राशि वालों को अपने कार्य पूर्ण करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ सकती है। दिन मेहनत से भरा होगा। सफलता पाने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। आपको अजनबियों से मदद मिल सकती है। रुकावटें आएंगी, लेकिन आप उनके आगे जीत हासिल कर लेंगे। उनसे आपको फायदा होगा। आपके विरोधी हार मानेंगे। निर्माण कार्य की आवश्यकता महसूस होगी। कोई अच्छी खबर आपको उत्साहित करेगी और आपकी तरक्की होगी।
वृष राशि (Taurus) आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए जो भी प्रयास करेंगे, वह बेहतर रहेंगे। आपको अपनी अनावश्यक खर्चो को करने से बचना होगा। प्रेम जीवन जी रहे लोगों के सहयोगियों की किसी बात को लेकर खटपट हो सकती है। आपको कार्यक्षेत्र में काम को लेकर कोई समस्या थी, तो आप उसे बातचीत के जरिए दूर करेंगे। परिवार में किसी सरप्राइज पार्टी का आयोजन हो सकता है।
मिथुन राशि (Gemini) मिथुन राशि वालों के लिए दिन परेशानियों वाला हो सकता है और आपको धन लाभ होने के योग बन रहे हैं। पारिवारिक मामलों में पैसों से जुड़ा कोई फैसला लेना पड़ सकता है। मान-सम्मान बढ़ेगा और अचानक धन लाभ भी होगा। पैसों के लेन-देन में सावधानी बरतें। आपके कामों का विरोध हो सकता है। परिवार की समस्याओं के बारे में कोई गलत फैसला न लें। कोई भी फैसला सोच-समझकर लें।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
कर्क राशि (Cancer) आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है। आप अपने कामों से अपने बॉस को खुश रहेंगे। आपको योग्यता अनुसार काम मिलने से खुशी होगी। आपको अपने धार्मिक कामों पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है। आपकी कुछ नया करने की आदत बढ़िया रहेगी। आपको अपनी आय और व्यय में संतुलन बनाकर चलने की आवश्यकता है। पार्टनरशिप में आप कोई काम ना करें। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलेगा।
सिंह राशि (Leo) सिंह राशि वालों के लिए दिन लाभदायक रहेगा। सारे काम समय पर पूरे होंगे। अच्छे दिनों की शुरुआत आपके मन को खुश कर देगी। खर्च पर नियंत्रण रखना जरूरी है। व्यापार से जुड़े कई नए अनुभव मिलेंगे। व्यापारियों को लाभ होगा और तरक्की के योग बन रहे हैं। धन में वृद्धि होगी और रुके हुए काम पूरे होंगे। आपके लिए तरक्की के योग बने हैं और सम्मान में वृद्धि होगी।
कन्या राशि (Virgo) आज का दिन आपके लिए रचनात्मक कार्यों में हिस्सा लेने के लिए रहेगा। आपकी कला में निखार आएगा। लोग आपकी बातों को पूरा महत्व देंगे। पारिवारिक मामलों को आप मिल बैठकर दूर करेंगे। आप किसी तरह का कोई जोखिम लेने से बचें। आपका कोई नुकसान होने से आपकी समस्याएं बढ़ सकती है। बिजनेस में आपको अच्छी सफलता मिलेगी। आपको किसी की कोई बात बुरी लगने से आपका मन परेशान रहेगा, लेकिन फिर भी आप कुछ नहीं कहेंगे।
तुला राशि (Libra) तुला राशि वालों को करियर में लाभ होगा और व्यापार में आपकी योजनाएं सफल होंगी। समस्याएं सुलझती जाएंगी। कार्यक्षेत्र में अस्थिरता रहेगी। समय के साथ चलने पर ही तरक्की होगी, वरना समय आपको पीछे छोड़ देगा। लाभ और तरक्की के योग हैं। दिन खुशी में बीतेगा। आपका दिन खुशी में बीतेगा और आपको धन लाभ होगा और कार्यक्षेत्र का माहौल काफी अच्छा होगा।
