वेस्टइंडीज के बारबाडोस में भारत का झंडा गाड़ वापस वापस देश लौटी टीम इंडिया (Team India) का स्वागत दिल्ली के एयरपोर्ट से लेकर मुंबई के मरीन ड्राइव (Marine Drive) तक बेजोड़ अंदाज में हो रहा था। मुंबई (Mumbai) में आज पूरी सड़के जाम है जिसको देखते हुए जोमाटो (Zomato) ने मुंबई वालों से पहले ही सॉरी बोल दिया है।
ये भी पढ़ेः PAK में झंडा गाड़ेंगे रोहित-विराट, जय शाह ने चैंपियन ट्रॉफी को लेकर किया बड़ा ऐलान
फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) ने मुंबई वासियों से लेट ऑर्डर के लिए माफी मांगी है। क्योंकि आज मुंबई (Mumbai) की सड़कों पर टीम इंडिया के फैंस का सैलाब उमड़ पड़ा है। जोश और जुनून अपने चरम पर है। मरीन ड्राइव पूरी तरह से खचाखच भरा हुआ है। भारतीय टीम के खिलाड़ी बस में सवार होकर विक्ट्री परेड निकाल रहे है। जिसकी वजह से सड़कें जाम हैं। इसलिए जोमैटो ने मजेदार अंदाज में कहा कि सॉरी मुंबई, आज थोड़ी देर होगी।
ये भी पढ़ेः कल होगी चैंपियंस की घर वापसी, PM मोदी करेंगे टीम इंडिया का ग्रैंड वेलकम
चैंपियंस के स्वागत के लिए वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) भी फैंस से खचाखच भरा हुआ है। जहां लाखों की भीड़ सड़कों पर खड़ी है तो वहीं स्टेडियम में भी हजारों फैंस जुटे है। तो वहीं इससे पहले जब सुबह टीम इंडिया दिल्ली पहुंची तो पहले एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया तो वहीं इसके बाद मौर्या होटल (Maurya Hotel) में केक काटने के बाद सभी खिलाड़ी होटल से सीधे पीएम आवास पहुंचे जहां नरेंद्र मोदी ने सभी खिलाड़ियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। पीएम से मिलने के टीम मुंबई पहुँची जहां मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम तक खुली बस में जुलूस निकाला गया।