Zee News: तेज-तर्रार एंकर राम मोहन शर्मा ने ज़ी न्यूज़ (Zee News) से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राम मोहन शर्मा जल्द ही अर्नब गोस्वामी के चैनल रिपब्लिक भारत(Republic Bharat) का हिस्सा होंगे। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। आपको बता दें राम मोहन शर्मा पिछले 12 साल तक जी मीडिया नेटवर्क के विभिन्न चैनलों से जुड़े रहे।
ये भी पढ़ें: Media: ABP-Zee News, एक एंकर की एंट्री, दूसरे ने गुडबाय किया

आपको बता दें राम मोहन शर्मा ने ज़ी न्यूज़ के मोस्ट पॉपुलर शो ‘राजनीति’, ‘देशहित’ और ‘बड़ी खबर’ जैसे शो को होस्ट करते थे। यही नहीं ज़ी न्यूज़ के अपने कार्यकाल में राम मोहन शर्मा जी मध्य प्रदेश/छत्तीसगढ़ और जी उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड में प्राइम टाइम डिबेट शो की एंकरिंग कर चुके हैं।
मूल रूप से झांसी (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले शर्मा को एंकरिंग और पत्रकारिता में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उन्होंने इंडिया न्यूज, ईटीवी, और न्यूज18 जैसे चैनलों में भी काम किया है। अपने करियर के दौरान उन्होंने कई मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों के साक्षात्कार किए और व्यापम घोटाला, मंदसौर किसान गोलीकांड, बिकरू कांड, सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड जैसे बड़े मामलों को कवर किया।
ख़बरी मीडिया की तरफ से राम मोहन शर्मा को नई पारी के लिए अग्रिम बधाई।

