Zee Media: राजस्थान टीवी मीडिया के प्रतिष्ठित नाम मनीष शर्मा (Manish Sharma) ने अब ज़ी मीडिया समूह का दामन थाम लिया है। वे जी मीडिया (Zee Media) के राजस्थान चैनल जी राजस्थान में चैनल हेड (Channel Head) की जिम्मेदारी संभालेंगे। इस बड़ी नियुक्ति के बाद राज्य के मीडिया जगत में हलचल मच गई है।

मनीष शर्मा (Manish Sharma) टीवी मीडिया इंडस्ट्री में पिछले करीब 25 वर्षों से सक्रिय हैं और देश के कई बड़े मीडिया संस्थानों का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर का सबसे लंबा और महत्वपूर्ण कार्यकाल स्टार न्यूज़/एबीपी न्यूज़ के साथ बिताया, जहां वे लगभग 24 वर्षों तक राजस्थान प्रभारी के तौर पर कार्यरत रहे।
स्टार न्यूज़/एबीपी न्यूज़ के बाद मनीष शर्मा ने समाचार प्लस राजस्थान में एडिटर न्यूज़ के पद पर भी कार्य किया, जहां उन्होंने संपादकीय दिशा को मजबूती प्रदान की। अब उनके जी मीडिया जॉइन करने की खबर के बाद उन्हें शुभकामनाएं देने वालों की कतार लग गई है।
आपको बता दें कि डॉ. मनीष शर्मा ने पत्रकारिता में पीएचडी की है और वे गोल्ड मेडलिस्ट भी हैं। उनके नाम के साथ उनकी विद्वता और व्यवहार कुशलता दोनों ही जुड़ी हैं। मनीष शर्मा राजस्थान में टीवी मीडिया के सबसे होनहार और सुलझे हुए पत्रकारों में गिने जाते हैं।
ये भी पढ़ेंः NDTV India: करोड़ों खर्च करने के बाद भी अडाणी का NDTV रेस में क्यों पिछड़ा है?
सरकार से लेकर ब्यूरोक्रेसी तक, हर स्तर पर डॉ. मनीष शर्मा को एक भरोसेमंद और गंभीर पत्रकार की छवि के रूप में देखा जाता है। अब जी राजस्थान की कमान उनके हाथों में आने से यह देखना दिलचस्प होगा कि चैनल किस दिशा में आगे बढ़ता है।
ख़बरी मीडिया की तरफ से मनीष शर्मा को नई पारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।

