ZEE News: खबरों की दुनिया और दर्शकों के बीच लोकप्रियता की नई सीढ़ियों पर जी न्यूज (Zee News) का प्रदर्शन पिछले कई महीनों से शानदार रहा है। राहुल सिन्हा के नेतृत्व में जिस तरह चैनल ने TRP की रेस में धमाकेदार वापसी की है, उससे पूरी टीम उत्साहित है। इसका होसले रंग होली पर न्यूज रूम (Newsroom) में क्या खूब दिखा, होली (Holi) की परंपरा के मुताबिक न्यूज रूम में हर साल लोक कलाकारों की एक टीम ढोल मजीरे के साथ आती है। यहां जो साथी घर पर होली का उत्सव छोड़ खबरों के लिए काम करते हैं, उनके साथ गुजिया मिठाई और अबीर के साथ होली मनाई जाती है। इस बार लोक कलाकारों की टीम के डोलकी पर थाप लगाते ही जैसे पूरे न्यूज रूम में नया जोश भर गया। पूरे न्यूज रूम में उत्सव का नया रंग बिखर गया। तमाम लोग होली की धुनों पर डांस करने लगे, तालियों के साथ एक दूसरे को नई कामयाबी की बधाइयां देने लगे।
ये भी पढे़ंः TRP News: आ गई TRP..कौन सा न्यूज़ चैनल किस नंबर पर?

होली के इस रंग में मैनेजिंग एडिटर (Managing Editor), राहुल सिन्हा और इनपुट आउटपुट, एडिटिंग और ग्राफिक्स डिपार्टमेट के इंचार्ज और तमाम सीनियर्स और जूनियर्स एक साथ थिरके और सफलता के नए पायदानों पर आगे बढ़ते रहने के लिए एक दूसरे का हौसला बढ़ाया।
दरअसल 2025 के 9वें हफ्ते की टीआरपी में चौथा नंबर हासिल किया है। जी न्यूज ने पिछले हफ्ते तक आगे चल रहे टीबी-9 और रिपल्विक भारत जैसे चैनल्स, जो काफी हफ्ते तक नंबर-1 वन रह चुके हैं, इन दोनों को पछाड़ दिया है। जी न्यूज पिछले साल जून जुलाई से ही लगातार ग्रोथ दर्ज कर रहा है। कुछ हफ्ते पहले ही चैनल ने पांचवे नंबर की पोजिशन हासिल की थी। इस पर लंबे समय तक बने रहने के बाद अब 9वे हफ्ते की टीआरपी में नंबर चार पर काबिज हो चुका है। इस सफलता के लिए राहुल सिन्हा ने पूरी टीम को बधाई दी और कहा, कि जी न्यूज की नई पोजिशन ने हमारे खबरों और कंटेट को लेकर एक नई जिम्मेदारी का एहसास कराया है। ये सफलता हम सबको और बेहतर करने की प्रेरणा देने वाली है।
ये भी पढ़ेंः Zee Media में Content Writers के लिए नौकरी का मौका
दरअसल, जी न्यूज की लगातार सफलता के पीछे है प्रतिद्वंद्वी चैनलों के मुकाबले बेहतर कंटेट। इसी कंटेट की बदौलत जी न्यूज प्राइम टाइम के 7 से 9 बजे के बैंड में कई हफ्तों से नंबर वन बना हुआ है। इसी तरह सुबह, दोपहर और शाम के बैंड में भी चैनल ने अच्छी खासी ग्रोथ हासिल की है। सुबह दोपहर और शाम के कई बुलेटिन अपने बैंड में नंबर वन की रेटिंग हासिल कर रहे हैं।

