Jyoti Shinde,Editor
बड़ी ख़बर टीवी मीडिया से आ रही है। ख़बर ज़ी न्यूज़ के फ्लैगशिप शो DNA और उसके स्टार एंकर रोहित रंजन को लेकर है। सूत्रों के मुताबिक ख़बर है कि रोहित रंजन(Rohit Ranjan) Zee News छोड़कर एनडीटीवी इंडिया (NDTV) का दामन साथ सकते हैं। इस ख़बर को इसलिए भी हवा मिल रही है कि कुछ दिनों पहले ही ये ऐलान किया गया था कि रोहित रंजन DNA एंकर नहीं करेंगे। उनकी जगह अभिनेता सौरभ राज जैन(Sourabh Raj Jain) जल्द रात 9 बजे के शो DNA में दिखाई देंगे।
ख़बर ये भी है कि फिलहाल रोहित रंजन को रात 10 बजे का प्राइम टाइम शो ऑफर किया जा रहा है। हालांकि रोहित के ज़ी न्यूज़ छोड़ने की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है। लेकिन सवाल यही है कि क्या न्यूज़ एंकर को छोड़कर एक एक्टर से DNA जैसा संवेदनशील प्रोग्राम करवाना कितना सही रहेगा। क्योंकि ये एक तरह से Experiment कहा जा सकता है। और एक्सपेरीमेंट कई बार सफल होता होता है और कई बार नहीं भी।
आपको बता दें सुधीर चौधरी के ज़ी न्यूज़ और DNA छोड़ने के बाद रोहित रंजन पिछले 1 साल से DNA शो कर रहे हैं। रोहित ने कहीं भी दर्शकों को सुधीर चौधरी की कमी महसूस नहीं होने दी और दर्शकों को शो से बांधें रखा। हालांकि ज़ी न्यूज़ फिलहाल टीआरपी की रेस से बाहर है।
रोहित की जगह ये करेंगे DNA
कौन हैं सौरभ राज जैन ?
अभिनेता सौरभ राज जैन(Sourabh Raj Jain) ने साल 2013 में स्टार प्लस के ‘महाभारत’ सीरियल भगवान श्री कृष्ण का किरदार निभाया था. सौरभ को इस सीरियल से काफ़ी शोहरत हासिल हुई. इस सीरियल के 267 एपिसोड प्रसारित हुए थे, जिन्हें लोगों ने ख़ूब पसंद भी किया. वो पिछले 10 सालों में कई हिट टीवी सीरियलों में नज़र आ चुके हैं. सौरभ राज जैन साल 2021 में रियलिटी शो ‘Fear Factor: Khatron Ke Khiladi’ सीज़न 11 में नज़र आये थे.
READ: : Zee Media-Rohit Ranjan-khabrimedia-Media Jobs, Digital Media, Khabri media, Breaking News, Tv Media, Latest hindi News, News Update, Journalist, Journalism,