ज़ी न्यूज़ के पत्रकार प्रमोद सिन्हा को पीएच. डी. की उपाधि

TV
Spread the love

खंडवा, मध्यप्रदेश। वरिष्ठ पत्रकार और ज़ी न्यूज़ के संवाददाता प्रमोद सिन्हा को पत्रकारिता और जनसंचार के क्षेत्र में पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। प्रमोद सिन्हा का शोध कार्य खालवा तहसील में रहने वाले कोरकू जनजातीय समाज के परिवारों में मोबाइल फोन के उपयोग से उनकी संस्कृति, जीवन शैली और व्यवहार परिवर्तन पर आधारित था। उन्होंने यह शोध कार्य माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल की प्रो. डॉ.मोनिका वर्मा के निर्देशन में पूरा किया। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अविनाश वाजपेयी ने प्रमोद सिन्हा को डॉक्टर का फिलासफी उपाधि के लिए नोटिफिकेशन जारी किया। प्रमोद सिन्हा की इस उपलब्धि के लिए खंडवा के सभी पत्रकार साथियों ने शुभकामना दी।

प्रमोद कुमार सिन्हा ने अपना पीएचडी शोध कार्य “जनजातियों के संप्रेषण विकास में मोबाइल संचार की उपयोगिता का अध्ययन (खंडवा जिले की खालवा तहसील में कोरकू जनजाति के संदर्भ में)” विषय पर पूरा किया है। इस शोध अध्ययन में बहुत ही रोचक तथ्य सामने आए हैं। अध्ययन से पता चला है कि खालवा तहसील में 91 प्रतिशत आदिवासी परिवार मोबाइल फोन का उपयोग करते हैं । इसमें से 88 प्रतिशत परिवारों में एंड्राइड फोन हैं। सिर्फ 12 प्रतिशत परिवारों के पास ही बटन वाले फोन है। 71 प्रतिशत परिवार ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं। 82 प्रतिशत आदिवासी परिवार में इंटरनेट का उपयोग होता एच है। 75 प्रतिशत आदिवासी परिवार अपने मोबाइल फोन के कैमरे से वीडियो, फोटो शेयरिंग करते हैं। 100 प्रतिशत आदिवासी परिवार मानते हैं कि मोबाइल के कारण उनके खर्चे बड़े हैं फिर भी मोबाइल का उपयोग को वह जरूरी समझते हैं। 28 प्रतिशत आदिवासी परिवारों में महिलाएं भी मोबाइल फोन का उपयोग करती हैं। खास बात यह है कि आदिवासी परिवारों में भी 80 प्रतिशत बच्चे मोबाइल फोन ऑपरेट करना जानते हैं। यही बच्चे बुजुर्गों को मोबाइल पर बात करवाने में मदद करते है।

प्रमोद सिन्हा ने 1995 में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मास कम्युनिकेशन (आईआई एम सी) से पत्रकारिता में डिप्लोमा और हरि सिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ जर्नलिज्म की डिग्री प्राप्त की है। पिछले 25 वर्षों में उन्होंने दिल्ली, मुंबई, भोपाल ,इंदौर और खंडवा में विभिन्न अखबारों और टीवी न्यूज चैनलों में काम किया है। वर्तमान में खंडवा में जी न्यूज चैनल के संवाददाता है और माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल के विस्तार परिसर कर्मवीर विद्यापीठ (खंडवा परिसर) में अतिथि प्राध्यापक के पद पर कार्य कर रहे हैं। उनकी इस उपलब्धि पर सभी पत्रकारों, गुरुजनों, रिश्तेदारों, दोस्तों और शुभचिंतको ने खुशी जताते हुए है उन्हें बधाई और उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी हैं।