Up Board Intermediate Result: उत्तर प्रदेश बोर्ड 12वीं के रिजल्ट (Result) जल्द ही घोषित होने वाले हैं। यूपीएमएसपी जल्द ही उत्तर प्रदेश बोर्ड (Uttar Pradesh Board) 12वीं रिजल्ट 2025 की डेट और टाइम की घोषणा करेगा। रिजल्ट की घोषणा यूपीएमएसपी की ऑफिशियल वेबसाइट पर की जाएगी। बता दें कि स्टूडेंट को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए अपने रोल नंबर (Roll Number) की आवश्यकता पड़ेगी। रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स (Students) आसानी से ऑनलाइन मोड के जरिए अपने बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट आसानी से चेक कर सकेंगे। स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे अपना रोल नंबर और अन्य आवश्यक जानकारी पहले से तैयार रखें, जिससे रिजल्ट चेक करते टाइम किसी भी प्रकार की समस्या न हो। पढ़िए पूरी खबर…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐसी अफवाह थी कि 15 अप्रैल को रिजल्ट जारी किया जाएगा, उत्तर प्रदेश बोर्ड (Uttar Pradesh Board) ने इस दावे को तुरंत खारिज कर दिया। बोर्ड ने कहा, ‘सभी लोगों को सूचित किया जाता है कि सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से यह जानकारी प्रसारित की जा रही है कि माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा साल 2025 की इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट 15 अप्रैल 2025 को 2.00 बजे जारी किया जाएगा। यह जानकारी पूरे तरीके से गलत है।’
जानिए पिछले साल की परीक्षा और रिजल्ट के बीच का अंतर
साल 2024 में उत्तर प्रदेश बोर्ड (Uttar Pradesh Board) की परीक्षाएं 22 फरवरी से 9 मार्च तक कराई गई थीं और रिजल्ट 20 अप्रैल में जारी हुआ था, यानी परीक्षा और रिजल्ट के बीच 42 दिन का अंतर रहा। वहीं, साल 2023 में परीक्षाएं 16 फरवरी से 4 मार्च तक हुई थीं और रिजल्ट अप्रैल 25 को जारी किया गया था, जिससे टोटल 52 दिन का अंतर देखने को मिला। इन आंकड़ों से अंदाजा लगा सकते है कि बोर्ड आमतौर पर परीक्षा के 41 से 56 दिनों के अंदर रिजल्ट जारी करता है।
स्टूडेंट्स का जल्द खत्म होगा इंतजार
उत्तर प्रदेश बोर्ड (Uttar Pradesh Board) रिजल्ट का इंतजार जल्द ही खत्म होने जा रहा है। यूपीएमएसपी की ओर से इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट 20 अप्रैल के बाद जारी किए जाने की उम्मीद है। लेकिन, बोर्ड ने अभी तक रिजल्ट की डेट को लेकर कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की है। बोर्ड जल्द ही रिजल्ट डेट जारी कर सकता है।
ये भी पढ़ेंः Vikash Divyakirti: दृष्टि IAS के मालिक डॉ. विकास दिव्यकीर्ति..संपत्ति सुनकर चौंक जाएंगे
यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट कैसे चेक करें?
यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट (कक्षा 12) का रिजल्ट रोल नंबर से चेक करने के लिए ये तरीका अपनाएं।
स्टेप 1- सबसे पहले upresults.nic.in या upmsp.edu.in वेबसाइट पर जाएं।
स्टेप 2- उसके बाद ‘UP Board Class 12th Result 2025’ लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- फिर अपना रोल नंबर, एप्लीकेशन नंबर और कैप्चा कोड को फिल करें।
स्टेप 4- ‘सबमिट’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 5- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा।
स्टेप 6- अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट या स्क्रीनशॉट लेकर रख लें।
SMS के जरिए भी जान सकते है रिजल्ट
जिन स्टूडेंट्स के पास तुरंत इंटरनेट (Internet) की सुविधा नहीं है उनके लिए उत्तर प्रदेश बोर्ड कक्षा 12वीं के लिए एसएमएस बॉक्स में UP12 टाइप करें और अपना रोल नंबर डालें। इसे 56263 पर भेजें। आपको कुछ ही टाइम में एसएमएस के जरिए से आपके मोबाइल फोन पर 12वीं का रिजल्ट मिल हो जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Khan Sir: खान सर..आज करोड़पति लेकिन एक समय पेंसिल खरीदने के लिए नहीं था पैसा!
12वीं के स्टूडेंट को पास होने के लिए चाहिए कितने नंबर?
उत्तर प्रदेश बोर्ड (Uttar Pradesh Board) कक्षा 12वीं परीक्षा का रिजल्ट अप्रैल महीने में जारी कर दिया जाएगा। बता दें कि इस परीक्षा में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को सभी सब्जेक्ट में कम से कम 33 प्रतिशत नंबर हासिल करना जरूरी है। लेकिन, इससे कम नंबर मिलने पर स्टूडेंट्स को कंपार्टमेंट एग्जाम देने का मौका मिलेगा। वहीं, यदि स्टूडेंट 2 से ज्यादा सब्जेक्ट्स में 33 नंबर से कम प्राप्त करते हैं, तो ऐसे में वे सभी स्टूडेंट्स फेल माने जायेंगे।