वृश्चिक राशि (Scorpio) आज का दिन आपके लिए लंबे समय से चली आ रही समस्याओं से राहत दिलाएगा। आपकी सुख-सुविधा बढ़ेंगी। आप शौक और मौज की चीजों पर अच्छा धन खर्च करेंगे। आपको किसी बात को लेकर यदि संशय हो, तो आप उसमें बिल्कुल आगे ना बढ़ें। प्रेम जीवन जी रहे लोग लोगों में किसी बाहरी व्यक्ति के कारण कहासुनी हो सकती है। आप अपनी भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न ले, नहीं तो बाद में आपको उसके लिए पछतावा होगा। आपकी इनकम के सोर्स बढ़ेंगे, जो आपको खुशी देंगे।
धनु राशि (Sagittarius) धनु राशि वालों के लिए करियर के मामले में दिन परेशानियों भरा हो सकता है। आपके प्रभाव और उत्साह में वृद्धि होगी और तरक्की होगी। कोई शुभ समाचार मिलने से उत्साह बढ़ेगा और दोस्तों का सहयोग मिलेगा। रिश्तेदारों से मदद मिलेगी और तरक्की के योग बन रहे हैं। धन होने के बावजूद परिवार में कुछ अशांति रहेगी। कोई भी बड़ा फैसला सोच-समझकर लें। आपको आर्थिक लाभ होगा और धन के मामले में तरक्की होगी।
ये भी पढ़ेः Vastu Tips: घर के बाहर लगे हैं ये 2 पौधे तो तुरंत उखाड़ फेंके
मकर राशि (Capricorn) आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। प्रेम और सहयोग की भावना आपके मन में बनी रहेगी। संतान पक्ष की ओर से आपका कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। धार्मिक कार्यों के प्रति आपकी काफी रुचि रहेगी। नौकरी में कार्यरत लोगों को अच्छी सफलता मिलेगी। आपकी संतान किसी कोर्स की तैयारी में लग सकती है। आपको किसी से कोई बात सोच समझकर बोलनी होगी। प्रेम जीवन जी रहे लोगों की अपने साथी से खूब पटेगी।
कुंभ राशि (Aquarius) कुंभ राशि वालों के लिए करियर में सफलता मिलेगी और दिन परिवार के साथ खुशी में बीतेगा। दोस्तों का सहयोग मिलेगा और परिवार में खुशियां बढ़ेंगी। किसी संपत्ति का पारिवारिक विवाद सुलझाना पड़ सकता है। पारिवारिक कामों में व्यस्त रहेंगे। सोचे हुए काम पूरे होंगे और दोस्तों के विरोध में कमी आएगी। काम में तरक्की होगी और व्यापार में योजनाएं सफल होंगी। आपका दिन तरक्की और आनंद से भरा होगा। सफलता के योग बने हैं और आपके सम्मान में वृद्धि होगी।
मीन राशि (Pisces) आज का दिन आपके लिए सावधानी और सतर्कता बरतने के लिए रहेगा। नौकरी में कार्यरत लोगों को किसी काम को लेकर साथियों से मदद लेनी पड़ सकती है, लेकिन आपको थोड़ा सोच समझकर आगे बढ़ना होगा। आप किसी के प्रति मन में द्वेष की भावना न रखें। यदि कोई समस्या आपको लगी हुई थी, तो आप उसमें ढील ना दें। आपने यदि किसी को धन उधार दिया था, तो वह आपको वापस मिल सकता है। आपकी कोई गलती परिवार के सदस्यों के सामने आ सकती है। जीवन साथी से आपके कुछ मतभेद बढ़ सकते हैं।
Note: (कुंडली मिलान और ज्योतिष संबंधी जानकारी के लिए आप ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से 8878384807 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। संपर्क समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक)।

